Thursday, October 20, 2011

Delhi Police: सिपाही के हत्यारोपियों के करीब पहुंची पुलिस!

बाहरी दिल्ली, जासं : आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के निकट शनिवार रात चाकू घोंप कर नरेला थाने में तैनात सिपाही हरकेश मीणा की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस हत्यारोपियों के करीब पहुंच गई है। पुलिस जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा लेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में इलाके के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस शुरू से ही इस मामले को लूटपाट के इरादे से अंजाम देने की बात मानकर जांच में जुटी थी। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त मीनू चौधरी का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।

HR Police: Faridaba: हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने भरा जुर्माना

बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान किया और जुर्माना वसूला। ट्रैफिक पुलिस ने अपने इस अभियान में पुलिस को भी नहीं बख्शा और चार पुलिस वालों के चालान काट दिए। ये सभी बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे थे।
एक अनुमान के मुताबिक पुलिस शहर में रोजाना करीब आठ सौ लोगों का चालान करती है। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं। बुधवार को अजरौंदा चौक पर एसएचओ ट्रैफिक आत्मा राम ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को रोका और उनका चालान किया। उन्होंने बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे चार पुलिसकर्मियों को भी रोका और जुर्माना वसूला। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्टाफ होने के नाते नरमी बरतने को भी कहा , लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। ट्रैफिक एसएचओ आत्माराम ने बताया कि सभी थानों में बताया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों को न तोड़े। पूर्व में फेस बुक पर कुछ पुलिसकर्मियों के नियम फॉलो न करने के फोटो मिले थे और उनके भी वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि आगे भी अगर पुलिसकर्मी नियम तोड़ते पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Wednesday, October 19, 2011

BREAKING NEWS: एक बार फिर सफलता के शिखर पर आपका POLICE NEWS..13K का आंकड़ा किया पार..

दोस्तों, दीवाली के पहले आप सबने दी है हमकों ये सौगात, आपका POLICE NEWS हो गया है अब 13 हजार हिट्स क्लब का सदस्य..

Friday, October 14, 2011

Rajasthan Police: अब बिल्ला के आपराधिक रिकार्डों की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस, बिल्ला की बाइक पर धूमें थे राहुल गांधी..

भरतपुर/नगर/पहाड़ी। गोपालगढ़ हिंसा का जायजा लेने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को बाइक पर बिठाकर घुमाने वालों के आपराधिक रिकॉर्ड के भाजपा के आरोपों के बाद जिला पुलिस बिल्ला एवं शरफू (पुलिस रिकॉर्ड में नाम "सरपू" दर्ज है) के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बिल्ला एवं शरफू के खिलाफ पहाड़ी व नगर थानों में दर्ज प्रकरणों की जांच कराई जा रही है। इनके खिलाफ मामले दर्ज पाए गए तो नियमानुसार गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को जयपुर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी की मौजूदगी में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने राहुल गांधी व उनके निजी सचिव को बाइक पर बिठाकर घुमाने वालों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी थी। राहुल गांधी पथराली निवासी बिल्ला उर्फ आसू की बाइक पर बैठकर पीडितों के घर पहुंचे थे, जबकि राहुल गांधी के निजी सचिव शरफू की बाइक पर सवार हुए थे। स्थाई वारंटी है शरफू पथराली निवासी शरफू पुत्र हिम्मत मेव नगर थाने का स्थाई वारंटी है। शरफू के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा नम्बर 245 / 2006 धारा 420 व 365 में दर्ज है। पुलिस उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर चुकी है और वह तभी से फरार है। अदालत ने उसे फरार घोषित कर उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर रखे हैं। नगर थाने में यह मामला नागौर जिले के सरदारपुरा निवासी दीनदयाल सोनी ने दर्ज कराया था। इसमें शरफू सहित दो जने आरोपी है। शरफू के ही खिलाफ पहाड़ी थाने में मुकदमा नम्बर 233/05 धारा 420, 382 व 120 बी में दर्ज है। इसमें पुलिस चार्जशीट पेश कर चुकी है। यह मामला नागौर जिले के बडलावास निवासी सीताराम दगड़ा ने शरफू सहित चार जनों के खिलाफ दर्ज कराया था। शरफू के खिलाफ दोनों थानों में सोने की नकली ईट बेचकर टटलू काटने के मामले हैं।

Kolkata Police: पश्चिम बंगाल के खेलमंत्री पहुंचे पुलिस के पास, फोन पर गालियां दे रहा है कोई उन्हें...

कोलकाता।। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मदन मित्रा ने अलग-अलग नम्बरों से मोबाइल पर कई बार धमकियां मिलने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी। कोलकाता पुलिस की संयुक्त आयुक्त (अपराध) दमयंति सेन ने बताया, 'मंत्री ने पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। जिन नम्बरों से उन्हें कॉल किए गए हैं वे सार्वजनिक बूथों के हैं।' मित्रा ने कहा, 'मैं जब फोन रिसीव करता हूं, दूसरी तरफ से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। मुझे गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। वह बार-बार कॉल करता था और मुझे उसी नम्बर पर वापस फोन करने के लिए कहता था। जब मेरे लोगों ने उसी नम्बर पर फोन किया तो उनको भी वह गाली और धमकी देने लगा। उस समय मेरे साथ कुछ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे, उनको भी उसने नहीं छोड़ा जबकि यह बताया गया कि वे लोग पुलिस वाले हैं।' मित्रा ने कहा कि वह कॉल से परेशान नहीं हुए लेकिन अगर यह समस्या बनी रही तो वह अज्ञात नम्बर से आने वाले कॉल को नहीं रिसीव करेंगे, जिससे आम लोगों को असुविधा हो सकती है। मंत्री ने कहा, 'मैं यहां लोगों की सेवा करने के लिए हूं इसलिए मैंने अपना नम्बर सभी को दिया है ताकि मदद के लिए कोई भी मेरे पास आ सके लेकिन अगर ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो मैं अज्ञात नम्बर से आने वाले कॉल को रिसीव नहीं करुंगा। इससे लोगों को असुविधा हो सकती है।'

Mumbai Police: बीते जमाने की हीरोइन साधना हुई गिरफ्तार, मकान को लेकर चल रहा है झगड़ा..

जुबली क्वीन के नाम से मशहूर गुजरे जमाने की पूर्व अभिनेत्री साधना अपने मकान के चलते पुलिस की गिरफ्त में आ गयी हैं। हालांकि थोड़ी देर की माथपच्ची के बाद ही साधना को छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि पिछले साल साधना ने अगस्त 2010 में शिकायत दर्ज कराई थी कि लोखंडवाला ने उन्हें घर खाली करने के लिए जान से मारने की धमकी दी थी। साधना इस घर में पिछले 50 साल से बतौर किराएदार रह रही हैं। इस घर की मालकिन गायिका आशा भोंसले हैं। साधना एकाकी जीवन बिता रही हैं। लेकिन पुलिस लोखंडवाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे बल्कि अभिनेत्री साधना को ही गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि साधना के खिलाफ चल रहे इस बवाल में कोई भी बॉलीवुड का व्यक्ति साधना के साथ खड़ा नहीं था सिवाय सलमान खान ने । सलमान खान ने कहा था कि साधना आंटी को तंग करने वालों को छोड़ेगे नहीं। लेकिन आज जब साधना जी को पकड़ा गया तो सलमान भारत में नहीं है। वो अपनी फिल्म एक था टाईगर की शूटिंग के लिए देश से बाहर है।

MP Police: भोपाल में पिटे शाहरुख़ के फैन्स, एसडीएस भी घायल...

भोपाल। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म रॉ-वन के प्रमोशन के लिए गुरुवार को राजधानी आए। उनके देरी से आने के कारण प्रशंसक उखड़ गए और उन्होंने पत्थरबाजी की। पुलिस ने भी जमकर लाठियां बरसाई। इस भगदड़ में एक एसडीएम का सिर फूट गया। शाहरुख को सुबह 11 बजे एमपी नगर स्थित एक शापिंग मॉल में आना था, लेकिन वे दोपहर ढलने के बाद साढ़े तीन बजे मॉल पहुंचे। मॉल के बाहर सुबह से ही भीड़ जमा हो गई थी। एमपी नगर में लगने वाली कोचिंग क्लासेज, कॉलेज और छात्रावास के युवा वहां जमे थे। शहर भर के शाहरुख खान के प्रशंसकों ने रोड दोनों तरफ से बंद कर दिया था। शाहरुख की देरी के कारण प्रशंसकों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने पत्थर चलाने शुरू कर दिए। पत्थरबाजी से भगदड़ मच गई और पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए लाठियां चलना पड़ीं। इसमें कई युवा घायल हो गए। लड़कियों को भी धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा। इस पत्थरबाजी में एसडीएम उमाशंकर भार्गव घायल हो गए। बाद में जब शाहरुख आए तो उन्होंने मॉल की छत पर जाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और कुछ ठुमके भी दिखाए।