पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, January 27, 2013
Police Medal: CBI: सीबीआई के 28 अधिकारियों को पुलिस पदक. 28 CBI officials are awarded police medals.
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव और पूर्व संचार मंत्री सुखराम के खिलाफ जांच में शामिल रहे एक सीबीआई अधिकारी समेत एजेंसी के 28 अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट और उल्लेखनीय सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है।
विशेष अपराध इकाई में तैनात पुलिस अधीक्षक रिषी प्रकाश ने नीरा यादव और सुखराम जैसे प्रभावशाली नौकरशाहों और नेताओं के खिलाफ मामलों की जांच की है। दोनों को दोषी करार दिया गया था। प्रकाश को इस साल के उत्कृष्ट सेवा के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने वाले एजेंसी के अधिकारियों में एसपी एल एम मांझी (भिलाई), अतिरिक्त एसपी डीएस डागर (दिल्ली) और अतिरिक्त एसपी वीएन अशोक कुमार (चेन्नई), उप एसपी एसके त्रिपाठी (कोलकाता), निरीक्षक दिलीप चक्रवर्ती (कोलकाता) के नाम हैं। यह जानकारी सीबीआई के एक प्रवक्ता ने यहां दी।
उल्लेखनीय सेवा के पुलिस पदक पाने वाले आईपीएस अधिकारियों में यहां पदस्थ डीआईजी अमिताभ सिंह ढिल्लन, डीआईजी वेलुसामी मुरुगसेन और चेन्नई में तैनात सेल्वाराज संगाथीर हैं। सम्मानित किये जाने वाले अन्य अधिकारियों में अतिरिक्त एसपी रॉय अलेक्जेंद्र, अतिरिक्त एसपी अजायब सिंह, उप एसपी वीएस वर्मा, उप एसपी कोल्लन भट्टाचार्य, उप एसपी योगेश कुमार शर्मा और उप एसपी प्रसन्नजीत रॉय, निरीक्षक दयानंद शर्मा, निरीक्षक सुरेंद्र राय और निरीक्षक प्रेमा लोगान, उप निरीक्षक महेश कुमार कालिया, उप निरीक्षक कालीदास मफतभाई चौहान और उप निरीक्षक फरीद कासिम, सहायक उप.निरीक्षक अशोक कुमार चटर्जी, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह और सहायक उप निरीक्षक पूरन चंद, हैड कांस्टेबल पी पी थॉमस और हैड कांस्टेबल कृष्ण पाल सिंह और कांस्टेबल विजय गोस्वामी हैं। (एजेंसी)
Police Medal: CRPF: इस यूनिफॉर्म सर्विस ने जीते सबसे ज्यादा पुलिस पदक. this uniform service won maximum police medals.
GURGAON: Central Reserve Police Force (CRPF) won 32 police medals for gallantry on the eve of Republic Day. This is the highest number of medals won amongst all police forces in the country, said a CRPF official. It also tops the overall tally by winning 95 medals which also include six President's police medal for distinguished service and 57 police medal for meritorious service besides 32 police medal for gallantry (PMG).
Bihar and Maharashtra Police followed by winning 12 PMGs each.
The PMG awardees include N Manoranjan Singh, assistant commandant of 201 CoBRA battalion, who was killed during a search operation on September 16, 2009 in village Singhanmadgu in Dantewada, Chhattisgarh.
The CoBRA team unearthed an illegal arms factory and destroyed it. While returning they were surrounded, waylaid and ambushed by heavily armed naxalites. Singh helped his party to move out safely from the ambush zone. Further upon seeing the rear troops still trapped in ambush, he rushed to rescue them. He fought valiantly and broke the ambush of naxals and rescued his colleagues, but in the course sacrificed his own life for the sake of the country.
Rakesh Kumar Chaurasia, assistant commandant, sub inspector Sushil Kumar Verma, head constable Lalit Kumar, constable Uday Kumar Yadav and constable Manohar Lal Chandra also were also killed in this incident.
The volume of the gallantry medal is a reflection of the sacrifices being made by CRPF personnel in different areas of conflict, viz. LWE areas, J & K and North-Eastern area, fighting against anti-national elements.
The awardees of President's police medal for distinguished service include inspector generals Vivek Sahay, Zulfiquar Hasan, Gurinder Jeet Singh, Kulbeer Singh, Umed Singh, and K Arkesh.
Police medal: CRPF: RAF 104 Bn के कमांडेट भूपेंद्र कुमार को पुलिस पदक. CRPF Commandent is awarded police medal.
अलीगढ़ : आरएएफ 104 बटालियन के कमांडेंट भूपेंद्र कुमार को राष्ट्रपति की ओर से मेरिटोरियस सर्विस के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
अलीगढ़ के थाना पिसावा के गांव चीती के रहने वाले भूपेंद्र कुमार पुत्र स्व. शंकरलाल वाष्र्णेय को यह सम्मान उनकी उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा। सिविल इंजीनियरिंग में बीएससी और बिल्डिंग इंजीनियरिंग में एमएससी करने के बाद 1992 में इन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बतौर सहायक कमांडेंट सर्विस ज्वाइन की। शुरुआती दौर में इनकी तैनाती त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, मेघालय के शिलांग आदि जगहों पर हुई। साल 2008 में इन्होंने छत्तीसगढ़ में विशेष अभियान के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया था। इसके लिए इन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक की ओर से डीजी डिस्क एवं आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया था।
Police Technology: Police Google: बीते साल भारतीय पुलिस का सबसे भरोसेमंद मुखबिर था ये. the most trusted informer of indian police
सेंन फ्रांसिस्को।भारतीय पुलिस के लिए बीते साल गूगल सबसे विश्वसनीय मुखबिर के रुप में साबित हुआ है।विभिन्न तरह के आपराधिक प्रकरण को सुलझाने के लिए भारतीय पुलिस ने गूगल से बीते साल में गूगल के 33,634 यूजर को जांचने के लिए 21,389 रिक्वेस्ट भेजी है। पुलिस की यह रिक्वेस्ट पिछले साल से 17 प्रतिशत ज्यादा थी।
यही नहीं गूगल ट्रास्परेंसी रिपोर्ट के मुताबिक गूगल से मदद मांगने वालों की फहरिस्त में भारत दूसरे स्थान पर है। साल 2012 के पिछले छह महीने में भारत ने 2,431 यूजर के बारे में जानकारी मांगनी चाही। दूसरी ओर अमेरीका ने कुल 8438 रिक्वेस्ट भेजी है। यह विश्व में गूगल को भेजी गई यूजर रिक्वेस्ट की 40 प्रतिशत है।
साल 2010 से ही गूगल कोर्ट की तरफ से भेजे समन, सर्च वारंट, और दूसरे कानूनी रिक्वेस्ट पुलिस से लेता है और पुलिसिया छान बीन में लोगों की मदद करता है।
भारत की रिक्वेस्ट गूगल की नजर से-
जनवरी से जून 2012
कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार 360 सर्च रिजल्ट हटाए गए। इसमें वयस्क वीडियो थे जिन पर किसी व्यक्ति की निजी जिंदगी को उजागर करने का आरोप लगा था।
जुलाई से दिसंबर 2011
कंटेट रिमूवल की रिक्वेस्ट में पिछले साल से 49 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
जनवरी से जून 2011
सोशल वेबसाइट ऑर्कुट से 236 कम्युनिटी और प्रोफाइल हटाने का अनुरोध एक स्थानिय कानूनी ऐजेंसी की शिकायत पर किया गया जिसमें स्थानीय राजनेताओं के प्रोफाइल थे। हालांकि इनकी लिखित सामग्री नहीं मिटाई गयी। वहीं धार्मिक गुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के वीडियो भी यू ट्यूब से हटाए गए थे।
जुलाई से दिसंबर 2010
यू ट्यूब पर अलग अलग राज्यों के मुख्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की आलोचना करने वाले वीडियो को हटाने की रिक्वेस्ट आयी थी।
जुलाई से दिसंबर 2009
इस साल ज्यादातर रिक्वेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रतिरूपण या मानहानि के आरोप झेल रही प्रोफाइल को हटाने के लिए आयी थी।
Saturday, January 26, 2013
Police Medals: Uttarakhand Police: उत्तराखंड पुलिस में किसको मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक? uttarakhand police officials are awarded president police medals.
Uttarakhand's Inspector General of Police (Law and Order) Ram Singh Meena will receive the President's police medal on the occasion of Republic Day tomorrow for distinguished services.
An IPS officer of 1989 batch, Meena served on important posts in undivided Uttar Pradesh and then in Uttarakhand, especially in its crime infested districts and holds an excellent track record, a press release issued on the eve of Republic Day by the state police headquarters said today.
A total of seven police officers from Uttarakhand, including DIG Amit Kumar Sinha and and DIG (Dehradun range) Sanjay Kumar Gunjyal, have been honoured for their meritorious services this year.
Police Medals: Bihar Police: बिहार पुलिस के अख्तर हुसैन को मिला राष्ट्रपति मेडल. bihar police official is been awarded president medal.
गया: नव प्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अख्तर हुसैन को राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा मेडल के लिए चयनित किया है। श्री अख्तर बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी रहे है। पिछले साल श्री अख्तर सहित बिहार पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों को आईपीएस कैडर में शामिल किया गया है।
यहां यह बता दे कि अविभाजित झारखंड के साहेबगंज के मूल निवासी श्री अख्तर ने मैट्रिक साहेबगंज के पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय से की। इंटर से बीएससी भौतिकी(प्रतिष्ठा) साहेबगंज कालेज एवं एमएससी भौतिकी की डिग्री भागलपुर से प्राप्त की। वे 1985-88 तक सहायक वैज्ञानिक के पद पर इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन, अहमदाबाद में कार्य किया। श्री अख्तर का चयन 1988 में बिहार प्रशासनिक सेवा एवं 1989 में बिहार पुलिस सेवा के लिए हुआ।
Police Medals: Assam Police: असम पुलिस के ५ जांबाजों को मिला मेडल. 5 assam police officials awarded police medals.
GUWAHATI, Jan 25 – Five Assam Police personnel have been chosen for the Police’s Medal for Gallantry which include SDPO Pranjit Bora, SI Pranjit Lahkar, SP Anurag Agarwala (Now DIG), SDPO Subhashish Baruah, and Constable Greatson Marak.
Bhaskar Jyoti Mahanta, ADGP and NM Haque, commandant, 1st APBN, were selected for the President's Police Medal for Distinguished Service.
The list of the Police Medal for Meritorious Service included the names of Syed Aataul Karim, Commandant, 4 APBN; Mridul K Dutta, SP; Mridulananda Sarma, SP; Mihir Goswami, Commandant, 12th APBN; Dilip K Choudhury, Inspector; Sudip Chakraborty, SI; Santa R Terong, SI; Damahu C Ray, ASI; Jitendra N Sarmah, ASI; Ganesh C Deka, Head Constable; Bhadreswar Kalita, Havildar; Rafiquddin Ahmed, Havildar; Subha Bharali, Havildar and Kumeswar Ray, Constable.
Subscribe to:
Posts (Atom)