Thursday, October 27, 2011

UP Police: CRPF constable commits suicide...

Muzaffarnagar, Oct 27 (PTI) Depressed over not getting leave on Diwali, a CRPF constable allegedly shot himself dead in Uttar Pradesh's Moradabad town, police said here today. Sohanvir Singh (35), a native of Basayach village, yesterday shot himself dead in Moradabad, where he is posted, they said, adding that he was depressed over not getting leave on Diwali.
In another incident at Greater Noida, a 30-year-old engineer of a private company allegedly committed suicide at his residence by hanging himself from a ceiling fan after his wife refused to accompany him to his native town Muzaffarnagar for Diwali celebrations, police said.

Police Recruitment: Delhi Police: दिल्ली पुलिस में होगी ढाई हजार से ज्यादा आरक्षकों की नियुक्ति..देखें विज्ञापन..

Police Recruitment: Delhi Police: Recruitment in Delhi Police 2011..

Vast career opportunities are available in Delhi Police at various levels. Some of the important recruitments are the following: i) Constable ii) Ministerial Cadre iii) Sub-Inspector iv) Assistant Commissioner of Police
Recruitment of Constables (Male & Female) in Delhi Police is done by a Recruitment Board appointed by Commissioner of Police. Candidates from all parts of country are eligible for recruitment. The vacancies are notified in the concerned Employment Exchange of Delhi and Central Employment Exchange on all India Basis. Besides, vacancies are also advertised in News Papers/Rozgar Samachar inviting application for open competition. The applicants are required to appear for Physical Examination, Written Test. Direct Recruitment to the Ministerial Cadre is made only in the rank of Head Constable (Ministerial) and of Stenographers in the rank of Assistant Sub-Inspector. Competitive examination for this purpose is held for which candidates from open competition as well as from the department are eligible. Vacancies are also advertised in News Papers/Rozgar Samachars. For Sub-Inspectors Delhi Police places advertisements from time to time. For Assistant Commissioner of Police the entire process is conducted and carried out by the Union Public Service Commission and candidates are selected through Civil Services Examination.

Wednesday, October 26, 2011

दीवाली पर चार महायोग एक साथ : हर तरफ बरसेगी सुख-समृद्धि..

सात साल बाद बुधवार को दीपावली के आने का संयोग भी बन रहा है। दिवाली पर एक साथ कई संयोग बनेंगे। ग्रह नक्षत्रों की चाल इस प्रकार बनी है कि दस साल बाद तुला राशि में चार ग्रहों का मिलन, चित्रा नक्षत्र और सात साल बाद बुधवार का विशेष संयोग रहेगा। चंद्रशेखर इंदोरिया ने बताया कि दिवाली पर सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेगा। इस तरह तुला राशि में दीपावली पर सूर्य, बुध, शुक्र और चंद्रमा विचरण करेंगे। तुला में चतुग्र्रही योग के साथ जहां सूर्य का नीच भंग राजयोग बनेगा। वहीं तुला राशि का वृष राशि में चल रहे केतु से षड़ाष्टक योग भी बनेगा। तुला राशि में चार ग्रहों का योग 2004 को बना था। अब यह संयोग वर्ष 2014 में बनेगा।
हे! मां लक्ष्मी जन करे जयकार दीपकों से सजी पूजा की थाली इस बार भी सुख व समृद्धि लाएगी। यही है दीप पर्व की असली खुशी का अहसास जिसे बुधवार को महसूस करेंगे। ज्योतिषियों का मानना है कि इससे बरसात, फसल, व्यापार में सुख-समृद्धि होगी। मंगलवार को छोटी दीपावली मनाई गई। वेदाचार्य पं. वासुदेव शर्मा के अनुसार पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 7.01 बजे से 7.22 तक रहेगा। इस दौरान प्रदोष काल, स्थिर लग्न व कुंभ का नवमांश है। ये हैं पूजन के मुहूर्त गोधुली मुहूर्त : शाम 5.47 से 6.35 बजे तक वृष लग्न : 6.59 से 8.55 तक सिंह लग्न : रात्रि 1.25 बजे से 3.42 बजे तक शुभ का चौघड़िया : 7.29 से 9.01 बजे तक अमृत का चौघड़िया : 9.01 से 10.38 बजे तक चर का चौघड़िया : 10.38 से 12.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया : रात्रि 3.23 से 5.00 बजे तक
खुशियों के लिए इनका रखें ध्यान दिवाली की खुशियों में अपने आस पड़ोस के माहौल और गतिविधियों पर भी नजर रखें। आतिशबाजी से कहीं आगजनी या किसी अन्य दुर्घटना में मदद का हाथ बढ़ाएं, ताकि किसी परिवार की खुशियों को बनाए रखने में अपना साथ दे सकें। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास कंट्रोल रूम, अग्निशमन, अस्पताल, एम्बुलेंस जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के फोन नंबर हों।

दीवाली पूजन के लिए शुभ मुहूर्त...

दीवाली के शुभ अवसर पर आप सभी को पुलिस न्यूज परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। इन्‍हीं शुभकामनाओं के साथ हम आपके लिये लाये हैं दीपावली पर लक्ष्‍मी पूजन के शुभ मुहूर्त। हर साल की तरह इस बार भी देश भर में दीपावली की धूम मची हुई है। सभी जगह तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में खरीददारी चरम पर है और घरों में पूजा अर्चना धनतेरस के दिन से ही शुरू हो चुकी है। लखनऊ के पंडित आचार्य रामजी मिश्र के मुताबिक दीपावली के दिन लक्ष्‍मी माता घरों में विरण करती हैं। यदि आपका घर स्‍वच्‍छ और साफ रहता है तो लक्ष्‍मी आती हैं और साल भर तक धन की कमी नहीं होती। लक्ष्‍मी पूजन के दो समय होते हैं। पहला दोपहर में दूसरा शाम को। दोपहर में अधिकांश रूप से व्‍यापारी वर्ग ही पूजन करते हैं। वहीं घर पर शाम को पूजन होता है।
लक्ष्मी पूजन के समय दोपहर में: धनु लग्न मे सुबह 10:28 से 12:31 शुभ चौघडिया मे 10:42 से शुभ रहेगा। उसके बाद मीन लग्न दोपहर 3:42 से तथा मेष लग्न मे सायं 5:07 बजे से सुर्यास्त तक। रात्रि में: सायं 6:43 बजे से 8:39 बजे तक का मुहूर्त पूजन के लिए अच्‍छा है। इसमे लग्नेश का छठे भाव मे स्थिति तथा केतु की स्थिति नेष्ट है। अत: विद्वान जनो को इस वर्ष मिथुन लग्न 8:39 बजे से 22:52 बजे तक शुभ है। इसमे भी अमृत का चौघडिया 8:52 से 10:58 तक शुभ होगा। मध्‍य रात्रि में: यह समय विशेष पूजन के लिए महानिशीथ काल रात्रि 11:39 बजे से 2:31 बजे तक रहेगा।

Police News: HAPPY DIWALI..

सभी पुलिस मित्रों और उनके पूरे परिवार को...
............................शुभ दीवाली................

Friday, October 21, 2011

Mumbai Police: पुलिस वाले 'बिल्लियों' के पुराने आशिक हैं

सुनील मेहरोत्रा।। मुंबई नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले ने सीनियर इंस्पेक्टर अरुण बोरूडे को भले ही कुख्यात कर दिया हो, पर सच यह है कि पुलिस महकमे में कई ऐसे पुलिस अधिकारी अभी भी हैं, जो मुंबई के अलग-अलग कोठों में जाते हैं या अपरोक्ष रूप से देह व्यापार के रैकिट से जुडे़ हुए हैं।
करीब एक दशक पहले की बात है। एक दोपहर मुंबई पुलिस के आईजी रैंक के एक अधिकारी का एक सहायक इंस्पेक्टर के पास फोन आता है। यह आईजी इस सहायक इंस्पेक्टर से कहता है कि मेरे चेन्नै के एक दोस्त कल की फ्लाइट से मुंबई आ रहे हैं। उनके साथ दो खूबसूरत बिल्लियां (लड़कियां) भी आ रही हैं। तुम जरा उनके मुंबई के किसी होटेल में रुकने की व्यवस्था करवा दो। यह सहायक इंस्पेक्टर फौरन मुंबई के एक बड़े होटेल मालिक को फोन करता है और कहता है कि मेरे साहब के दोस्त और उनकी दो बिल्लियों के लिए जरा कमरा अच्छे से सजा कर रखना। यह जिस दौर की बात है, उस दौर में मुंबई में बाहर से जबरन लाए गए तीन डीसीपी की नियुक्तियां की गई थीं। सरकार ने यह नियुक्तियां तब के मुंबई के पुलिस कमिश्नर से सलाह लिए बिना कर दी थीं। इसलिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर सरकार के इस फैसले से बेहद नाराज उठे। उनकी नाराजगी की मूल वजह यह भी थी कि उन तीन डीसीपी में से एक की एक बार बाला के साथ न्यूड फोटो उनके पास पहले से मौजूद थी। वह किसी भी हालत में इस चरित्रहीन डीसीपी को मुंबई में रखने के मूड में नहीं थे। कुछ साल पहले जोन-दो के एक डीसीपी की एक महिला के साथ की लव स्टोरी पुलिस सर्कल में काफी चर्चित रही थी। यह लव स्टोरी सुर्खियों में तब आई थी, जब इस डीसीपी ने अपनी इस प्रेमिका के कहने पर अपने केबिन में एक आदमी की जमकर पिटाई कर दी थी। मुंबई पुलिस में अभी भी एक ऐसा एसीपी है, जिसके बारे में एक महिला ने कुछ महीने पहले कहा था कि मैं इसके बच्चे की मां बननेवाली हूं। यह एसीपी दो-तीन सालों में रिटायर होने के करीब है। मुंबई में एक ऐसी महिला की भी काफी चर्चा रही, जो एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंसपेक्टर की भी गर्लफ्रेंड रही और एक स्पेशल आईजी की भी। कुछ महीने पहले जे. रिबेरो ने जिन चार पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उनमें से डीसीपी रैंक का एक अधिकारी इस बात के लिए काफी बदनाम था कि वह किसी मोर्चे में आई महिलाओं को भी हमेशा अश्लील नजरों से देखता था। इस डीसीपी ने एक बार अपने एक कॉन्स्टेबल को एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि तुम इस नंबर पर मिस कॉल मारो। बाद में उसने कॉन्स्टेबल से यह कहा कि जब मिस कॉल वाला तुम्हें कॉल करे, तो तुम उसके खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज कर देना। लेकिन कॉन्स्टेबल ने उसका आदेश मानने से इनकार कर दिया था।