पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Friday, October 7, 2011
Saturday, October 1, 2011
UP Police: Police Appointment: यूपी डीजीपी रेस में थे 11 दावेदार, आखिरकार जीते बृजलाल...
लखनऊ।। यूपी में डीजीपी की कुर्सी के लिए एक बार फिर रेस शुरू हो गई है। इनमें मुख्य रूप से स्पेशल डीजीपी ए. के. गुप्ता, बृजलाल एवं वी. के. सिंह शामिल हैं। हालांकि इस पद के दावेदार 8 अन्य सीनियर अफसर भी हैं, लेकिन बृजलाल को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। शुक्रवार को यूपी के डीजीपी आर. के. तिवारी रिटायर हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मायावती सरकार चाहती है कि बृजलाल ही डीजीपी की कुर्सी पर बैठें और यूपी असेंबली इलेक्शन की कमान संभाले। लेकिन संभावना यह भी है कि ए. के. गुप्ता को यह कार्यभार दिया जा सकता है। हालांकि इस समय डीजीपी पद के लिए सीनियर लिस्ट में बाबूलाल यादव, बीएम सारस्वत, अतुल, वीसी गोयल, डीआर नागर, एसी शर्मा, ओपी दीक्षित आदि कई अफसर हैं लेकिन इनके सुपरसीड होने की आशंका अधिक है। गौरतलब है कि यूपी में डीजीपी पद के 5 कैडर एवं नॉन कैडर पद हैं। इनमें से दो डीजीपी रैंक के अफसर करमवीर सिंह और आरएस ढिल्लन रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में इन्हीं तीनों अफसरों को प्रमोट किया जाएगा।
UP Police: GRP: विक्रमशीला एक्सप्रेस में लूटपाट के मामले मे जीआरपी के तीन जवान निलंबित...
इलाहाबाद।। बिहार जा रही एक ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट और महिलाओं के साथ अभद्रता करने की शिकायत के बाद सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के तीन जवानों को निलंबित कर दिया गया है।
जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि जीआरपी पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार दायर शिकायत में दिल्ली से विक्रमशीला एक्सप्रेस से आ रहे यात्रियों ने कहा है कि जीआरपी के तीन कॉन्स्टेबल्स कानपुर में ट्रेन में सवार हो गए और फतेहपुर से ट्रेन के गुजरते समय लोगों से लूटपाट और महिलाओं के साथ अभदता की।
UP Police: Allahabad: इलाहाबाद रेंज के आईजी(पुलिस) जावेद अख्तर को फर्जी कॉल करने वाला शख्स को हिरासत में ...
इलाहाबाद।। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी को फर्जी कॉल करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। इस शख्स ने चंडीगढ़ से आ रही ऊंचाहार एक्सपेस में बम रखे होने की अफवाह फैलाई थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाहाबाद रेंज के आईजी(पुलिस) जावेद अख्तर के मोबाइल पर शुक्रवार को एक फोन आया और एक व्यक्ति ने सूचना दी कि ऊंचाहार एक्सपेस में बम रखा है, जो रायबरेली-इलाहाबाद के बीच फट सकता है।
आईजी अख्तर ने ट्रेन के रूट पर सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा और जीआरपी ने रेलगाड़ी की छानबीन की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि इस खोज अभियान में पुलिस को गाड़ी को बोगियों में कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने इसके बाद आईजी को कॉल करने वाले कानपुर के सलीम को शनिवार तड़के ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
Rajasthan Police: Bribe Case: बीकानेर के हनुमानगढ़ जेल उपाधीक्षक को पांच सौ रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार...
जयपुर।। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीकानेर के हनुमानगढ़ जेल उपाधीक्षक को पांच सौ रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि जेल उप अधीक्षक महेश चन्द्र बैरवा ने बलराम जाट से जेल में बंद उसके रिश्तेदार से मिलाई के लिए पांच सौ रुपये मांगे थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर अभियुक्त जेल उपाधीक्षक ने घूस में लिया पांच सौ रुपए का नोट छिपा दिया, जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
HR Police: Chandigarh: पुलिस-पब्लिक में बढ़ेगी दोस्ती!.. पानीपत में पब्लिक पुलिस कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन ....
चंडीगढ़ ।। हरियाणा पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए पानीपत में पब्लिक पुलिस कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया है। यह कमिटी पुलिस और पब्लिक का सहयोग बढ़ाने के मकसद से बनाई गई है। प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत पानीपत के थाना मॉडल टाउन से की गई है। कमिटी का उद्देश्य पुलिस और पब्लिक में महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान - प्रदान को प्रोत्साहित करना है।
पानीपत पुलिस के अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और पब्लिक में आपसी सहयोग और समन्वय बढ़ाने के लिए कमिटी गठित की गई। उन्होंने कहा कि समाज में पब्लिक के सहयोग से अपराध में कमी आ सकती है। महीने मंे 2 बार कमिटी की बैठक होगी। इन बैठकों में क्षेत्र से संबंधित समस्याओं और पुलिस की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। घरेलू नौकरों की जांच - पड़ताल में भी यह कमिटी पु्लिस का सहयोग करेगी। कमिटी के सभी सदस्यों को एक फॉर्म मुहैया कराया जाएगा , जिसमें घरेलू नौकरों से संबंधित सारी जानकारी दर्ज हो जाएगी। फिलहाल इस कमिटी में 25 सदस्य हैं।
MP Police: Indore: इंदौर में हुक्का पार्लरों पर पुलिस का डंडा, रोक की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ी...
इंदौर।। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुक्का पार्लरों पर रोक की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने यह प्रतिबंध धारा 144 के तहत जारी रखा है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तय प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अफसरों और पुलिस कर्मचारियों से कहा गया है कि वे इस प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित कराएं।
अधिकारियों के मुताबिक शहर में हुक्का पार्लरों के संचालन पर पहली बार मई में रोक लगाई गई थी। यह कदम स्वास्थ्य विभाग की उस जांच रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया, जिसमें हुक्का पार्लरों से 'युवाओं की सेहत' और 'शहर के माहौल' पर बुरे असर की पुष्टि हुई थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)