Wednesday, November 16, 2011

Police Recruitment: MP Police: Indore: सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडरों के विभिन्न पदों के परिक्षा परिणाम कानूनी दांवपेंच में उलझे..

इंदौर. सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडरों के विभिन्न पदों के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पीआरटी-2011 परीक्षा कानूनी प्रक्रिया में उलझ गई है। संशोधित परिणाम में फेल हुए आवेदक की याचिका पर हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने आदेश दिया है कि याचिका का अंतिम फैसला आने तक यह भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। व्यापमं की लापरवाही के कारण पहले चयनित और अब फेल की सूची में आए आवेदक आशुतोष ओझा ने हाई कोर्ट की शरण लेते हुए परीक्षा पर रोक लगाने की गुहार लगाई। याचिकाकर्ता ने वकील अनुराग बैजल के मार्फत न्यायमूर्ति एस.सी. शर्मा की कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें तर्क दिया है कि व्यापमं ने संशोधित परिणाम में नियमों का उल्लंघन किया है। श्री बैजल ने बताया कि व्यापमं ने पीआरटी-2011 के नियम 2.14 का हवाला देते हुए दो प्रश्नों में से एक को निरस्त और एक संशोधित किया है। जबकि इस नियम में प्रश्न को निरस्त करने का अधिकार तो व्यापमं को है लेकिन संशोधित करने का नहीं है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील मानते हुए प्रमुख सचिव (गृह) और व्यापमं के कंट्रोलर को नोटिस जारी करने का कहा है। कोर्ट ने आदेश दिया कि याचिका पर अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण नहीं माना जा सकता।

Sunday, November 13, 2011

Punjab Police: Ambala: छा गए डीसीपी अंबाला शशांक आनंद, अब SMS से होगी दर्ज़ FIR..

अंबाला। पुलिस ने अंबाला में एसएमएस के जरिए भी शिकायत दर्ज करने की सुविधा शुरू की है। डीसीपी अंबाला शशांक आनंद ने मंगलवार को इस नई सेवा का शुभांरभ किया । इस मामले में खासकर सीनियर सिटीजन्स को विशेष राहत देने के प्रयास किए हैं। शशांक आनंद के अनुसार आम जनता के साथ सीनियर सिटीजन्स के लिए अलग से नए मोबाइल नंबर की व्यवस्था की गई है, जिस पर सीधे संपर्क या फिर एसएमएस के जरिए कोई भी अपनी शिकायत भेज सकता है। एसएमएस मिलते ही कुछ मिनटों में पुलिस की ओर से शिकायत पर बेहतर रिस्पांस मिलेगा। इन सेवाओं के संचालन से लोगों को पुलिस थानों के साथ कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। घर बैठे ही उनकी समस्याओं का स्थायी निवारण हो जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने एसएमएस सेवा के लिए मोबाइल नंबर 97299-90190 सार्वजनिक करते हुए बताया यह नंबर पुलिस उपायुक्त कार्यालय में स्थित शिकायत शाखा में उपलब्ध रहेगा। किसी भी तरह की मुसीबत से कोई भी पीडि़त व्यक्ति इस नंबर पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
सिनीयर सिटीजन्स के लिए अलग नंबर इसी तरह मोबाइल नंबर 97299-90180 सिनीयर सिटीजन्स के लिए चालू किया गया है। कोई भी सीनियर सिटीजन इस नंबर पर संपर्क या फिर एसएमएस के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगा। ये न बर भी पुलिस उपायुक्त कार्यालय में स्थित वीकर सैल में रहेगा। उन्होंने कहा कि 24 घंटे यह मोबाइल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इस न बर पर आने वाले एसएमएस पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। सीनियर सिटीजन एसएमएस के साथ इस मोबाइल नंबर 97299-90180 पीडि़त इसी नंबर पर फोन भी कर सकता है अथवा उक्त नंबर पर बातचीत क रने की भी पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि डीजीपी हरियाणा की ओर से प्रदेश में यह पहली ऐसी सेवा होगी, जिसमें पीडि़त एसएमएस व संपर्क के जरिए शिकायत दर्ज करवा सकेगा। डीसीपी ने बताया कि एसएमएस सेवा का आम जनता के साथ उन विकलांग लोगों को भी अच्छा फायदा मिलेगा, जो कि सही ढंग से बातचीत नहीं कर पाते। घर बैठे ही ऐसे लोग अपनी शिकायत एमएसएस से रजिस्टर्ड करवा सकेंगे। एसएमएस मिलने के बाद संबंधित थाना अधिकारी को शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सुविधा से जनता को भारी राहत मिलेगी। डीसीपी ने बताया कि इससे पहले महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हैल्पलाइन शुरू की थी जिसके कारण महिलाओं को बेहद फायदा मिला है।

UP Police: Allahabad: सरकारी नौकरी के लिए लगी बेरोजगारों की भीड़, यातायात पुलिस हो रही परेशान..

इलाहाबाद : रविवार को होने वाली टीईटी परीक्षा में भाग लेने आए अभ्यर्थियों की भीड़ को कंट्रोल करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यातायात पुलिस को दी गई है। जंक्शन समेत भीड-भाड़ वाले प्रत्येक चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
टीईटी की परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। ऐसे में शहर की सड़कों पर दबाव बढ़ेगा और निश्चित तौर पर यातायात प्रभावित होगा। इसी के मद्देनजर शनिवार को ट्रैफिक लाइन में एसपी यातायात, सीओ यातायात समेत अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें रविवार को अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने की योजना बनाई गई। यातायात निरीक्षक विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को जंक्शन समेत हर प्रमुख चौराहों के साथ ही भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसमें एक टीएसआइ भी होंगे। उन्होंने बताया कि यातायात विभाग में रविवार को फोर्स बढ़ाई गई है। इसके अलावा सिविल पुलिस भी जगह-जगह अभ्यर्थियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात रहेगी।

Thursday, November 10, 2011

MP Police: WB Police: Indore: ममता बनर्जी के गार्डस को मिल रही है इंदौर में ट्रेनिंग

इंदौर। सीमा सुरक्षा बल के एरोड्रम रोड स्थित केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय में इन दिनों बंगाल सशस्त्र पुलिस के 12 जवान ‘स्नाइपर’ ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसमें से तीन जवान स्पेशल सिक्यूरिटी विंग में शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गार्डस के रूप में तैनात रहते हैं।
5 नवंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में जवानों को खुद को छिपाना, टारगेट को चिह्न्ति करना, लीडर पर पहला अटैक करना, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, स्नाइपर राइफल शूटिंग जैसे कौशल सिखाए जाते हैं।

BIhar Police: Patna: सदर थाना में सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत..

वैशाली. बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के निकट गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक यातायात दारोगा की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यातायात विभाग का दारोगा बबन राय (43) रामाशीष चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक निजी बस ने उन्हें कुचल दिया। घटना में राय की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार हो गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेजा गया है।

Jharkhand Police: Ranchi: झारखंड पुलिस की मदद के लिए आएगी दो और बटालियन..

रांची. केन्द्र सरकार झारखंड को नक्सल विरोधी अभियान तेज करने के उद्देश्य से केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की सात बटालियनें मुहैया कराने पर सहमत हो गयी है। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने अतिरिक्त बटालियनों की मांग की थी, जिस पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय सहमत हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पांच बटालियनें और कोबरा की दो बटालियनें जल्द ही राज्य पुलिस की मदद के लिए मुहैया करायी जाएंगी ताकि माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज किया जा सके। सूत्रों ने कहा कि सात में से सीआरपीएफ की दो बटालियनें जल्द ही राज्य सरकार को मुहैया करा दी जाएंगी। झारखंड में दीर्घकालिक तैनाती के लिए केन्द्र ने छह बटालियनें केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की मुहैया करायी हैं लेकिन हाल ही में नक्सलियों की बढी़ हुई गतिविधियों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अतिरिक्त बटालियनों की आवश्यकता महसूस की।

Rajasthan Police: Jaipur: दारिया एनकाउंटर मामले में फरार आरोपी एएसपी ने अदालत में आत्मसर्मपण किया..

जयपुर.दारिया एनकाउंटर केस में पिछले छह महीने से फरार चल रहे आरोपी निलंबित एएसपी अरशद अली ने सीबीआई मामलों की अदालत में बुधवार की दोपहर समर्पण कर दिया।
अली ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि वे बीमार थे और इस कारण कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। कोर्ट ने अली को 14 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजते हुए कहा कि इस केस में आरोपी के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 120 बी सपठित 302, 364, 346, 201 व 218 के तहत अपराध में प्रसंज्ञान लिया जा चुका है।