पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Tuesday, January 22, 2013
Delhi Police: Delhi: सीएम शीला दीक्षित बोली, दिल्ली गैंगरेप के बाद पुलिस में ट्रैनिंग बदलने की जरुरत है. CM Sheela Dixit pushes for better police training for police personnels after delhi gangrape.
In the backdrop of the alleged mismanagement of the Dec 16 gang-rape case by Delhi Police, Chief Minister Sheila Dikshit Monday pushed for a complete change in the training of police personnel.
"There is need for change in the training of police personnel. They should be soft spoken and must instill confidence in people," Dikshit said.
She said she has proposed the suggestion to Delhi Lieutenant Governor Tejinder Khanna, under whom Delhi Police come.
Dikshit also hoped that the women helpline 181 would become operational soon in other parts of the country.
Monday, January 21, 2013
MP Police: Bhopal: DGP साहब बोले सभी थाने अगले छह माह में ‘क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्किग एण्ड सिस्टम’ से जुड़ जाएगें. mp police to connect all police stations through CCTNS.
मध्यप्रदेश के सभी थाने अगले छह माह में ‘क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्किग एण्ड सिस्टम’ के जरिए आपस में जुड़ जाएंगे.
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने टीटी नगर पुलिस थाने के एक समारोह में सीसीटीएनएस की शुरूआत करते हुए कहा कि इस प्रणाली की भोपाल के टीटी नगर, कोतवाली और इंदौर के पलासिया एवं एमजी रोड पुलिस थाने को जोड़ा गया है.
अगले छह माह में प्रदेश के सभी थाने इस प्रणाली से जोड़ दिए जाएंगे. यह काम केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह परियोजना पुलिस की कार्यप्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक, प्रभावी एवं सुलभ उपयोग के जरिए जनसामान्य को पारदर्शी एवं त्वरित पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वाकांक्षी प्रयास है.
थाना स्तर से पुलिस मुख्यालय तक के सभी कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत किया जाना है. इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था, अपराध नियंतण्र एवं प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस प्रणाली के जरिए शिकायत दर्ज अपराध एवं उसकी प्रगति को जानने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी.
इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम आर कृष्णा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के गर्ग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय झा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
MP Police: Bhind: कंट्रोल रुम प्रभारी ASI विधवा महिला आरक्षक से अश्लील हरकत करते पकड़ाया, एडिशनल एसपी ने सस्पेंड कर जेल भेजा. Addl. SP suspend ASI for sexually assulting a widow woman canstable.
भिण्ड: मध्यप्रदेश में भिण्ड शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी एएसआई एम. एल. शर्मा को एक विधवा आरक्षक के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप में आज निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में पदस्थ विधवा आरक्षक मालती कोरी ने लिखित शिकायत की थी कि शर्मा पांच माह से उसके साथ यौन उत्पीड़न छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था।
दिन में ड्यूटी के दौरान उत्पीड़ित करने के बाद रात्रि में मोबाईल फोन पर भी अश्लील बातें करता था। कई बार समझाने के बाद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं आया। पिछली17 जनवरी को शर्मा ने सभी हदें पार कर दीं और उसे स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के सामने ही पकड़ लिया। तब नियंत्रण कक्ष स्टाफ और सीएसपी कार्यालय के स्टाफ ने महिला आरक्षक को बचाया। जॉच में दोषी पाए जाने पर शर्मा को निलंबित करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ मोबाइल फोन पर अश्लील बातें करने और अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
Afgan Police: Kabul: अफगान ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला. terror attack on afgan traffic police HQ
काबुल : अफगानिस्तान में भारी हथियारों से लैस तालिबान आतंकवादियों ने सोमवार को राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला कर चार मंजिला यातायात पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया।
पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गोलीबारी खत्म हुई। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। सभी हमलावर भी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने आत्मघाती हमले के बाद यातायात पुलिस कार्यालय पर कब्जा कर लिया। हमले में कम से कम दो आतंकवादी शामिल थे।
देहमाजांग चौराहे पर स्थित इमारत पर हमला सुबह 5.50 बजे हुआ। आतंकवादियों ने पुलिस और कमांडो से मुकाबले के लिए राकॅट चालित ग्रेनेड तथा भारी हथियारों का इस्तेमाल किया।
परिसर के मुख्यद्वार पर विस्फोटकों से लैस कम से कम दो आतंकवादियों ने खुद को उड़ा लिया, उसी दौरान अन्य बंदूकधारी इमारत में प्रवेश करने में कामयाब हो गए। उन्होंने निकटवर्ती अफगान सीमा पुलिस एवं सिविल ऑर्डर पुलिस केंद्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
काबुल के पुलिस प्रमुख ने बताया कि यातायात पुलिस कार्यालय पर कब्जा करने वाले तालिबान बंदूकधारियों के खिलाफ अभियान सोमवार को दोपहर बाद खत्म हुआ। इसमें सभी आतंकवादी मारे गए।
पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सालांगी ने संवाददाताओं को बताया, ‘अभियान खत्म हो गया। मुठभेड़ में सभी आतंकवादी मारे गए।’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आज के तालिबान हमले में मुठभेड़ और विस्फोटों के कारण यातायात पुलिस के कम से कम तीन अधिकारियों की मौत हो गई और 18 नागरिकों सहित अन्य 22 लोग घायल हो गए।’
हमला सुबह लगभग 5.50 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2.15 बजे खत्म हुआ।
तालिबान आतंकवादियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विशेष अभियान पुलिस बल एवं अफगान कमांडो मुठभेड़ शुरू होते ही घटनास्थल पर पहुंच गए।
यह ताजा हमला देशभर में सैन्य एवं असैन्य परिसरों को निशाना बनाने के लिए किए जा रहे सिलसिलेवार बम विस्फोटों की एक कड़ी है।
इससे पहले 16 जनवरी को तालिबान ने काबुल स्थित अफगान खुफिया एजेंसी के परिसर में आत्मघाती हमला किया था जिसमें एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी और 33 नागरिक जख्मी हो गए थे। (एजेंसी)
Sunday, January 20, 2013
Mumbai Police: Mumbai: क्या SC की फटकार का है असर? मुंबई पुलिस ने शाहरुख की सुरक्षा वापस mumbai police withdrawl security given to Bollywood star Shahrukh khan..
मुंबई। मुंबई पुलिस ने सुपरस्टार शाहरुख खान को दी सुरक्षा को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि वर्ष दो हजार आठ से शाहरुख को सुरक्षा दी गई थी क्योंकि इंडियन मुजाहिदीन ने एक न्यूज चैनल को ईमेल भेजकर उन पर हमला करने की धमकी दी थी। तब से आठ कांस्टेबल दो शिफ्ट में शाहरुख की सुरक्षा में लगे हुए थे।
पुलिस द्वारा हाल ही में इस बात की समीक्षा की गई और ये महसूस हुआ कि शाहरुख खान को अब सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन को लश्कर-ए-तैय्यबा ने भी धमकी दी थी।
शाहरुख खान अपने निजी गार्ड भी रखते हैं और हमेशा सुरक्षा के घेरे में चलना पसंद करते हैं। शाहरुख के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को धमकियां मिलती रहती है और समय-समय पर उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाती है।
Punjab Police: Patiala: रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार, SSP साहब ने SHO को किया लाइन हाजिर.. ASI arrested for bribe charges, SSP summoned SHO..
पटियाला। पंजाब पुलिस के एक दारोगा को निगरानी विभाग ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पटियाला के नाभा कोतवाली में तैनात एएसआई बलविंदर सिंह पर आरोप है कि उसने जमीन के मुकदमे में घूस मांगी थी। इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत कर दी। फिर विभाग के अफसरों ने एएसआई बलविंदर को बतौर घूस 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बलविंदर सिंह पटियाला जिले की नाभा कोतवाली में एएसआई के पद पर तैनात है। बलविंदर सिंह पर आरोप है कि एएसआई बलविंदर मकान के एक मुकदमे के आरोपी अंग्रेज सिंह के बदले उसकी पत्नी को ही थाने उठा लाया। इसके बाद 15 हजार रुपये घूस लेकर अंग्रेज सिंह की पत्नी को छोड़ा। इसके बाद एएसआई बलविंदर सिंह ने आरोपी अंग्रेज सिंह से 10 हजार रूपये और मांगे> वक्त पर अंग्रेज सिंह 10 हजार रुपये लेकर होटल पहुंचे होटल सिटी हार्ट में एएसआई बलविंदर सिंह पहले से मौजूद था। जैसे ही अंग्रेज सिंह ने घूस के पैसे एएसआई बलविंदर सिंह को दिए वहां मौजूद विजिलेंस के अफसरों ने रंगे हाथ एएसआई बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में फजीहत के बाद पटियाला के एसएसपी ने नाभा कोतवाली के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि मामले की जांच पटियाला के एसपी की अगुवाई में बनाई गई टीम को सौंप दी गई है।
Friday, January 18, 2013
Police Policy: सुप्रीम कोर्ट का फरमान, हर किसी को क्यों दे रहे हो पुलिस प्रोटेक्शन? सूची दो। SC asked states & UTs to furnish details about people enjoying police protection.
New Delhi: Strongly disapproving of police protection given to "all and sundry," including MPs and MLAs facing no security threat, the Supreme Court on Thursday asked the Centre and all states to furnish names of the people given the security and the expenditure borne by states on it.
A bench headed by Justice G S Singhvi said only those who are holding important constitutional posts or are facing threat to their lives be given the police protection.
"Security can be given to the head of state, the Prime Minister, Vice President, Speaker, Chief Justice of India, the heads of constitutional authority and similar counterparts in the states. But why all and sundry is given red beacon and security. Even mukhia, sarpanch move with red beacon," the bench said.
It asked all the state and Union territories to furnish all the information regarding the persons enjoying police protection and the cost borne by the government on their security.
"Let the states file reply giving the names and the designation of the persons to whom security personal have been provided and the number of the security persons provided to them," the bench said.
Total cost borne by the state for providing security be also provided within three weeks, the bench said.
"Why should the government not take a decision to scrap and make it specific who can use red lights?," the bench said adding that family members of some persons who are living in villages are having dozen security personnel to protect them.
The bench was hearing a petition filed by UP resident on misuse of red beacon in the state. The Centre, however, submitted that security should not be confined only to few dignitaries and protection should be given on the basis of threat perception to an individuals.
Subscribe to:
Posts (Atom)