पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Thursday, December 22, 2011
Maharastra Police: Satara: महाराष्ट्र पुलिस की एलिट फोर्स के सब इंस्पेक्टर का हंगामा, नशे में फोड़ डाले 27 गाड़ियों के कांच..
Windshields of two of the 27 vehicles that were damaged by Jadhav (Below) Beaten by angry owners, he is now recuperating in a hospital Here’s an ‘elite’ police officer, who instead of enforcing the law, quite literally ‘broke’ it in a drunken state. The Satara police have booked Sub-Inspector Jayant Yashwant Jadhav (33), attached to Force One Mumbai, an elite anti-terror commando unit of Maharashtra police, on charges of destruction to public property and endangering personal safety of the public on Wednesday.
Jadhav, who was in an inebriated condition, went on a windshield-smashing spree in the wee hours of Wednesday and damaged windshields of at least 27 vehicles parked in Satara city.
Angry over his bizarre act, the vehicle owners bashed up the cop and later handed him over to the police. He is currently recuperating in a private hospital in the city.
According to the Satara city inspector Dayanand Dome, Jadhav was on a two-day holiday to his ancestral home in Songaon.
Driving to the scene of the crime in a Scorpio, he began smashing the windshields of parked vehicles with a wooden stick.
Jadhav even threw stones at the vehicles, damaging not only cars but also buses parked from Shivraj Petrol Pump to Bogada area in Satara.
Delhi Police: घर के पास कचरा फेंकने को लेकर दो पुलिसवाले भिड़े, Delhi Police ASI allegedly shot at Head Constable...
A 55-year-old Assistant Sub-Inspector (ASI) of the Delhi Police allegedly shot at another policeman over a dispute involving dumping of garbage near the latter’s house. Ramnath Upadhyay, who is accused of firing at Head Constable Satendra Khokhar (36) with the latter’s service revolver, has been arrested.
Khokhar is recuperating in Guru Teg Bahadur Hospital.
According to officials, the incident occurred at 8.30 am in Chajjupur, Welcome, after the two police personnel reportedly started arguing over disposal of kitchen waste. “At 9 am, the police received a call that Ramnath had shot at his neighbour, Satendra, after they had an argument over disposal of garbage near his house. Ramnath is under arrest, and a case of attempted murder has been registered against him under Section 307 of the Indian Penal Code and the Arms Act,” said Deputy Commissioner of Police (Northeast) Sanjay Jain.
Police Games: Mumbai Police: शाहिद की सेंचुरी, श्रीकांत के 89 रन के चलते जीता पुलिस जिमखाना..
MUMBAI: Shahid Shaikh cracked a 96-ball 105 while Shrikant Limbole scored an unbeaten 89 to propel Police Gymkhana to a seven-wicket win over fancied Payyade Club on the second and final day of their 2nd round clash of Purshottam Shield on Sunday.
Shaikh slammed five fours and seven sixes as the hosts raced to 302 for 3 in reply to Payyade's total of 297 all out.
Earlier, S Salvi (60) top-scored for Payyade while T Mishra made 53 and D Salunkhe 51.
Santosh Shinde and Rajesh Tandel picked two wickets each for the Police Gymkhana.
Police Games: Mumbai Police: लंदन में लहराया मुंबई पुलिस का परचम, कुर्ला पुलिस स्टेशन की महिला ASI ने जीते दो गोल्ड मेडल..
MUMBAI: An assistant inspector of the Kurla police station has done the force proud by winning two gold medals at the Commonwealth International Power lifting and Bench press Championship held in London last week.
Kalpana Sawant (40), who has been bench pressing and power lifting for the last 20 years, lives in Kalachowki with her three sisters and practises in Goregaon with a private trainer every morning for three hours.
"I was an athlete in college and entered the police force because of this hobby. The service has helped me hone my skills and I have been able to achieve a lot because of the support of my seniors," Sawant said.
Sunday, December 18, 2011
Police Health: MP Police: Ratlam: पुलिस नियंत्रण कक्ष में दो दिवसीय सेमिनार शुरू, चौथे सत्र में तनाव प्रबंधन पर चर्चा..
पुलिस नियंत्रण कक्ष में शनिवार सुबह 'समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता' विषय पर दो दिवसीय सेमिनार शुरू हुआ। एसपी डॉ. रमनसिंह सिकरवार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेमिनार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सभी को संवेदनशील होना चाहिए। कमजोर वर्गों के लोगों के कार्य प्राथमिकता से करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से पूछा कि कमजोर वर्ग से आशय क्या है? किसे कमजोर माना जाता है। इस बारे में कोई भी पुलिसकर्मी जानकारी नहीं दे पाया। एसपी डॉ. सिकरवार ने बताया कमजोर वर्ग को छह भागों में बाँटा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, विकलांग, वृद्ध और बच्चों को कमजोर माना गया है। इनके कार्य प्राथमिकता से करना चाहिए। थानों पर जब भी इन वर्गों के लोग फरियाद लेकर आते हैं तो हमें पहले उनके प्रति संवेदनशील होना चाहिए। सेमिनार में विभिन्ना सत्र हुए। दूसरे सत्र में डॉ. एचपी जोशी ने अजा/जजा वर्ग के साथ व्यवहार और आने वाली समस्याओं विषय पर व्याख्यान दिया। तीसरे सत्र में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त जेपी यादव ने राहत प्रकरण व राहत राशि के संबंध में जानकारी दी।
एएसपी राजेश व्यास ने सेमिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सेमिनार में एफएसएल अधिकारी डॉ. आलोक माथुर, अजाक के डीएसपी एसएल वसावे, अजाक थाना प्रभारी देवेंद्रसिंह राठौर, उपनिरीक्षक किशोर पाटनवाला सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
सेमिनार में दूसरे दिन सुबह 10 बजे मनोचिकित्सक डॉ. निर्मल जैन अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग पर मनोवैज्ञानिक दबाव विषय पर व्याख्यान देंगे। सुबह 11.30 बजे शासकीय अधिवक्ता अक्षय पाटीदार कानूनी ज्ञान एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के संबंध में जानकारी देंगे। दोपहर 2 बजे के सत्र में एफएसएल अधिकारी डॉ. आलोक माथुर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन संबंधी जानकारी देंगे।
ऑफिस का तनाव घर न ले जाएँ
शनिवार को सेमिनार के चौथे सत्र में साहित्यकार व चिंतक प्रो. अजहर हाशमी ने तनाव प्रबंधन विषय पर कहा कि क्रोध तनाव का सबसे बड़ा कारण है। क्रोध विवेक का हरण कर लेता है। जब विवेक ही नहीं रहता है तो तनाव भयंकर रूप धारण कर लेता है। तनाव से बचने के लिए हमेशा क्रोध से बचें। बच्चों से मुस्कराकर बात करें। ऑफिस का तनाव घर लेकर नहीं जाएँ।
तनाव के हैं कई कारण
प्रो. हाशमी ने कहा कि तनाव के कई कारण है। कभी सियासत तो कभी कार्य की अधिकता, कभी परिस्थिति तो कभी वातावरण से तनाव रहता है। ऐसे में हमेशा मुस्कुराकर सकारात्मक रूप से काम करें, तनाव नहीं रहेगा। पुलिस वर्ग का वास्ता सदैव जनहित व जनकल्याण से होता है तो उसमें तनाव स्वभाविक है। सही बात तो यह है कि जब हम पुरुषार्थ के पथ पर चलते हैं तो तनाव का तूफान साथ चलता है। पुलिस सेवा में आरक्षक से लेकर अधिकारी तक पर कार्य का इतना दबाव रहता है कि वह कर्तव्य निर्वाह करते-करते तनाव ग्रस्त हो जाता है। तनाव से बचने के लिए कोध्र को पीना सीखे, पौधा लगाए, उसकी देखभाल करें। गीत गुुनगुनाए, अपनी-अपनी आस्था के अनुरूप इबादत करें, हमेशा अच्छा सोचे, खुश रहना सीखे।
Mumbai Police: सेक्स रैकेट के छापे में पुलिस कांस्टेबल धराया, पुलिस कर रही जांच..
मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने शनिवार को वर्सोवा के म्हाडा के एक घर में रेड डाली और वहां से 22 लड़कियों को छुड़ाया। इन लड़कियों के जरिए वहां देह व्यापार किया जा रहा था। रेड के समय दलालों के साथ वहां एक पुलिस कांस्टेबल अरविंद कदम भी पकड़ा गया। उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है , पर उसकी देह रैकेट में भूमिका की जांच चल रही है। इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 60 मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार , म्हाडा का यह घर करीब छह महीने पहले किराए पर लिया गया था। दो दिन पहले वर्सोवा में ही म्हाडा के एक घर में देह व्यापार का एक और मामला सामने आया था।
Mumbai Police: Anna Hazare: आजाद मैदान पर अनशन की इजाजत देने के लिए पुलिस तैयार नहीं..
मुंबई। अन्ना हजारे के अनशन के लिए मुंबई में तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन हाईकोर्ट के आदेश और सुरक्षा कारणों की वजह से आजाद मैदान पर अनशन की इजाजत देने के लिए पुलिस तैयार नहीं है। इसलिए पुलिस ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन को बांद्रा के एमएमआरडीए मैदान का सुझाव दिया है। टीम अन्ना के कार्यकर्ताओं ने इस मैदान का मुआयना किया और एक महीने के लिए बुकिंग मांगी है।
दरअसल दिल्ली में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए टीम अन्ना ने अनशन के लिए मुंबई का भी विकल्प खुला रखा है लेकिन अब तक आजाद मैदान में अनशन की तैयारी कर रही टीम अन्ना को फिर तब्दीली लानी पड़ रही है। मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कारणों से टीम अन्ना के लोगों को आजाद मैदान की जगह एमएमआरडीए मैदान का विकल्प दिया है।
दरअसल साल के खत्म होने के मौके पर मुंबई और खास तौर पर दक्षिण मुंबई में हाई अलर्ट होता है जबकि इलाके की सारी महत्वपूर्ण इमारतें आजाद मैदान के इर्द गिर्द हैं, जिन्हें आतंकियों की हिट लिस्ट में माना जाता है। इसके अलावा हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक आजाद मैदान में सूर्यास्त के बाद कोई भी आंदोलन जारी नहीं रख सकता। ऐसे में अन्ना के अनशन में कई रुकावटें आ सकती थीं। इसीलिए पुलिस ने आजाद मैदान की जगह MMRDA मैदान चुनने का प्रस्ताव दिया, जिसे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लोगों ने मान लिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)