Friday, January 6, 2012

Mumbai Police: Promotion: बधाई...बधाई...बधाई...मुंबई पुलिस में प्रमोशन की बहार...

मुंबई।। बीएमसी के चुनाव की घोषणा से कुछ घंटे पहले कई दर्जन पुलिस वालों के तबादले कर दिए गए। कुछ को प्रमोशन भी दिया गया। 34 इंस्पेक्टरों का प्रमोट करके सीनियर इंस्पेक्टर बनाया गया है, जबकि 11 सीनियर इंस्पेक्टरों को भी इधर से उधर किया गया है। 26 सीनियर इंस्पेक्टरों को एसीपी का प्रमोशन मिला है। जे. डे हत्याकांड की जांच से जुड़े अरुण चव्हाण को क्राइम ब्रांच में ही सीनियर इंस्पेक्टर बनाया गया है। अभय शास्त्री को बांद्रा का, विनायक सावदे को नागपाडा का व प्रदीप लोनदकर को गांवदेवी का सीनियर इंस्पेक्टर बनाया गया है। प्रफुल्ल भोंसले, शिवाजी राव कोलेकर, समद शेख को एसीपी के रूप में प्रमोशन मिला है। 26 senior police inspectors got promoted to the post of ACP (asst police commissioner) 34 police inspectors got promoted to senior police inspector.. 11 senior police inspectors are transferred..

Thursday, January 5, 2012

Police Games: Hyderabad: 30वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन (घुड़सवार) मीट में छा गई दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस के घुड़सवारों ने भी 9 मेडल जीते...

पुलिस मुख्यालय : 30वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन (घुड़सवार) मीट -2011 में दिल्ली पुलिस के घुड़सवारों ने भी खूब दमखम दिखाया। 23 से 30 दिसंबर तक आंध्रप्रदेश के हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल नैशनल पुलिस अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस के घुड़सवारों ने भी 9 मेडल जीते। डीसीपी (प्रोविजंस एंड लॉजिस्टिक्स) आर. के. झा के मुताबिक दिल्ली माउंटेड पुलिस की घुड़़सवार टीम मंे 16 माउंट्स और राइडर्स के अलावा सहयोग के लिए अन्य स्टाफ भी शामिल था। इस प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस की घुड़सवार टीम का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा और उन्हें टीम पोजिशन के लिहाज से चौथा स्थान हासिल हुआ। इस टीम ने 4 गोल्ड और 5 सिल्वर मेडल के साथ कुल 9 मेडल हासिल किए और टीम पोजिशन के अनुसार इस टीम को कैश रिवॉर्ड भी दिया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की पुलिस फोर्स और केंद्रीय पुलिस संगठनों की कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया था। दिल्ली की टीम के लिए एक बड़ी बात यह भी रही कि इस प्रतियोगिता में के लिए देशभर से लाए गए 211 घोड़ों में से दिल्ली पुलिस की टीम के घोड़े 'मेघ' को 'बेस्ट हॉर्स' के रूप में चुना गया। जल्द ही दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इस टीम के सदस्यों को रिवॉर्ड दिया जाएगा।

HR Police: गहरे पानी में डूबे तो बचोगे नहीं, हरियाणा पुलिस और फायर ब्रिगेड के पास नहीं हैं ट्रेंड गोताखोर..

बल्लभगढ़ /// गहरे पानी में डूबने वालों को बचाने या ढंूढने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड के पास ट्रेंड गोताखोर नहीं हैं। ऐसे किसी भी हादसे में प्रशासन को सेना की मदद मांगनी पड़ती है। जब तक सेना के गोताखोर मौके पर पहुंचते हैं , तब तक पानी में डूबे व्यक्ति की मौत हो चुकी होती है और शव बह निकलता है। इससे पुलिस व प्रशासन को कई बार लोगोें के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। बीते चार सालों में 40 से अधिक लोग पानी में जान गंवा चुके हैं। अब पुलिस अपने स्टाफ में से कुछ को गोताखोरी की ट्रेनिंग दिलाने की तैयारी कर रही है। पुलिस के पास नहीं पर्याप्त गोताखोर फायर ब्रिगेड व पुलिस के पास पर्याप्त गोताखोर नहीं होने की वजह से गहरे पानी में डूबे लोगों को बाहर निकालने के लिए मुश्किलें पैदा हो जाती हैं। तीन दिन से पुलिस व फायर ब्रिगेड के गोताखोर आगरा नहर में एक शव को तलाशने मेें लगे रहे। थक हारकर पुलिस ने सेना की मदद मांगी थी। ऐसे अनेक केस पुलिस के सामने आए हैं , जब सेना के गोताखोर बुलाए गए हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि इतने बड़े शहर में पर्याप्त गोताखोर व इस्टूमेंट नहीं हैं।
ट्रेंड गोताखोर तैयार करेगी पुलिस जॉइंट पुलिस कमिश्नर अनिल राव का कहना है कि पानी में होने वाले हादसों को देखते हुए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। झीलों में अधिकतर छात्र शिकार हुए हैं। डूबने वाले सभी छात्रों की मौत हो चुकी थी। नहर और यमुना में भी हादसे होते रहते हैं। किसी आपात स्थिति के समय सेना की मदद न मांगनी पडे़ इसके लिए ट्रेंड गोताखार तैयार कर पर्याप्त इस्टूमेंट भी दिलाए जाएंगे।

Police Games: JK Police: Jammu: क्रिसमस गोल्ड कप फुटबाल चैंपियनशिप में जेएंडके पुलिस ए का जीत अभियान जारी, विजय क्लब को 1-0 से पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया..

जम्मू। क्रिसमस गोल्ड कप फुटबाल चैंपियनशिप में जेएंडके पुलिस ए ने अपने जीत अभियान को जारी रखते हुए कांटे की टक्कर में विजय क्लब को 1-0 से पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में जम्मू स्पोर्ट्स ए ने मूसा क्लब को टाइब्रेकर में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इन मुकाबलों में जेके पुलिस के दो खिलाड़ियों को नियमों का उल्लंघन करने के लिए येलो कार्ड दिखाए गए।
जीजीएम साइंस कालेज के मैदान पर खेली जा रही चैंपियनशिप में बुधवार को पहले मुकाबले में जेएंडके पुलिस ए ने विजय क्लब को 1-0 शिकस्त दी। जेके पुलिस के खिलाड़ियों ने शुरू से ही सामने वालों पर जोरदार आक्रमण जारी रखे और उन्हें सफलता भी मिली। मैच के 18वें ही मिनट में जेके पुलिस के फैयाज अहमद ने शानदार मूव बनाते हुए प्रतिद्वंद्वियों की रक्षापंक्ति को भेदकर बाल को गोल पोस्ट में डालकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इस गोल के बाद अन्य खिलाड़ियों ने भी जोश दिखाया। मगर दोनों ही ओर से रक्षापंक्ति मजबूत होने से किसी भी खिलाड़ी को कोई सफलता नहीं मिली और एक गोल की बढ़त से जेके पुलिस ने जीत अपने नाम की। हालांकि, दूसरे हाफ में जल्दबाजी के चक्कर में नियमों का उल्लंघन करने पर जेके पुलिस के फैयाज और रोमेश वर्मा को येलो कार्ड दिखाकर चेतावनी दी गई।

Jharkhand Police: Ranchi: देखे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो के खिलाफ रांची ट्रैफिक पुलिस का अनूठा तरीका...

रांची में ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने एक अनूठा तरीका अपनाया है. रांची में मोटरसाइकिल सवारों के हेलमेट पहनने के बजाय जुर्माना देने में दिलचिस्पी लेने से निराश पुलिस ने एक इस समस्या से निजात पाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है, वह ऐसे लोगों को उनके अंतश्चेतना को झकझोरने के लिए माला पहना रही है. पुलिस अधीक्षक आर के प्रसाद ने कहा, ‘‘अब मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहनने के बजाय जुर्माना भरना पसंद करने लगे हैं, ऐसे में जुर्माना का असर नहीं होता देख हमने उल्लंघनकर्ताओं को माला पहनाना शुरू कर दिया.’’
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों ने ऐसा करने पर अपना विरोध भी जताया. लेकिन पुलिस के जवाब से उनकी बोलती बंद हो गई. पुलिस का कहना था कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लाठी नहीं मार सकते, इसलिए माला पहना रहे हैं. अभी जिंदा हैं, तो अच्छा है. भगवान न करे, आपके फोटो पर माला पहनाने की नौबत आए. पुलिस को उम्मीद है कि ऐसे बर्ताव से यातायात उल्लंघनकर्ताओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी और वे भविष्य में कभी भी हेलमेट नहीं पहनना भूलेंगे. यातायात पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहनने मोटरसाकिल सवार करने वालों को माला पहनाने के लिए रोकते हैं और उनसे हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने का अनुरोध करते हैं. प्रसाद ने कहा, ‘‘चूंकि यह नवीनतम बर्ताव कैमराकर्मियों के सामने होता है, और चीजें अखबारों में प्रकाशित होगी एवं टीवी चैनलों पर दिखायी जाएगी हम आशा करते हैं वे भविष्य में हेलमेट पहनेंगे.’’

Rajasthan Police: Jaipur: फेसबुक पर भड़के सीएम, कहा सारे एसपी, कलेक्टर फेसबुक से रहे सावधान, रखे कड़ी नजर..

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने, विशेष शाखा से प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेने, विभिन्न प्रकार के माफिया के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला कलक्टरों, जिला पुलिस अधीक्षकों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खासकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयासों को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फेसबुक जैसी साइट्स का दुरुपयोग करने पर पिछले दिनों प्रदेश के चार-पांच जिलों में ही साम्प्रदायिक सद्भाव को आंच क्यों आई, इसका आकलन करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ताकतें राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी समाज का, किसी भी जाति अथवा धर्म से जुड़े व्यक्ति हों।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे प्रयासों से जुडे़ लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि छोटी सी जमीन को लेकर गोपालगढ़ घटना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गई, इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। श्मशान एवं कब्रिस्तानों की भूमि को लेकर उत्पन्न विवादों का निस्तारण जिला प्रशासन स्तर पर ही किया जाए एवं जिन मामलों में फैसला संभव नहीं हो, ऐसे प्रकरण राज्य सरकार को भेजे जाएं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस, प्रशासन एवं संभाग स्तर के अधिकारियों की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि उनके क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक व जातिगत सद्भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी जिले में सांप्रदायिकता की घटनाएं घटित होंगी तो उसकी सीधी जिम्मेदारी वहां के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की होगी।

Delhi Police: कोहरे से मुसीबत में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, किसको दे अब दोष, कोहरे का चालान तो बना नहीं सकते ना...

नई दिल्ली।। दिल्ली में गुरुवार सुबह कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे के चलते सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई और हवाई तथा रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ऊपर है।
विभाग के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को सुबह विजिबिलिटी लगभग शून्य के स्तर तक गिर गई। घने कोहरे का कुछ असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी पड़ा जहां लगभग 15 उड़ानों में विलम्ब हो गया। कोहरे के चलते राजधानी में कई ट्रेनों के आवागमन में देर हुआ। धुंध के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और चालकों को दिल्ली की सड़कों पर चलने के लिए वाहनों की 'फॉग लाइट्स' जलानी पड़ीं। मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि शुक्रवार को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और बारिश हो सकती है। तापमान 11 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।