पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Monday, January 21, 2013
MP Police: Bhind: कंट्रोल रुम प्रभारी ASI विधवा महिला आरक्षक से अश्लील हरकत करते पकड़ाया, एडिशनल एसपी ने सस्पेंड कर जेल भेजा. Addl. SP suspend ASI for sexually assulting a widow woman canstable.
भिण्ड: मध्यप्रदेश में भिण्ड शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी एएसआई एम. एल. शर्मा को एक विधवा आरक्षक के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप में आज निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में पदस्थ विधवा आरक्षक मालती कोरी ने लिखित शिकायत की थी कि शर्मा पांच माह से उसके साथ यौन उत्पीड़न छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था।
दिन में ड्यूटी के दौरान उत्पीड़ित करने के बाद रात्रि में मोबाईल फोन पर भी अश्लील बातें करता था। कई बार समझाने के बाद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं आया। पिछली17 जनवरी को शर्मा ने सभी हदें पार कर दीं और उसे स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के सामने ही पकड़ लिया। तब नियंत्रण कक्ष स्टाफ और सीएसपी कार्यालय के स्टाफ ने महिला आरक्षक को बचाया। जॉच में दोषी पाए जाने पर शर्मा को निलंबित करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ मोबाइल फोन पर अश्लील बातें करने और अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
Afgan Police: Kabul: अफगान ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला. terror attack on afgan traffic police HQ
काबुल : अफगानिस्तान में भारी हथियारों से लैस तालिबान आतंकवादियों ने सोमवार को राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला कर चार मंजिला यातायात पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया।
पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गोलीबारी खत्म हुई। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। सभी हमलावर भी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने आत्मघाती हमले के बाद यातायात पुलिस कार्यालय पर कब्जा कर लिया। हमले में कम से कम दो आतंकवादी शामिल थे।
देहमाजांग चौराहे पर स्थित इमारत पर हमला सुबह 5.50 बजे हुआ। आतंकवादियों ने पुलिस और कमांडो से मुकाबले के लिए राकॅट चालित ग्रेनेड तथा भारी हथियारों का इस्तेमाल किया।
परिसर के मुख्यद्वार पर विस्फोटकों से लैस कम से कम दो आतंकवादियों ने खुद को उड़ा लिया, उसी दौरान अन्य बंदूकधारी इमारत में प्रवेश करने में कामयाब हो गए। उन्होंने निकटवर्ती अफगान सीमा पुलिस एवं सिविल ऑर्डर पुलिस केंद्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
काबुल के पुलिस प्रमुख ने बताया कि यातायात पुलिस कार्यालय पर कब्जा करने वाले तालिबान बंदूकधारियों के खिलाफ अभियान सोमवार को दोपहर बाद खत्म हुआ। इसमें सभी आतंकवादी मारे गए।
पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सालांगी ने संवाददाताओं को बताया, ‘अभियान खत्म हो गया। मुठभेड़ में सभी आतंकवादी मारे गए।’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आज के तालिबान हमले में मुठभेड़ और विस्फोटों के कारण यातायात पुलिस के कम से कम तीन अधिकारियों की मौत हो गई और 18 नागरिकों सहित अन्य 22 लोग घायल हो गए।’
हमला सुबह लगभग 5.50 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2.15 बजे खत्म हुआ।
तालिबान आतंकवादियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विशेष अभियान पुलिस बल एवं अफगान कमांडो मुठभेड़ शुरू होते ही घटनास्थल पर पहुंच गए।
यह ताजा हमला देशभर में सैन्य एवं असैन्य परिसरों को निशाना बनाने के लिए किए जा रहे सिलसिलेवार बम विस्फोटों की एक कड़ी है।
इससे पहले 16 जनवरी को तालिबान ने काबुल स्थित अफगान खुफिया एजेंसी के परिसर में आत्मघाती हमला किया था जिसमें एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी और 33 नागरिक जख्मी हो गए थे। (एजेंसी)
Sunday, January 20, 2013
Mumbai Police: Mumbai: क्या SC की फटकार का है असर? मुंबई पुलिस ने शाहरुख की सुरक्षा वापस mumbai police withdrawl security given to Bollywood star Shahrukh khan..
मुंबई। मुंबई पुलिस ने सुपरस्टार शाहरुख खान को दी सुरक्षा को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि वर्ष दो हजार आठ से शाहरुख को सुरक्षा दी गई थी क्योंकि इंडियन मुजाहिदीन ने एक न्यूज चैनल को ईमेल भेजकर उन पर हमला करने की धमकी दी थी। तब से आठ कांस्टेबल दो शिफ्ट में शाहरुख की सुरक्षा में लगे हुए थे।
पुलिस द्वारा हाल ही में इस बात की समीक्षा की गई और ये महसूस हुआ कि शाहरुख खान को अब सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन को लश्कर-ए-तैय्यबा ने भी धमकी दी थी।
शाहरुख खान अपने निजी गार्ड भी रखते हैं और हमेशा सुरक्षा के घेरे में चलना पसंद करते हैं। शाहरुख के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को धमकियां मिलती रहती है और समय-समय पर उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाती है।
Punjab Police: Patiala: रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार, SSP साहब ने SHO को किया लाइन हाजिर.. ASI arrested for bribe charges, SSP summoned SHO..
पटियाला। पंजाब पुलिस के एक दारोगा को निगरानी विभाग ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पटियाला के नाभा कोतवाली में तैनात एएसआई बलविंदर सिंह पर आरोप है कि उसने जमीन के मुकदमे में घूस मांगी थी। इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत कर दी। फिर विभाग के अफसरों ने एएसआई बलविंदर को बतौर घूस 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बलविंदर सिंह पटियाला जिले की नाभा कोतवाली में एएसआई के पद पर तैनात है। बलविंदर सिंह पर आरोप है कि एएसआई बलविंदर मकान के एक मुकदमे के आरोपी अंग्रेज सिंह के बदले उसकी पत्नी को ही थाने उठा लाया। इसके बाद 15 हजार रुपये घूस लेकर अंग्रेज सिंह की पत्नी को छोड़ा। इसके बाद एएसआई बलविंदर सिंह ने आरोपी अंग्रेज सिंह से 10 हजार रूपये और मांगे> वक्त पर अंग्रेज सिंह 10 हजार रुपये लेकर होटल पहुंचे होटल सिटी हार्ट में एएसआई बलविंदर सिंह पहले से मौजूद था। जैसे ही अंग्रेज सिंह ने घूस के पैसे एएसआई बलविंदर सिंह को दिए वहां मौजूद विजिलेंस के अफसरों ने रंगे हाथ एएसआई बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में फजीहत के बाद पटियाला के एसएसपी ने नाभा कोतवाली के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि मामले की जांच पटियाला के एसपी की अगुवाई में बनाई गई टीम को सौंप दी गई है।
Friday, January 18, 2013
Police Policy: सुप्रीम कोर्ट का फरमान, हर किसी को क्यों दे रहे हो पुलिस प्रोटेक्शन? सूची दो। SC asked states & UTs to furnish details about people enjoying police protection.
New Delhi: Strongly disapproving of police protection given to "all and sundry," including MPs and MLAs facing no security threat, the Supreme Court on Thursday asked the Centre and all states to furnish names of the people given the security and the expenditure borne by states on it.
A bench headed by Justice G S Singhvi said only those who are holding important constitutional posts or are facing threat to their lives be given the police protection.
"Security can be given to the head of state, the Prime Minister, Vice President, Speaker, Chief Justice of India, the heads of constitutional authority and similar counterparts in the states. But why all and sundry is given red beacon and security. Even mukhia, sarpanch move with red beacon," the bench said.
It asked all the state and Union territories to furnish all the information regarding the persons enjoying police protection and the cost borne by the government on their security.
"Let the states file reply giving the names and the designation of the persons to whom security personal have been provided and the number of the security persons provided to them," the bench said.
Total cost borne by the state for providing security be also provided within three weeks, the bench said.
"Why should the government not take a decision to scrap and make it specific who can use red lights?," the bench said adding that family members of some persons who are living in villages are having dozen security personnel to protect them.
The bench was hearing a petition filed by UP resident on misuse of red beacon in the state. The Centre, however, submitted that security should not be confined only to few dignitaries and protection should be given on the basis of threat perception to an individuals.
Sunday, January 13, 2013
Delhi Police: Delhi: दिल्ली मेट्रो में होगी अब २५ फीसदी महिला जवान। 25 % women guards in delhi metro.
राष्ट्रीय राजधानी के थानों में अधिक महिला स्टाफ तैनात करने की सरकार की घोषणा के बाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ ने तय किया है कि दिल्ली मेट्रो में भी महिला जवानों की संख्या बढायी जाएगी। सीआईएसएफ के प्रमुख राजीव ने बताया कि हमने अपने महिला कर्मियों की संख्या बढाने का फैसला किया है ।
दिल्ली मेट्रो में कुल तैनात जवानों में से 25 फीसदी महिलाएं होंगी। महिला जवानों की ड्यूटी मैट्रो ट्रेनों में गश्त पर होगी। उन्हें जांच और विशेष निरीक्षण कायोंü में भी लगाया जाएगा। चरणबद्ध ढंग से महिला जवानों की संख्या संतोषजनक स्तर तक पहुंचायी जाएगी। इस समय दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर सीआईएसएफ के 5000 जवान तैनात हैं और इनमें से करीब 800 महिलाएं हैं। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि राजधानी के 166 थानों में से हर एक थाने पर दो महिला सब इंस्पेक्टर और दस महिला कांस्टेबल तैनात की जाएंगी।
राजीव के मुताबिक सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों से कहा है कि स्टेशनों पर सुरक्षा और बेहतर नियंत्रण के लिए मेट्रो स्टेशनों के चुनिन्दा नियंत्रण कक्षों तक उसके जवानों को पंहुच मिले। पहले चरण के तहत मेट्रो के कुछ स्टेशनों में और सीसीटीवी लगाये जाएंगे।
-खास खबर.
Banglore Police: Banglore: बंग्लरु ट्रैफिक पुलिस को स्कूली बच्चे बोले- थैक्यू पुलिस अंकल। The Traffic Police Day was organised by Banglore traffic police apprecieted.
Traffic policemen in the city were touched by the warm gesture as some school students appreciated their efforts to manage the city’s traffic. While some students presented thank you cards and roses, some budding poets handed over poems written specially for the unsung heroes.
The Traffic Police Day was organised by the Children’s Movement for Civic Awareness (CMCA) in collaboration with the city police.
A role to play
CMCA programme coordinator Susmitha Alva said: “We conduct this programme every year. These men stand on the roads day in and day out to manage the traffic. Apart from thanking them, we want citizens to know that they (citizens) can also play an active role in reducing traffic in the city.”
Police Commissioner B.G. Jyothi Prakash Mirji, Additional Commissioner of Police (Traffic) M.A. Saleem and CMCA chairperson Yellapa Reddy were present.
As many as 83 CMCA member schools (both government and private) will organise the Traffic Police Day in their respective localities by the end of the month.
Keywords: Bangalore city traffic police, Traffic Police Day, Children’s Movement for Civic Awarenes.
-the hindu.
Subscribe to:
Posts (Atom)