Wednesday, February 8, 2012

Police Directory: Punjab Police: Muktasar: मुक्तसर जिले की पुलिस टेलिफोन डॉयरेक्टरी...

मुक्तसर त्न जिले के सभी गजटेड पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में एसएसपी हर्ष कुमार बंसल और पीआरओ पुलिस विभाग जसविन्द्र सिंह ने बताया कि लोग बिना किसी डर के सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं। हर्ष कुमार बंसल एसएसपी 80543-70001, 01633-263810, नरिंदर पाल सिंह कप्तान पुलिस 80547-70004, नरेश कुमार कप्तान पुलिस (डी) 80543-70002, 01633-263854, जसविन्द्र सिंह उप कप्तान पुलिस (स) 80543-85700, सुरेन्द्र सिंह उप कप्तान पुलिस (डी) 95929-16484, गुरदीप सिंह उप कप्तान पुलिस मुक्तसर 80543-70006, 01633-26268, सुखविंद्र सिंह उप पुलिस मलोट 80543-70007 01637-264501, जगदीश कुमार उप कप्तान पुलिस गिदड़बाहा 97799-25029, 01637-231400, मुख्य अधिकारी थाना सीटी मुक्तसर 97800-03132, 01633-262049, मुख्य थाना सदर मुक्तसर 80543-70020, 01633-262028, मुख्य अधिकारी थाना बरीवाला 80543-89008, 01633-275274, मुख्य अधिकारी थाना लक्खेवाली 80543-70011, 01633-274074, मुख्य अधिकारी थाना सिटी मलोट 80543-70014, 01637-264503, मुख्य अधिकारी थाना सदर मलोट 80543-70015, 01637-264504, मुख्य अधिकारी थाना बरीवाला 80543-70451, 01637-240304, मुख्य अधिकारी थाना गिदड़बाहा 80543-70017, 01637-231401, मुख्य थाना अधिकारी कोटभाई 97800-07393, 01637, 235514, इंचार्ज चौकी पन्नीवाला 80549-40533, इंचार्ज चौकी किलियांवाली 80549-40534, इंचार्ज चौकी भाईकेरा 80543-70024, इंचार्ज सीआईए मुक्तसर 80543-70016, 01633-269404 नंबर पर शिकायत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम में फोन नं. 80543-70100, 01633-263622, 100 फैक्स नंबर 01633-241722, 210679 भी जारी किया गया है।

Rajasthan Police: Bikaner: बीकानेर SP का नया आदेश, चार पुलिस थानों के SHO बदले...

एसपी ने एक आदेश जारी कर जिले के चार पुलिस थानों के एसएचओ बदल दिए हैं।
एसपी राकेश सक्सेना ने आदेश जारी कर सब-इंस्पेक्टर विष्णुदत्त को पुलिस लाइन से सिटी कोतवाली पुलिस थाना एसएचओ, अशोक बिश्नोई को महिला पुलिस थाने से बीछवाल पुलिस थाना एसएचओ, ईश्वरप्रसाद को पुलिस लाइन से छत्तरगढ़ पुलिस थाना एसएचओ व विकास कुमार को पुलिस लाइन से महिला पुलिस थाना एसएचओ लगाया गया है। इसके अलावा श्रीगंगानगर से आए गुरुभूपेन्द्रसिंह को पूगल पुलिस थाना, कोतवाली थाने से अनिल बिश्नोई, छत्तरगढ़ थाने से बलराजसिंह मान व पूगल थाने से विजयदान को पुलिस लाइन में लगाया गया है। सभी एसएचओ को अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है।

Punjab Police: Chandigarh: पंजाब पुलिस के एडीजी मोहम्मद मुस्तफा फिर आए विवादों में, बेटे अकील ने किया जमकर तमाशा..

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के एडीजी मोहम्मद मुस्तफा और पंजाब विधानसभा चुनाव में मलेरकोटला से कांग्रेस उम्मीदवार रजिया सुल्तान के बेटे अकील सेक्टर-39 स्थित सर्किट हाउस में सरकारी ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के कर्मियों से उलझ गए। पंजाब पुलिस की शिकायत पर वीरवार रात 2.19 बजे चंडीगढ़ पुलिस अकील को थाने ले गई, उन्हें सुबह 7 बजे छोड़ा गया। इस दौरान जीएमएसएच-16 में अकील का मेडिकल भी कराया गया। कसूर बस इतना था सर्किट हाउस में तैनात पंजाब पुलिस के मुलाजिमों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने तेज रफ्तार से सर्किट हाउस स्थित अपने आवास में जा रहे अकील की इनोवा गाड़ी को रोक कर उन्हें तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाने को कहा था। हालात इस कदर बेकाबू हुए कि मुलाजिमों को चंडीगढ़ पुलिस बुलानी पड़ी। मसला अपनी ही फोर्स के अफसर के बेटे का था, इसलिए पंजाब पुलिस के मुलाजिम भी नरम पड़ गए और अकील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने थाना-39 में डीडीआर नंबर 80 दर्ज जरूर कर ली है। डीडीआर में अकील पर 107/150 की कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।
रात को बीता घटनाक्रम वीरवार रात 2.19 मिनट पर जब अकील इनोवा गाड़ी में तेज रफ्तार से सर्किट हाउस में आने लगे तो गेट पर तैनात पंजाब पुलिस के एएसआई केवल कृष्ण, कांस्टेबल अमित सिंह ने उन्हें रोका और पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक इस पर अकील की कर्मियों से बहस हो गई। विवाद बढ़ा तो एएसआई केवल कृष्ण ने चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोलरूम को फोन किया और अकील की शिकायत की। मौके पर पीसीआर की जिप्सी पहुंची वहीं सेक्टर-39 थाना से एसआई ओमप्रकाश भी आए और विवाद सुलझाने की कोशिश की। विवाद नहीं थमा तो अकील को थाना-39 ले जाया गया। यहां उनके खिलाफ रपट दर्ज की गई और अस्पताल में मेडिकल कराया गया। अकील को थाने में ही रखा गया। सुबह 7 बजे पुलिस मुलाजिमों ने अपने अफसरों से बात की तो मामला ठंडा कर दिया गया। कर्मियों ने लिखित बयान दिए कि वे कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। अकील इससे पहले 6 जुलाई 2008 को भी अकील इसी अंदाज में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों से भिड़े थे। अकील को पंजाब पुलिस मुलाजिमों की शिकायत पर पकड़ा गया, उनका मेडिकल कराया गया। लेकिन पंजाब पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई कराने से मना कर दिया। इसके चलते कोई केस दर्ज नहीं किया गया। हमने डीडीआर दर्ज की है और अफसरों की मंजूरी के बाद जल्द कलंदरा दर्ज किया जाएगा। -ओमप्रकाश, जांच अधिकारी, थाना सेक्टर-39

MP Police: Ujjain: महाकाल की नगरी में हुआ चमत्कार, पुलिस कांस्टेबल के 767 पद के लिए आए 42 हजार आवेदन..

उज्जैन। 767 पदों के लिए हो रही पुलिस भर्ती के दो चरण पूर्ण हो गए। शारीरिक क्षमता परीक्षण के बाद 9 हजार युवक लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए। आईजी उपेंद्र जैन ने बताया 767 पदों के लिए पुलिस भर्ती में 42 हजार आवेदन आए थे। प्रथम चरण के शारीरिक परीक्षण के बाद 31 हजार युवक योग्य निकले थे। द्वितीय चरण के शारीरिक परीक्षण में 9 हजार युवक ही लिखित परीक्षा के लिए योग्य हुए हैं। इन चयनित युवकों की परीक्षा 12 फरवरी को पुलिस लाइन उज्जैन में ही होगी। इसमें से चयनित युवकों को साक्षात्कार के बाद पुलिस के लिए चयन हो पाएगा। एक नजर पद 767 आवेदक 42000 शा.परीक्षण में चयन 31 हजार शा.क्षमता में योग्य 9 हजार

CG Police: Raigarh: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पुलिस का नया तरीका, शहर में की गांधीगिरी..

आम तौर पर पुलिस जवानों की छवि हाथों में डंडा थामे कड़क मिजाज की ही है, जब उन्हें हाथ जोड़़कर अनुनय-विनय करते देखा जाए, तो इसे गांधीगीरी ही कहा जाएगा। यह सब शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की जा रही है। जैसा भी हो, ऐसे में ही सही, यदि यहां की ट्रैफिक दुरुस्त हो जाए, तो शहरवासियों के साथ पुलिस को भी राहत मिलेगी। शहर की यातायात व्यवस्था काफी खराब है। अव्यवस्थित यातायात के कारण शहर के विभिन्न स्थानों में थोड़े-थोड़े समय में जाम लग जाता है। इसके कारण लोगों को काफी हलाकान होना पड़ता है। हालांकि पुलिस ने इसे दुरुस्त करने के लिए पिछले दिनों स त रूख अपनाया था और वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया था। ट्रैफिक डीएसपी एपी लदेर के नेतृत्व में ढिमरापुर क्षेत्र की सड़क पर खड़े भारी वाहनों पर पहले कार्रवाई की गई थी। यहां सड़क किनारे रखे वाहनों को जब्त किया गया था। उसके बाद पुलिस ने शहर के भीतर भी दुकानों के बाहर सामान रखने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई की थी। इसमें निगम की टीम को भी शामिल किया गया था। हालांकि इससे कुछ दिनों तक यातायात की स्थिति ठीक रही। बाद में स्थिति फिर जस की तस हो गई। मौजूदा समय में लोगों को फिर से यातायात की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब इसे सुधारने के लिए नए सिरे से प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को एसपी डा. आनंद छाबड़ा ने पैदल भ्रमण करते हुए शहर की ट्रैफिक का जायजा लिया। इसके बाद जो समस्याएं आईं, उसे दूर करने के लिए लोगों को समझाइश देते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। लिहाजा बुधवार को पुलिस जवानों की अलग-अलग टीम गांधीगीरी करते नजर आई। जवान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों के विपरीत सड़क पर वाहन खड़े करने वालों को हाथ जोड़कर ट्रैफिक नियम का पालन करने का आग्रह कर रहे थे।

Punjab Police: Ludhiana: DSP बलराज गिल के मर्डर मामले में पुलिस परेशान, महिला के साथ एक फॉर्म हाउस में मिली थी डीएसपी साहब की लाश..

लुधियाना. डीएसपी और महिला हत्याकांड के 72 घंटे बाद भी पुलिस मामले में कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वीरवार सुबह गोल्फ लिंक के फार्म हाउस में पत्रकारों के सामने कमिश्नर पुलिस ईश्वर चंद्र ने डीएसपी बलराज सिंह गिल की कार को नूरपुर बेट में लोकेट हुई बता कर शाम तक बरामद कर लेने का दावा किया था, मगर शनिवार तक कार बरामदगी की कोई सूचना नहीं थी। पुलिस महिला की इनोवा कार का भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। कंट्रोल रूम में की कमिश्नर ने मीटिंग दोहरे हत्याकांड को सुलझाने में विफल रहने पर हो रही फजीहत से बचने के लिए कमिश्नर पुलिस ने शनिवार शाम पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन के कंट्रोल रूम में मीटिंग की। मामले को सुलझाने के लिए आपस में विचार विमर्श किया गया। जिसमें कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं। इससे पहले डीसीपी आशीष चौधरी ने सीआईए में खुद बैठ कर हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की। डीएसपी गिल का भोग व अंतिम अरदास बुधवार रात महिला के साथ मौत का शिकार हुए डीएसपी बलराज सिंह गिल का शनिवार को भोग और अंतिम अरदास कर दी गई। फव्वारा चौक के सिम्रिटी रोड पर महावीर भवन में संपन्न हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एसएसपी मोगा इंद्रवीर सिंह समेत सभी एस और डीएसपी शामिल हुए। इसके अलावा कमिश्नर पुलिस ईश्वर चंदर शर्मा, डीसीपी आशीष चौधरी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी डीएसपी गिल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एक साल पहले हुई थी घनिष्ठता शनिवार को पुलिस ने डीएसपी के साथ मौत का शिकार हुई महिला की एक सहेली को बुला कर पूछताछ की। महिला उससे हर बात शेयर किया करती थी। उसने बताया कि एक साल पहले कोई डाक्टर महिला को ब्लैक मेल करता था। जिसकी उसने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच बलराज सिंह गिल को सौंपी। महिला ने बताया कि मामले की जांच के दौरान डीएपी बलराज गिल तथा महिला के बीच घनिष्ठ संबंध बन गए।

Police Policy:UP Police: Loknow: 1992 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की पुलिस एसोसियेशन बनाने की मांग, गृह सचिव को लिखा पत्र..

लखनऊ। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज प्रमुख सचिव (गृह), उत्तर प्रदेश को एक बार पुनः उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न रैंकों के समस्त पुलिस कर्मियों के लिए ऐकिक पुलिस एसोशियेशन बनाए जाने के लिए पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने यह पत्र आयुक्त, बस्ती एवं एसपी, सिद्धार्थनगर के बीच हुए विवाद के बाद आईपीएस एसोशियेशन द्वारा उठाये गए कदम एवं कई आईपीएस अधिकारियों द्वारा पद से इस्तीफा देने की मांग के सन्दर्भ में लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि यद्यपि आपीएस एसोशियेशन का किसी मुद्दे पर एक साथ आना और उसके अधिकारियों का एसपी, सिद्धार्थनगर के साथ हुए दुर्व्यवहार के विषय में इस्तीफा देने की बात कहना स्वागतयोग्य है पर एक तो यह कदम बहुत देरी से लिया गया है. दूसरे यह आईपीएस अधिकारियों द्वारा मात्र अपने हितों के लिए सोचने वाली बात है. इस तरह की समस्याएं पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रत्येक रैंक के पुलिस अधिकारियों के साथ आये दिन होती रहती हैं. अतः आज आवश्यकता इस बात की है कि मात्र आईपीएस अधिकारियों के हित की बात नहीं सोच कर पूरे पुलिस बल के हितों की रक्षा की बात सोची जाए.