पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Thursday, December 15, 2011
MP Police: Ujjain: आईजी उपेंद्र जैन का आदेश, गुंडों में कायम हो पुलिस का खौफ, अब पुलिस का डंडा देख चौराहे पर ही हाथ पैर जोड़ने लगे बदमाश..
आईजी उपेन्द्र जैन के निर्देश के बाद पुलिस अब गुंडे-बदमाशों पर अपना खौफ बनाने में जुट गई हैं। बुधवार को माधवनगर पुलिस ने लक्ष्मीनगर क्षेत्र से हाथ आए 6 युवकों का उस क्षेत्र में पैदल मार्च निकाल दिया। पुलिस का डंडा देख युवक स्वतः ही चौराहे पर कान पकड़ उठक-बैठक लगाते हुए माफ करने के लिए गिड़गिड़ाने लगे।
पुलिस टीम इन युवकों को लक्ष्मीनगर, देसाईनगर, गणेशपुरा, वाल्मिकी नगर आदि क्षेत्रों से पैदल मार्च करती निकली। बाद में इन्हे माधवनगर थाने ले जाया गया। जहाँ पकड़े गए युवक पीयूष पिता जीवनसिंह ठाकुर निवासी देसाई नगर, सोनू पिता देवनारायण देसाई नगर, ललित सिरवैया पिता मोतीलाल निवासी लक्ष्मी नगर, संजू पिता ओमप्रकाश निवासी लक्ष्मी नगर, भूरा पिता हीरालाल निवासी गणेशपुरा बाबु पिता अकरम दमदमा के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें गुरूवार को न्यायालय में पेश करेगी। सीएसपी डॉ. राजेश सहाय, थाना प्रभारी केके उपाध्याय ने युवकों से पूछताछ की तो पैदल मार्च के दौरान टीम में उप निरीक्षक रोहित यादव, श्री धुर्वे आदि शामिल थे।
नामचीन गुंडों पर करें कार्रवाई
आईजी के निर्देश के बाद एसपी राकेश गुप्ता ने शहर में बदमाशों के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई शुरू कराई है,उसकी नागरिक क्षेत्रों में सराहना की जा रही हैं। प्रत्येक थाना प्रभारी को यह पता हैं कि उनके क्षेत्र के किस मोहल्ले अथवा कॉलोनी में किस गुंडे ने आतंक मचा रखा हैं और किससे नागरिक पीड़ित हैं। पुलिस से अपेक्षा की जा रही हैं कि सामान्य अपराधियों के साथ-साथ ऐसे नामचीन गुंडों की भी सूची तैयार कर प्रत्येक थाना क्षेत्र में इस प्रकार की कार्रवाई करे। माधवनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को जो युवक पकड़ में आए है, वे सामान्य आरोपी हैं और पुलिस के इस कदम से भविष्य में उनके खतरनाक आरोपी बनने से निश्चित ही रोक लेगेगी।
Punjab Police: Chandigarh: था पंजाब पुलिस बोटिंग टीम का प्रशिक्षक ASI , बताता था खुद को इंस्पेक्टर, चोरी की पजेरो में घूमता था, पब में लड़कियों के इंप्रेस करने के लिए..पकड़ा गया..
चंडीगढ़ पुलिस ने एक सहायक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही महकमे की आंखों में पिछले काफी समय से धूल झोंकता आ रहा था।
वह न सिर्फ खुद को इंस्पेक्टर स्तर का पुलिस अधिकारी बताता था, बल्कि उसी के जैसे कपड़े भी पहनता था। उसके रंगीन मिजाज होने के किस्से भी जाहिर हुए हैं। वह दिल्ली से चुराई स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार मित्सुबिशी पजेरो से घूमता था। वह रात को क्लब और पबों में जाता था और वह वहां लड़कियों को प्रभावित करने की कोशिश करता था।
चंडीगढ़ के सुखना झील में पंजाब पुलिस के एक दल के प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत रहे जरनैल सिंह को सोमवार रात एक सुरक्षा चौकी से गुजरते हुए गिरफ्तार किया। उस पर खुद को इंस्पेक्टर बताने और उनके जैसे कपड़े पहनकर चोरी की पजेरो कार में घूमने का मामला दर्ज किया गया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने एक अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि वह लोगों के बीच इंस्पेक्टर का रौब जमाता था और डिस्कोथेक में लड़कियों को प्रभावित करने की कोशिश करता था। वह अक्सर डिस्को, पब और क्लब में जाता था।
जब उसे गिरफ्तार किया गया तो वह इंस्पेक्टर की यूनीफॉर्म में चुराई हुई पजेरो कार से जा रहा था। अपराध शाखा के प्रभारी अमनजोत सिंह ने कहा कि हमने उसे पुलिस चौकी के पास रोका तो उसका व्यवहार संदेहास्पद लगा। उसने अपना पहचान-पत्र नहीं दिया, लेकिन जब हमने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से हमें दो पहचान-पत्र मिले। इनमें से एक सही है, जबकि दूसरी फर्जी है। गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस बटालियन को इसकी सूचना दी गई, जिससे वह सम्बद्ध है।
पुलिस को जांच से पता चला है कि वाहन की चोरी मार्च में ही दिल्ली से हुई थी और इस सिलसिले में लाजपत नगर थाना में एक मामला भी दर्ज कराया गया था। पंजाब के मोगा जिले के जरनल सिंह पर एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगने के आरोप भी है। पुलिस के अनुसार, उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को भी अपने इंस्पेक्टर होने की बात बताई थी। सितम्बर में उसे एक लोकप्रिय डिस्कोथेक में दो युवतियों से बदतमीजी करने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया था।
KN Police: Banglore Police: बैंगलोर ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक पेज है सुपरहिट, कार - बाइक का हिट-एंड-रन वीडियो के दीवाने हुए हजारों..
A CCTV video of a hit-and-run posted by the Bangalore Traffic Police on their Facebook page on Monday evening has elicited an overwhelming response, with over 27,000 shares on the social networking website in just three days.
The accident, involving a motorcycle and a white Maruti 800, occurred on Monday morning at the Garebhavipalya junction near Electronics City in Bangalore. The 49-second video shows the biker waiting under an overpass to cross the road when a speeding car swerves right and violently rams into the bike, sending it flying to the opposite side of the road. The alert biker, identified as Veeru Paksha Nayak, who promptly removed his hands from the handlebars and took a step back, miraculously survived.
Traffic police said the biker, who was sans helmet, is out of danger and in hospital with a fractured leg. M A Saleem, Additional Commissioner of Police, Traffic and Security, Bangalore
Mumbai Police: अब नहीं होगा मुंबई पुलिस कंट्रोल का कॉल ड्रॉप, नई तकनीक के लिए बुलाए टेंडर..
Four months after Chief Minister Prithviraj Chavan visited the Mumbai Police control room following the 13/7 serial blasts and promised a revamp, the police have floated tenders for its upgradation. The move, said senior officers, aims at reducing the call drop rates.
The list of equipment sought by the Mumbai Police includes an Internet Protocol (IP)-based soft Electronic Private Automatic Branch Exchange (EPABX) system, headsets for call receivers, dispatchers and supervisors, database servers, CAD application server, voice recording and telephone recording workstations, call taker applications, dispatcher application and an integrated report software. The police have sought 30 headsets for 25 call receivers, 5 dispatchers and 5 supervisors.
Additional Commissioner of Police (Central Region) Vineet Agarwal, who has been given the task of floating the tender, said call drop rates would reduce further after the overhaul of the control room.
“The new IP-based EPABX system will help us serve people better as it will reduce call drop rates,” said Agarwal. An officer said the response time of the police would also increase after the new systems are in place.
“The response time of the police is seven minutes after the call is placed to the control room. However, in the current scenario, many callers disconnect the line because of the long wait. The call drop rate is about 35-40 per cent,” said another officer.
Officers revealed the EPABX system must have the capacity to take in two Primary Rate Interface (PRI) lines of 30 channels each. A PRI line is a form of integrated services digital network line, which is a telecommunication standard that enables traditional phone lines to carry voice, data and video traffic, among others. The police also said that the EPABX system must have 30 IP phones with the requisite licenses and should also have voice recording systems and automatic call distribution.
Monday, December 12, 2011
Sunday, December 11, 2011
Police Recruitment: TN Police: RECRUITMENT OF POLICE OFFICERS/ PERSONNEL IN TAMIL NADU POLICE..
All recruitments at the level of Sub-Inspectors and Police Constables are done by Tamil Nadu Uniformed Services Recruitment Board. Notification for recruitment is published from time to time. Following are the minimum requirements for recruitment:-
MINIMUM QUALIFICATION SUB-INSPECTOR CONSTABLE
GENERAL MEN WOMEN MEN WOMEN
AGE (YEARS) 20-28 20-28 18-24 18-24
HEIGHT (GEN) Minimum 170cms. Minimum 159 cms. Minimum 170cms. Minimum 159 cms.
HEIGHT (SC/ST) Minimum 167cms. Minimum 157cms. Minimum 167cms. Minimum 157cms.
CHEST 81 (Expn.:5cms.) - 81 (Expn.:5cms.) -
EDUCATION Any Degree Any Degree 10th Standard 10th Standard
View Our Official Web Site For Recruitment
NAME OF RECRUITMENT CONDUCTED BY FOR DETAILS CLICK
CIVIL SERVICE UPSC www.upsc.gov.in
TPS (DSP) TNPSC www.tnpsc.gov.in
Police Directory: TN Police: All information about DGP office..officers name-phone numbers..
DGP OFFICE
Dr.Radhakrishnan Salai, Mylapore, Chennai – 600 004.
Designation Officer Name Contact Numbers
DGP Int & (L&O) I/C
K.Ramanujam, IPS
044-28447777
044-28447755
044-28447703(Fax)
044-28447701(Control)
phq@tn.nic.in
ADGP L&O
S.George, IPS
044-28447799
adgp_lo@yahoo.com
ADGP Admn.
T.K. Rajendran, IPS
044-28447705
ADGP Hqrs
Sanjeev Kumar, IPS
044-28447706
ADGP Welfare
Sarabjit Singh, IPS
044-28446866
igpwelfare@gmail.com
IGP - STPC
S.Rajendran, IPS
044-28442400
radms2009@yahoo.com/gmail.com
IG Admin 044-28447709
IG Hqrs Md.Shakeel Akther, IPS 044-28443993
IGP Welfare
Karunasagar, IPS
044-28447630
igpwelfare@gmail.com
IGP Establishment
T.P. Sundaramoorthy, IPS
044-28444489
IGP Modernisation
Shailesh Kumar Yadav, IPS
044-28447666
igpts@yahoo.com
AIG L&O
M.John Chellaih
AIG Admn.
P.K. Senthilkumari
044-28447710
AIG Hqrs.
K.Mohan
044-28446686
aighqrs1@gmail.com
Subscribe to:
Posts (Atom)