पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, November 20, 2011
Police Sport: Boxing: All India Police win boxing Federation Cup, मुक्केबाजी में हमसे आगे कौन..
Nainital: Former Asian Champion Nagisetty Usha clinched one of the two gold medals for Andhra Pradesh, but it was All India Police who walked away with the overall honours in the Monnet Federation Cup Women's Boxing Championship on Sunday.
The All India Police team bagged two gold medals, two silver and and equal number of bronze medals, while Andhra Pradesh took home the runners-up trophy with two gold and four bronze medals. Hosts Uttarakhand claimed the third spot with a gold medal, four silver and two bronze medals.
The day started with the finals of the light flyweight category in which Krishna Thapa of Madhya Pradesh, a silver medalist at the 12th Nationals Championships, lost to Mamta of Manipur. Mamta, who bagged a bronze medal at the Senior Nationals in October this year, proved to be the better boxer on the day and won 29:11 on points. Her superior footwork and hard-hitting punches allowed the 20-year-old to maintain a steady lead throughout the eight minutes of play.
In the flyweight division, Andhra boxer Sonia Lather Singh continued her sublime form as she doused Vinita Mahar of Uttarakhand in a barrage of punches. Singh, a National Championship silver medalist, was in complete control of the bout with her aggressive style of play. She was leading by an 18-point margin in the fourth round when the referee decided to spare Mahar any further agony. Singh went on to claim her second consecutive Federation Cup gold medal in style.
The lightweight category witnessed an enthralling competition between Usha and 2009 National Champion Preeti Beniwal of the All India Police team. Both the boxers started strongly, but Preeti managed to secure a two-point advantage after the first two rounds of play (5-3). But Nagisetty, a two-time silver medal winner at the World Championships and a multiple National Champion, made use of her experience to get back in the game and levelled the score at 13-13. Nagisetty triumphed on count back (40:33) to take the gold.
"It was not an easy bout to win, Preeti fought well. I was looking to conserve my energy and go all out in the last two rounds. My strategy paid off in the end and I am very happy with my performance," said an elated Nagisetty after the gold-medal winning bout.
In another close encounter, defending champion in the light welter-weight class and National Games silver medalist Suman of AIP defeated Monica Saun representing Uttarakhand. Suman saw off a final-round surge from Saun and went on to take the title with a 7:6 win on points.
In the super heavyweight cadre, Kavita Chahal, also representing AIP, clinched the title with easy win over local girl Poonam Vishnoi. The international boxer did not event break a sweat to get past the sluggish defence of her opponent. With this victory she claimed her third consecutive Federation Cup title.
Friday, November 18, 2011
HP Police: Shimla: नूरपुर थाने के एएसआइ व दो हेडकास्टेबल के खिलाफ रिमांड के दौरान आरोपी को यातनाएं देने पर केस दर्ज
नूरपुर थाने के एएसआइ व दो हेडकास्टेबल के खिलाफ रिमांड के दौरान आरोपी को यातनाएं देने पर केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी को सौंपा है। थाना नूरपुर के तहत कुट्ट बरड़ा गांव की अनीता देवी ने सितंबर को एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर आरोप लगाया था कि उनके पति गणेश उर्फ बाबा को रिमांड के दौरान कई तरह की शारीरिक यातनाएं दी गई हैं। इस शिकायत पर एसपी दिलजीत ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। बुधवार सायं नूरपुर थाने में जाकर उन्होंने मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने एएसआइ और दो हेडकांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
गणेश उर्फ बाबा पर सात सितंबर को बरड़ा गांव में सैनिक की पत्नी का गला रेतकर उससे बलात्कार करने का प्रयास और लूटपाट करने के आरोप था। बाद में उसे काबू कर लिया गया था। इस बीच 22 सितंबर को उसकी पत्नी ने पुलिस कर्मचारियों पर रिमांड के दौरान उसे शारीरिक यातनाएं देने का आरोप जड़ा था। आरोपी अभी तक न्यायिक हिरासत में है। एसपी दिलजीत ठाकुर ने बताया कि आरोपी गणेश की पत्नी की शिकायत पर नूरपुर थाने के एएसआइ और दो हेडकांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस केस की जांच का जिम्मा डीएसपी को सौंपा गया है।
Kolkata Police: धोनी और पुलिस में चला दो घंटे तक बातचीत का मैच, फिल्डिंग में था चाइनीज फूड..
भारत की वेस्टइंडीज पर दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद धोनी ने कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ लंबी और निजी बैठक की.
पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को इस बैठक की व्यवस्था करने वाले संयुक्त आयुक्त जावेद शामिम ने कहा, ‘‘यह उनका औपचारिक दौरा था. उन्होंने पुलिस आयुक्त आर के पचनंदा सहित सीनियर अधिकारियों के साथ दो घंटे बिताये और इस बीच चाइनीज खाने का लुत्फ उठाया.’’
मोटरसाइकिल के अपने शौक के लिये मशहूर धोनी पिछले साल भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और उन्होंने कुछ पुरानी मोटरसाइकिल देखी थी.
इस बीच वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विक्टोरिया मेमोरियल हाल और अलीपोर चिड़ियाघर गये.
MP Police: Bhopal: भोपाल आईजी विजय यादव पहुंचे नेहरु नगर पुलिस लाइन..सुनी साथियों की परेशानियां..
BHOPAL: In a bid to address the grievances of policemen, the Bhopal range IG, Vijay Yadav visited the Nehru Nagar police lines on Tuesday. Besides, the lack of basic facilities in the police lines, the policemen also apprised IG of the problems faced in discharging their duties.
The policemen threw light on the problems faced by them in taking accused to other cities for court hearing and demanded arrangements for separate vehicles. They also highlighted the lack of basic facilities, including water, electricity and sewage network for the disposal of domestic waste at the police lines. IG assured the residents of doing the needful.
Earlier, a mock drill was conducted by the police during the IG's maiden visit to the Nehru Nagar police lines. IG also inaugurated an entertainment centre with facilities like TV and books at the police lines.
Thursday, November 17, 2011
JK Police: Jammu: जम्मू में भिड़ी पुलिस और पब्लिक, फिर क्या हुआ......
जम्मू। भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को रैली निकालने सड़कों पर उतरे पीडीपी कार्यकर्ताओं तथा पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई। रैली का नेतृत्व पीडीपी की प्रधान महबूबा मुफ्ती कर रही थी। रैली से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए उन्हें संबोधित किया। फिर गवर्नमेंट वूमेन कालेज गांधी नगर के सामने सरकार का पुतला भी फूंका तथा जमकर नारेबाजी की। रैली में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया।
बड़ी संख्या में महिलाओं ने बच्चों समेत महंगाई, भ्रष्टाचार और विकास कार्य न होने को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी की। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कई मिनट तक रुक-रुक कर हुई झड़प के चलते करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा। लोगों ने अपने वाहन टेढ़े-मेढ़े करके इधर-उधर खड़े कर दिये। सतवारी तथा एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों ने गांधी नगर के रास्ते से गुजरना ही बेहतर समझा। गांधी नगर स्थित पीडीपी के कार्यालय से चार सौ से पांच सौ कार्यकर्ताओं का काफिला विक्रम चौक की तरफ बारह बजकर बीस मिनट पर आगे बढ़ा। बड़ी गिनती में महिलाओं ने हिस्सा लिया। पुलिस ने भी रैली को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हुए थे। पचास के करीब महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी। पुुलिस ने पीडीपी कार्यालय के सामने मेन रोड पर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन जनसैलाब को रोकना मुश्किल था। थोड़ी दूर जाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। महिलाओं ने दस मिनट तक वहीं बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
MP Police: Bhopal: हिरासत में मौत मामले में भोपाल में चार पुलिसवालें निलंबित..
भोपाल ! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोबाइल चोरी के आरोप में पकडे ग़ए आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और न्यायिक जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को छोला मंदिर थाना पुलिस ने अंसार अहमद नाम के युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस हिरासत में ही अंसार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसका चिकित्सालय में इलाज चल रहा था, जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया है कि अंसार की मौत के मामले की न्यायाधीश द्वारा जांच की जा रही है, वही चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिस कर्मियों में एक प्रधान आरक्षक तथा दो आरक्षक है।
Delhi Police: Tihar Jail: तिहाड़ में कैदियों को मिली 50 हजार महीने की नौकरी, अब सरकार जरा पुलिसवालों की तनख्वाह पर भी ध्यान दे..
तिहाड़ जेल में नौकरी का ऑफर लेकर पहुंची कंपनियों ने उदारता दिखाते हुए साक्षात्कार के लिए आए सभी कैदियों को चयनित कर लिया है। छह महीने से एक साल के भीतर रिहा होने वाले इन पात्र कैदियों को अब रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पहली बार 11 महिला कैदियों को भी नौकरी के लिए ऑफर मिला है। मंगलवार को तिहाड़ के जेल नंबर तीन में कैंपस प्लेसमेंट के लिए 13 कंपनियां आई हुई थीं। सभी जेल को मिलाकर 100 कैदियों ने साक्षात्कार दिए, जिनमें 11 महिला कैदी भी शामिल रहींक। प्लेसमेंट एजेंसियों ने सामान्य ज्ञान व विषय वस्तु से संबंधित कुछ सवाल किए, जिनका जवाब तैयारी के साथ आए कैदियों ने दिया। बहरहाल साक्षात्कार में उपस्थित सभी कैदियों को नौकरी के लिए ऑफर मिल गया है। तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता के अनुसार रॉकलैंड होटल, पर्यटन एवं प्रबंधन संस्थान, यूएनआईबीआईएलडी इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण कंपनी, मिलेनियम बिल्डर्स, अग्रवाल पैकर्स और मूवर्स, प्रीडो सिक्यूरिटी एजेंसी, स्काई सिक्यूरिटी एजेंसी, द कैरियर कंस्लटेंट, एएसपी सीलिंग प्राइवेट लिमिटेड और वेदांता फाउंडेशन जैसी नामचीन कंपनियां पहुंची हुई थीं।
द कैरियर कंस्लटेंट ने तीन नंबर जेल में बंद संदीप चौहान (अपहरण के मामले में) को छह लाख रुपए सलाना पैकेज पर नौकरी के लिए ऑफर दिया है। गौरतलब है कि संदीप चौहान ने कंप्यूटर में डिप्लोमा किया हुआ है और उसे अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है। संदीप की सजा अवधि जल्द ही पूरा होने वाली हैक। इसी प्रकार 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपए के बीच मासिक पैकज पर अन्य कैदियों को नौकरी की पेशकश की गई है। प्लेसमेंट एजेंसियों के सामने साक्षात्कार के लिए उपस्थित कैदियों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन, फ्रेंच लेंग्वेज, वेब डिजायनिंग, एकाउंटेंसी, टूरिज्म में डिप्लोमा की डिग्री है।
कुछ महिला कैदियों के पास स्नातक की डिग्री है। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में इससे पहले 25 फरवरी और 27 जुलाई को कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। दो दौर के कैंपस प्लेसमेंट में कुल 95 कैदियों को नौकरी मिली थी। पहली बार कैंपस प्लेसमेंट में एक कंपनी ने एक कैदी को 25 हजार रुपए मासिक पैकेज का ऑफर दिया था, जिसे पार करते हुए इस बार 50 हजार रुपए मासिक पैकेज तक का ऑफर मिला हुआ है। तिहाड़ जेल में कैदियों का साक्षात्कार लेने पहुंचीं 13 कंपनियां साक्षात्कार के लिए हाजिर हुए 100 कैदी, पहली बार 11 महिला कैदियों को भी मिला नौकरी का ऑफर, द कैरियर कंसलटेंट ने संदीप चौहान नामक कैदी को दिया छह लाख रुपये सलाना पैकेज का ऑफर।
Subscribe to:
Posts (Atom)