Saturday, February 11, 2012

Jharkhand Police: Ranchi: निशानेबाजी में रांची के सीनियर एसपी साकेत कुमार सिंह शत प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर...

रांची: हाथों में थामे थे एके 47 रायफल और सामने था टारगेट। हर कोई निशाना साध रहे थे टारगेट पर, कोई पास तो कोई हो रहे थे फेल। निशानेबाजी में रांची के सीनियर एसपी साकेत कुमार सिंह शत प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहे। सिटी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद दस में से नौ अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। जगन्नाथपुर के थानेदार चितरंजन मिश्रा तो फेल कर गए। उनका हर निशाना चूक गया। दस में से एक भी अंक थानेदार को नहीं मिला। थानेदार की इस निशानेबाजी की पुलिस महकमे में खासा चर्चा है। जैप टू ग्राउंड में निशानेबाजी का आयोजन किया गया था। इस निशानेबाजी में सभी थानेदार, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सिटी एसपी व सीनियर एसपी शामिल हुए। निशानेबाजी के लिए एके 47 व पिस्टल दी गई थी। सीनियर एसपी ने पिस्टल व एके 47 रायफल से निशानेबाजी की, उन्हें दस में दस अंक मिले। सीनियर एसपी ने बोतल के ऊपर लगे ढक्कन को भी एक ही गोली में उड़ा दिया। वहीं सिटी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद दस में से नौ अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। खलारी के डीएसपी विजय कुजूर दस में से आठ अंक हासिल किए। सिल्ली के डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने दस में से दस अंक लाकर अव्वल रहे। सदर के थानेदार निरंजन कुमार सिंह निशानेबाजी में अव्वल रहे। उन्होंने भी दस में दस लाया। मेसरा ओपी इंचार्ज सुमित कुमार दस में से छह अंक लाए। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार वर्मा दस में से पांच अंक लाए। लालपुर के थानेदार वेकेंटेस प्रसाद पिस्टल से सात व एके 47 से छह निशाना साधे। लालपुर सर्किल इंस्पेक्टर हरिशचंद्र सिंह सात पिस्टल से व छह एके 47 रायफल से निशाना साधे। इसी माह जनवरी में पूरे जिले के थानेदारों की निशानेबाजी होगी। इसकी तारीख बाद में तय की जायेगी। निशानेबाजी में हर किसी थानेदार को मौका दिया जायेगा। साकेत कुमार सिंह सीनियर एसपी, रांची

Jharkhand Police: Ranchi: राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग देने के लिए केंद्र ने आदेश जारी..

रांची। राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग देने के लिए केंद्र ने आदेश जारी कर दिया है। अब राज्य सरकार को अधिसूचना जारी करनी है। केंद्र का निर्देश मिलते ही राज्य के गृह विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। जिन अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग दिया जा रहा है, उनमें मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे एसपी सुरक्षा मनोज कुमार सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा निर्मल कुमार मिश्र, नागेंद्र चौधरी, अमरजीत बलिहार, पीके कर्ण, अमरनाथ मिश्र, विपुल शुक्ला, अवध बिहारी राम, निरंजन प्रसाद, मदन मोहन लाल, चंद्रशेखर प्रसाद को भी आईपीएस संवर्ग दिया गया है।

Punjab Police: Ludhiana: डीसीपी गिल हत्याकांड में नहीं मिल रहा हत्यारा, साथ मृत मिली महिला के परिजनों को पूछताछ के लिए उठाया...

लुधियाना. डीएसपी हत्याकांड में पुलिस ने महिला मोनिका कपिला के पति, भाई तथा नजदीकी को राउंड अप किया है। हालांकि देर शाम उसके भाई को छोड़ दिया गया। मगर अन्य दोनों लोगों से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद पूछताछ कर रहे हैं। उनके मिली अहम जानकारी के बाद पुलिस की तीन टीमों को शहर से बाहर रवाना किया गया है। मोनिका के भाई के जिस दोस्त को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वो गांव जवद्दी का रहने वाला बताया जा रहा है। दोहरे हत्याकांड के बाद गोल्फ लिंक इलाके से सटे गांवों की खाक छान रही एसआईटी ने कुछ सूचियां तैयार की हैं। इनमें उन संदिग्ध लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जो वारदात वाले दिन या फिर उसके बाद से अपने घरों से गायब हैं। अब पुलिस का फोक्स उन लोगों की तरफ है, जो वारदात वाले दिन व समय घटना स्थल या फिर उसके आस पास मौजूद थे। मोबाइल टावरों द्वारा उस लोकेशन में जितने भी लोगों की मौजूदगी पाई गई है। पुलिस उनके नंबरों के आधार पर तलाश कर रही है। पुलिस की सीआईए टीम ने नूर पूर बेट, बारणहारा, तलवाड़ा और प्रताप सिंह वाला से दस लोगों को हिरासत में लिया है। उधर पुलिस घटनास्थल से मिले खून के सैंपल को उन संदिग्ध लोगों के खून से मैच कराएगी, जिनको चोट लगी हुई हैं।

MP Police: Shivpuri: मध्य प्रदेश पुलिस का शानदार काम, डकैत इंदर को मार गिराया..

शिवपुरी। डकैत इंदर आदिवासी को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के रायपुरा के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान इंदर के दो अन्य साथी भागने में सफल हो गए। डकैत के पास से पुलिस ने दो रायफल, 49 जिंदा कारतूस और सोलर प्लेट बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि डकैतों का गिरोह पचपेड़िया गांव में डकैती डालने वाला है। डकैत इंदर ने छह महीने पहले कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर से अलग होकर अपना गिरोह बना लिया था। इंदर के खिलाफ पुलिस से हथियार लूटने, पुलिसकर्मी की हत्या और अपहरण समेत करीब एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। डकैतों के मूवमेंट की खबर मिलने पर पुलिस पूरी रात रायपुरा के जंगल में रास्ते के किनारे डेरा डाले रही, लेकिन डकैत नहीं आए। सुबह लगभग 6.30 बजे इंदर आदिवासी अपने दो अन्य साथियों के साथ आता दिखा, रोकने पर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें इंदर मौके पर ही ढेर हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गए। डकैत इंदर का परिचय नाम: इंदर आदिवासी पिता: भद्दू आदिवासी उम्र: 26 साल निवासी: डोंगर सहरयाना सतनबाड़ा

MP Police: Indore: नर्मदा में साल 2005 में बहे 70 लोगों की मौत पर उठा सवाल, हाईकोर्ट ने पूछा जांच पूरी क्यों नहीं हुई..

इंदौर। हाई कोर्ट इंदौर ने पुलिस से सवाल किया कि धाराजी हादसे (जिसमें 70 लोगों की मौत हुई थी) की जांच छह साल बाद भी पूरी क्यों नहीं हुई? कोर्ट ने जांच जल्द पूरी कर 13 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को जस्टिस एम.सी. गर्ग की एकल पीठ में सुनवाई हुई। अदालत के आदेश पर देवास के प्रभारी एसपी तिलक सिंह एवं एसडीओपी के.के. शर्मा कोर्ट में हाजिर हुए। राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी ने अदालत को बताया कि उस समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए उन्हें मेमो दिया गया है। जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही चालान पेश किया जाएगा। पुलिस ने सफाई दी कि नर्मदा हाईड्रोलिक कॉपरेरेशन लिमिटेड को 20 से अधिक बार पत्र लिखे किंतु उसने जानकारी देने में आनाकानी की कि नदी में बांध का पानी अचानक क्यों छोड़ा था? इस पर कोर्ट ने लताड़ लगाई कि पुलिस के पास समुचित अधिकार होते हुए भी उसका उपयोग क्यों नहीं किया जबकि निचली अदालत जांच में दस्तावेज प्राप्त करने के आदेश दे चुकी थी। स्टे समाप्त किया कॉपरेरेशन ने घटना के तीन साल बाद हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी कि अब तक जांच पूरी नहीं हुई है। अत: प्रकरण समाप्त किया जाए। इस पर कोर्ट ने स्टे दिया था। गुरुवार को हाई कोर्ट ने स्टे समाप्त करते हुए कॉपरेरेशन को निर्देश भी दिया कि वह पुलिस को जांच में सहयोग करते हुए हर जानकारी दे। यह है मामला देवास जिले की बागली तहसील में वर्ष 2005 में धाराजी तीर्थस्थल पर मेले के अवसर पर हजारों तीर्थ यात्री जमा थे। तभी अचानक नदी में पानी छोड़ने से 70 लोगों की बह जाने से मौत हो गई और 10 लोग लापता हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने कॉपरेरेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की किंतु जांच ठंडे बस्ते में डाल दी। हालांकि कॉपरेरेशन को जानकारी देने के लिए पत्र लिखे कि पानी छोड़ने के लिए दोषी कौन है? कॉपरेरेशन ने भी यह जानकारी नहीं दी। पुलिस ने देवास की निचली अदालत में इस्तगासा लगाया, जिस पर निचली अदालत ने कॉपरेरेशन को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

Rajasthan Police: Jaipur: साढ़े चार करोड़ रुपये बकाया वसूलना है राजस्थान पुलिस को शिल्पा शेट्टी से...

राजस्थान क्रिकेट संघ और आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स पर राज्य पुलिस का साढ़े चार करोड़ रुपए बकाया है. यह बकाया आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा इंतजामों राजस्थान रायल्स पर हुआ था. राजस्थान पुलिस ने एक आरटीआई के जवाब में कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव पर 3.98 करोड़ रुपया बकाया है जबकि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की आईपीएल टीम पर 50.99 लाख रुपए बकाया है. आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल से मिले जवाब में कहा गया कि राजस्थान क्रिकेट संघ ने 2006 में चैम्पियंस ट्राफी मैचों के दौरान पुलिस की सेवाएं ली थी जिसके 1.14 करोड़ रुपए बकाया है. इसके अलावा 21 फरवरी 2010 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे के 17.87 लाख और 2010 के आईपीएल मैचों के 83.60 लाख रुपए बकाया है. इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक दिसंबर 2010 को हुए मैच के 2.22 लाख और 2011 के आईपीएल मैचों के 1.79 करोड़ रुपए बकाया है.

Friday, February 10, 2012

BREAKING NEWS: 30K Hits क्लब में शामिल हुआ Police News...बधाई...बधाई...बधाई...

TOTAL PAGEVIEWS 30,001 सभी पुलिस न्यूज़ मित्रों को बधाई। हम अब तीस हजार हिट्स को पार कर गए हैं। ये बताता है कि हम सब कितनी तेजी से अपने साथियों के बारे में जानने को बेताब होते है। आप सभी के सुझाव आमंत्रित है। नीचे कमेंट में लिखें। और क्या किया जा सकता है। POLICE NEWS.