Sunday, December 11, 2011

JK Police: Jammu: अब कचरा फेंकने के लिए भी चाहिए पुलिस की मदद..

जम्मू। शहर का कचरा भलवाल में फेंकने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। नगर निगम ने लगातार दूसरे दिन पुलिस की मौजूदगी में कचरे से भरे सौ से अधिक ट्रक भलवाल में खाली करवाए। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद निगम की ओर से कचरे की डंपिंग की यह कार्रवाई जारी रही।
गौरतलब है कि पीएचई, इरीगेशन तथा फ्लड एंड कंट्रोल विभाग के मंत्री ताज मोहि-उ-द्दीन ने भगवती नगर से तवी नदी में कचरा फेंकने पर सख्त पाबंदी सुनिश्चित करवाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को कड़ी हिदायत दी है। इसके चलते तीन - चार अलग - अलग जगहों में कचरा फेंकने पर नगर निगम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वीरवार पहले दिन पुलिस की मदद से नगर निगम ने कोट भलवाल में सौ से ज्यादा कचरे के ट्रक खाली किये। निगम की यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। निगम ने महिला कर्मियों सहित पुलिस के दम पर कचरे के सौ से ज्यादा ट्रक खाली कर दिए। इस बीच, इलाके के लोगों ने नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर खासा रोष है। महिलाओं समेत बच्चे, बूढ़े तथा लोग नगर निगम की कार्रवाई को बड़ी बेबसी के साथ देखकर अंदर ही अंदर घुट कर रह जा रहे हैं। उनकी तरफ से विरोध किया गया लेकिन, पुलिस बल ने उनकी एक न चलने दी। इससे लोगों में खासा रोष भरकर गया। महिलाओं ने ट्रक चालकों को रोकने के प्रयास किये तो महिला पुलिस ने उन्हें डरा धमका कर चुप करवा दिया।

Chhatisgarh Police: पुलिस टीम से मारपीट करने के आरोप में 16 नपे, पुलिस ने राजकार्य में बाधा का केस ठोका..

पुलिस द्वारा नकली सोने की ईंट के आरोपियों को पकडऩे के दौरान छत्तीसगढ पुलिस टीम के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के एक मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी मनोहरलाल मीणा ने बताया कि विडगवा निवासी मुश्ताक, असलम, अकबर, काला उर्फ अरसद, मूवीन, शाकिर, फकरुद्दीन, मजीद, सन्नू, रमजान, फजीत, हक्को उर्फ हाकम, समी उर्फ समयदीन, इमरान, चांदमल व आशू मेव को पुलिस टीम के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ रायपुर स्थित थाना गंज पुलिस उपनिरीक्षक रामजी निषाद द्वारा गत वर्ष 13 अप्रेल को पुलिस थाना नगर में नकली सोने की ईंट से ठगी के मामले में गांव विडगवां से आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान 30-40 लोगों के खिलाफ पुलिस टीम के साथ लाठी, डंडा, ईंट व पत्थरों से मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में 9 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं।

Mumbai Police: गुजरात के आईपीएस अधिकारी की सास का मामला, इलाज में लापरवाही के चलते डॉक्टर गिरफ्तार..

गुजरात में तैनात आईपीएस अधिकारी प्रेमचंद ठाकुर की सास मिनाक्षी नरसिम्मा मूर्ति (65) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत होने के मामले में बोरीवली पुलिस ने डॉ. प्रदीप व्यास को गिरफ्तार किया है। लापरवाही बरतने और गलत इलाज करने के आरोप में गिरफ्तार डॉ. व्यास को स्थानीय बोरीवली कोर्ट ने 13 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। शिकायत किसी और के खिलाफ, गिरफ्तारी डॉक्टर की : वकील राजीव देसाई और अशोक राजपूत ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ठाकुर की सास की मौत के मामले का मजेदार पहलू यह है कि मृतक मिनाक्षी की बेटी व उनकी मुवक्किल हेमलता प्रेमचंद ठाकुर (48) ने 6 मई 2011 को बोरीवली (प.) स्थित राज ज्योति क्लीनिक में अपनी मां की संदिग्ध मौत होने के बाद शिकायत अपने भाई रवि मूर्ति और भाभी गितांजलि मूर्ति के खिलाफ दर्ज कराई थी। बोरीवली पुलिस ने एफआईआर नंबर 239/11 दर्ज कर जब इस मामले की जांच शुरू की, तो मृतक मिनाक्षी का इलाज करने वाले डॉ. व्यास का भंडाफूट गया।
डॉ. व्यास ने मिनाक्षी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया था। मगर शंका होने के कारण शिकायतकर्ता हेमलता ने जे.जे. अस्पताल के डॉक्टरों की टीम से इस मामले में राय मांगे जाने का निवेदन पुलिस से किया। बता दें कि जे.जे. अस्पताल के डॉक्टरों की टीम की रिपोर्ट बोरीवली पुलिस को १ दिसंबर को मिली। जिसमें मौत का कारण निमोनिया बताया गया है और यह भी कहा गया है कि यदि डॉ. व्यास ने सही ढंग से इलाज किया होता, तो मिनाक्षी मूर्ति को बचाया जा सकता है। इस रिपोर्ट से यह भी पता चला कि डॉ. व्यास ने मिनाक्षी का एन्जोप्लास्टी किये जाने और हार्ट में स्टैंट लगाने का जो दावा किया था। वह भी गलत था। जिसकी वजह से बोरीवली पुलिस ने डॉ. व्यास को गिरफ्तार कर लिया है। मगर रवि मूर्ति और उनकी पत्नी गितांजलि के विदेश में होने की वजह से पुलिस ने उन्हें फरार बताया है। हाईकोर्ट ने खारिज की डॉ. व्यास की दलील : शिकायतकर्ता के वकील अशोक राजपूत ने बताया कि डॉ. व्यास ने अपनी गिरफ्तारी को मुंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और जमानत की मांग की थी। परंतु 8 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने उनकी दलील को खारिज कर दिया। इसी तरह मृतक महिला मिनाक्षी के बेटे रवि और बहू गितांजलि ने खुद के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किये गये एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। पर अदालत ने 7 दिसंबर को उनकी याचिका को भी खारिज कर दिया। बता दें कि डॉ. व्यास की गिरफ्तारी का मामला अपने आप में कुछ अलग ही है, क्योंकि अक्सर डॉक्टर किसी मरिज की मौत का कोई कारण अपनी रिपोर्ट में लिख देते हैं और पुलिस उस पर आंख मूंद कर विश्वास कर लेती है। मगर जब आईपीएस अधिकारी ठाकुर की पत्नी हेमलता जैसी कोई महिला मामले की तहत में जाती है, तो सच्चई उजागर होती है।

UP Police: Allahabad: ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर पिस्टल तानी, फिर हवा में फायरिंग कर दी..

इलाहाबाद : पुलिस लाइन के बाहर शनिवार अपराह्न बदमाशों ने पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर पिस्टल तानी और फिर हवा में फायरिंग कर दी। बीच सड़क फायरिंग होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इंस्पेक्टर ने ललकारा तो बदमाश पुलिस लाइन की चहारदीवारी फादकर भागने लगे, जिस पर घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, कई एटीएम और मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि दोनों इविवि के छात्र हैं।
शनिवार अपराह्न यातायात निरीक्षक इंद्रपाल सिंह पुलिस लाइन के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। उसी समय पल्सर से दो युवक महाराणा प्रताप चौराहे से कचहरी की तरफ आ रहे थे। यातायात निरीक्षक ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भगाने लगे, जिस पर निरीक्षक ने एक को पकड़ लिया। इतने में पीछे बैठे दूसरे शख्स ने पिस्टल निकालकर निरीक्षक पर तान दी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने अपनी रिवाल्वर जैसे ही निकाली, दोनों भागने लगे। इस दौरान पुलिस लाइन के बाहर एक बदमाश ने पिस्टल से दो फायर किया। गोली चलने से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यातयात निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना देते हुए बदमाशों को दौड़ाया तो वह चहारदीवारी फांदकर पुलिस लाइन के भीतर दाखिल हो गए। जानकारी पाकर आरआइ द्वितीय ने पुलिस लाइन में घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों का नाम अजीत यादव निवासी बराचवर व सचिन सिंह निवासी चदनी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर है। दोनों इविवि में पढ़ते हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों सिविल लाइंस में एक युवक की पिटाई कर रहे थे। लोगों ने विरोध किया तो उन पर पिस्टल तान दी थी। यहां से जब दोनों को दौड़ाया गया तो वह भागे और पुलिस लाइन के पास गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के अनुसार सचिन पर पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है, जबकि अजीत के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

Delhi Police: एमटेक इंजीनियर, तो एमबीए भी, लॉ ग्रेजुएट तो बी फॉर्मा, सबकों भा रही है वर्दी..

नई दिल्ली।। क्या यूथ को उनकी काबिलियत के मुताबिक नौकरी नहीं मिल पा रही है? कम से कम दिल्ली पुलिस में शामिल हुए नए सबइंस्पेक्टरों (एसआई) की प्रोफाइल देखने से ऐसा ही लगता है, जिनमें 14 इंजिनियर और 15 एमबीए भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस में शनिवार को 344 एसआई शामिल किए गए, जिनमें 68 महिलाएं भी शामिल हैं। यहां हुए एक समारोह में जिन सबइंस्पेक्टरों को शामिल किया गया उनमें एमटेक सहित 14 इंजिनियर और 15 एमबीए शामिल हैं। नए शामिल सबइंस्पेक्टरों में 52 के पास एमए की डिग्री है, दस एमएससी हैं, सात लॉ ग्रेजुएट, चार एम. कॉम, तीन बी.फार्मा, दो एमएड और एक बीपीएड हैं।
344 सबइंस्पेक्टरों में 106 दिल्ली के, 79 हरियाणा के, 76 उत्तर प्रदेश के, 56 राजस्थान से, 15 बिहार से, 4 मध्य प्रदेश से, झारखंड और हिमाचल से 2-2 और पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उड़ीसा और पंजाब राज्य से 1-1 हैं। पासिंग आउट परेड के बाद दिल्ली पुलिस के इन नए सबइंस्पेक्टरों को संबोधित करते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बी. के. गुप्ता ने युवा अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष रूप से समाज की सेवा करें और कानून को अक्षरश: लागू करें। उन्होंने समाज के कमजोर तबके की रक्षा में पुलिस की भूमिका और लोक हितैषी पुलिस प्रणाली पर जोर दिया।

Delhi Police: Anna Hazare: दिल्ली पुलिस के टीम अन्ना से आठ सवाल...

27 दिसंबर से रामलीला मैदान में अन्ना हजारे का लंबा अनशन होने वाला है। एनओसी देने से पहले दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना से आठ सवाल पूछे हैं। पुलिस ने कार्यक्रम का पूरा ब्योरा मांगा है। पुलिस ने पूछा है कि रामलीला मैदान में कितने लोग जमा होंगे, कौन-कौन वीवीआईपी आएंगे, कौन-कौन लोग भाषण देंगे और कितनी देर तक भाषण चलेगा... साथ ही बैठक की व्यवस्था की जानकारी, मंच पर कौन−कौन लोग बैठेंगे और रामलीला मैदान के अंदर और बाहर कितनी गाड़ियां पार्क होंगी इसकी भी जानकारी देने को कहा है। रामलीला मैदान का इलाका कमला मार्केट थाना क्षेत्र में आता है। टीम अन्ना को शुक्रवार को कमला मार्केट के थाना प्रभारी की ओर से एक पत्र मिला, जिसमें आठ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पत्र में कहा गया है कि उन्होंने 28 नवंबर को पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) विवेक किशोर को दिए आवेदन में इन बिंदुओं पर कोई जानकारी नहीं दी है।
थाना प्रभारी प्रमोद जोशी ने अपने पत्र में लिखा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि आपने निम्नलिखित बिंदुओं’ पर स्पष्टीकरण नहीं दिया है। पुलिस ने टीम अन्ना से 27 दिसंबर, 2011 से 5 जनवरी, 2012 के बीच रामलीला मैदान में होने वाले समारोह में आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या और हर दिन के कार्यक्रम का विवरण देने को कहा है। टीम अन्ना से यह भी कहा गया है कि वह कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों के नाम और संख्या, स्वयंसेवकों की संख्या, भाषण का समय और भाषण देने वालों का नाम तथा बैठने की व्यवस्था के बारे में भी ब्यौरा उपलब्ध कराएं। पुलिस ने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मंच पर बैठने वाले लोगों के नाम और रामलीला मैदान के भीतर और बाहर खड़े किए जाने वाले वाहनों की संख्या के बारे में भी विवरण देने को कहा है।
हजारे ने इससे पूर्व धमकी दी थी कि अगर मजबूत लोकपाल विधेयक पारित नहीं किया जाता, तो वह 27 दिसंबर से रामलीला मैदान पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाएंगे। उन्होंने यह चेतावनी भी दी थी कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वह वहां कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे। टीम अन्ना ने इससे पूर्व दिल्ली नगर निगम का रुख किया था, क्योंकि 30 हजार की क्षमता वाले इस मैदान का जिम्मा एमसीडी के हवाले है। निगम ने टीम अन्ना को बताया कि उन्हें 10 दिन के लिए खातिर मैदान के इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है, क्योंकि मैदान के इस्तेमाल के लिए पहले ही कुछ आवेदन आ चुके हैं। अगर अन्ना हजारे रामलीला मैदान में अनशन पर बैठते हैं तो इस वर्ष यह उनका इसी मैदान पर दूसरा और कुल मिलाकर चौथा अनशन होगा।

Thursday, December 8, 2011

Police Directory: Orissa Police: उड़ीसा पुलिस की डायरेक्टरी..

Sl. Name Designation Office Address Contact Number e-Mail ID 1. Sri Bijay Kumar Sharma, IPS Commissioner of Police, Bhubaneswar-Cuttack, Bhubaneswar Bidyut Marg, Bhubaneswar. PIN-751001 +91-674-2530035 (O) +91-674-2530001 (F) policecommissioner[at]nic[dot]in 2. Smt. Ritu Arora, IPS Addl. Commissioner of Police, Bhubaneswar-Cuttack, Bhubaneswar Bidyut Marg, Bhubaneswar. PIN-751001 +91-674-2391397 (O) +91-674-2530017 (F) addlcp[at]nic[dot]in 3. Smt. Rekha Lohani, IPS Addl. Commissioner of Police, Bhubaneswar-Cuttack, Bhubaneswar Bidyut Marg, Bhubaneswar. PIN-751001 +91-674-2532847 (O) +91-674-2530017 (F) addlcp2.orpol[at]nic[dot]in 4. Deputy Commissioner of Police (Hqrs), Bhubaneswar-Cuttack, Bhubaneswar Bidyut Marg, Bhubaneswar. PIN-751001 +91-674-2390771 (O) +91-674-2530017 (F) dcphq2[at]nic[dot]in 5. Sri Nitinjeet Singh, IPS Deputy Commissioner of Police, Bhubaneswar Vani Vihar Square, Bhubaneswar. PIN-751022 +91-674-2540555 (O) +91-674-2540444 (F) dcpbbsr[at]nic[dot]in 6. Sri S.Praveen Kumar, IPS Deputy Commissioner of Police, Cuttack CB-9 Complex, Cantonment Road, PO-Buxi Bazar, Cuttack. PIN-753001 +91-671-2304841 (O) +91-671-2304294 (F) dcpcuttack[at]nic[dot]in 7. Sri Durlav Ch.Singh, OPS (I) Addl. Deputy Commissioner of Police, Bhubaneswar Vani Vihar Square, Bhubaneswar. PIN-751022 Mob: +91-9437284411 8. Sri Pradeep Kumar Ray, OPS (I) Addl. Deputy Commissioner of Police, Cuttack Vani Vihar Square, Bhubaneswar. PIN-751022 Mob: +91-9437120437 9. Sri Mayadhar Sethi, OPS (I) Addl. Deputy Commissioner of Police, Bhubaneswar Vani Vihar Square, Bhubaneswar. PIN-751022 Mob: +91-9437169306 10. Sri Sukanta Kumar Das, OPS (I) Addl. Deputy Commissioner of Police, Cuttack Vani Vihar Square, Bhubaneswar. PIN-751022 Mob: +91-9437208824 11. Sri Ramesh Chandra Moharana, OPS (I) Addl. Deputy Commissioner of Police, Bhubaneswar Vani Vihar Square, Bhubaneswar. PIN-751022 Mob: +91-9438155929 12. Sri Pramod Ranjan Mohanty, OPS(I) Addl. Deputy Commissioner of Police, Cuttack CB-9 Complex, Cantonment Road, PO-Buxi Bazar, Cuttack. PIN-753001 Mob: +91-9437308182
13. Sri Jayadeb Sarangi Addl. Deputy Commissioner of Police, Cuttack CB-9 Complex, Cantonment Road, PO-Buxi Bazar, Cuttack. PIN-753001 Mob: +91-9438803510 14. Sri Gurudas Kundu, OPS(I) Addl. Deputy Commissioner of Police, Cuttack CB-9 Complex, Cantonment Road, PO-Buxi Bazar, Cuttack. PIN-753001 Mob: +91-9438026680 15. Sri Sarada Prasanna Patra, OPS(I) Addl. Deputy Commissioner of Police, Cuttack CB-9 Complex, Cantonment Road, PO-Buxi Bazar, Cuttack. PIN-753001 Mob: +91-9437270095 16. Sri Rabi Chandro Nayak, OIS Public Relation Officer, Police Commissionerate, Bhubaneswar-Cuttack. Bidyut Marg, Bhubaneswar. PIN-751001 +91-674-2530728 (O/F) dcpctc[at]nic[dot]in 17. Smt Mamita Das, OJS Law Officer, Police Commissionerate, Bhubaneswar-Cuttack. Bidyut Marg, Bhubaneswar. PIN-751001 +91-674-2393366 (O) 18. Sri Pramod Kumar Satpathy OFS(I) Accounts Officer, Police Commissionerate, Bhubaneswar-Cuttack. Bidyut Marg, Bhubaneswar. PIN-751001 Mob:+91-9437209910 19. ACP Nihar R. Das, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-I, Bhubaneswar In the campus of Capital P.S, Bhubaneswar, PIN-751009 Mob: +91-9437172088 20. ACP Pranadhan Mohapatra, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-II, Bhubaneswar In the campus of Airfield P.S, Bhubaneswar Mob: +91-9437213670 21. ACP Jagannath Pradhan, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-III, Bhubaneswar In the campus of Khandagiri P.S, Bhubaneswar Mob: +91-9437300155 22. ACP Dillip Ku. Das, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-IV, Bhubaneswar In the campus of Laxmisagar P.S, Bhubaneswar Mob: +91-9437264085 23. ACP Bishnu Charan Mishra, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-V, Bhubaneswar In the campus of Mancheswar P.S, Bhubaneswar Mob: +91-9437117177 24. ACP Pradeep Kumar Patnaik, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-VI, Bhubaneswar KIIT campus, Bhubaneswar Mob: +91-9437052844 25. ACP N.C.Sethi, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-I, Cuttack In the campus of Malgodown P.S, Cuttack Mob: +91-9437206133 26. ACP Gouri Shankar Dash, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-II, Cuttack In the campus of Daraghabazar P.S, Cuttack Mob: +91-9437165275 27. ACP Pravat K. Pradhan, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-III, Cuttack Sector - VII, CDA, Cuttack Mob: +91-9439254744 28. ACP K.B. Jena, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-IV, Cuttack In the campus of Madhupatna P.S, Cuttack Mob: +91-9437277889 29. ACP Pradyumna K. Jena, OPS Asst. Commissioner of Police, Sub Division-VI, Cuttack In the campus of Purighat P.S, Cuttack Mob: +91-9437226762 SUBDIVISIONAL OFFICERS & THEIR JURISDICTION - BHUBANESWAR Sub Division I ACP Nihar R. Das, OPS Mob: +91-9437172088 Capital P.S. Kharavelanagar PS Mahila PS Sub Division II ACP Pranadhan Mohapatra, OPS Mob: +91-9437213670 Uttara PS (proposed) Lingaraj PS Airfield PS Airport PS (proposed) Sub Division III ACP Jagannath Pradhan, OPS Mob: +91-9437300155 Jatani PS Tamando PS (proposed) Khandagiri PS Energy PS Sub Division IV ACP Dillip Ku. Das, OPS Mob: +91-9437264085 Badagada PS Laxmisagar PS Balipatna PS Balianta PS Sub Division V ACP Bishnu Charan Mishra, OPS Mob: +91-9437117177 Nayapalli PS Mancheswar PS Sahidnagar PS Sub Division VI ACP Pradeep Kumar Patnaik, OPS Mob: +91-9437052844 Chandaka PS Nandankanan PS Infocity PS Chandrasekharpur PS SUBDIVISIONAL OFFICERS & THEIR JURISDICTION - CUTTACK Sub Division I ACP N.C.Sethi, OPS Mob: +91-9437206133 Choudwar PS Jagatpur PS Chouliaganj PS Malgodown PS Sub Division II ACP Gouri Shankar Dash, OPS Mob: +91-9437165275 Mangalabag PS Cantonment PS Darghabazar PS Mahila PS Sub Division III ACP Pravat Ku. Pradhan, OPS Mob: +91-9439254744 Lalbag PS Bidanasi PS Markatnagar PS Sub Division IV ACP K.B.Jena, OPS Mob: +91-9437277889 Sadar PS Barang PS Kandarpur PS Spl. Energy PS Sub Division V Sub Division VI ACP P.K.Jena, OPS Mob: +91-9437226762 Madhupatna PS Badambadi PS Purighat PS State Govt. Vide Notification published in Extraordinary Odisha Gazette No. 1384 dt. 31.8.2010 have reconstituted the jurisdiction of Police Subdivisions and created three more new subdivisions in the Police Commissionerate, Bhubaneswar-Cuttack.