पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, March 6, 2013
MP Police: Shivpuri: अगवा बच्चे का शव मिला तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस को पीटा. angry mob gone ransack after found the body of abducted child.
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में फिरौती के लिए अपहृत मासूम का शव मिलने के बाद सोमवार रात से शुरू हुई तोड़फोड़ और आगजनी का दौर जारी है। भीड़ ने मंगलवार सुबह एक पुलिस अधिकारी के वाहन को आग के हवाले कर दिया। शहर के कारोबारी कमल गोयल के नौ साल के बेटे उत्सव गोयल का फिरौती के लिए किए गए अपहरण और बाद में उसकी हत्या के बाद से शिवपुरी में भीड़ हिंसक हो गई है। मंगलवार की सुबह भीड़ ने जलमंदिर क्षेत्र में एक पुलिस अधिकारी के वाहन को आग लगा दी। लोगों में पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी बनी हुई है।
शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए आसपास के जिलों से पुलिस बल बुला लिया गया है और भीड़ को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मासूम के अपहरण और हत्या के आरोप में निजी स्कूल के वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।
उत्सव का अपहरण शनिवार को कर लिया गया था, जब वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती भी मांगी थी। सोमवार को उत्सव का शव मिला, जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। भीड़ ने पुलिस कोतवाली पर हमला बोलने के बाद वाहनों को आग लगा दी और कई एटीएम तथा चौराहों पर जमकर तोड़फोड़ की। इसके अतिरिक्त माधव चौक पर लगी एक प्रतिमा को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
Shivpuri: Tension gripped Shivpuri town on Monday as police fired in air to disperse a mob that went berserk after word spread about the body of an abducted boy lying in nearby Amola forest, police said. Utsav Goyal, a class VI student of a local school, was allegedly kidnapped by unidentified persons on March 2 from Vivekanad Colony when he was on his way to a tuition class, official sources said.
The abductors later demanded a ransom of Rs five lakh from the boy's father who is a property dealer. As the news spread in the evening that Utsav was murdered by his captors and his body was lying in Amola forest, an agitated mob vandalised Kotwali police station, torched several deserted vehicles, including a police van, parked on the police station campus.
Three ATMs were also damaged by the mob, they said. The sources said police fired two rounds in air, and added that there are no reports of injuries and the situation is tense but under control.
UP Police: Farukhabad: थानों में नही शौचालय, महिला पुलिसकर्मी कहां जाएं? no proper toilets in dist police stations.
फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर थानों में पुलिस कर्मी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। पुलिस कर्मियों की जिंदगी ठसाठस भरी बैरकों में एक चारपाई एवं बाक्स तक सिमटी है। सिपाहियों की संख्या पूर्व की अपेक्षा बढ़ी पर सुविधाओं का अभाव है। रंग रोगन का बजट तो मिला पर भवन व शौचालय मरम्मत न होने से जर्जर हो रहे हैं। महिला पुलिस कर्मियों के लिए थानों में शौचालय मयस्सर नहीं हैं।
एसपी कार्यालय व थानों में पुताई को शासन ने 2 लाख 65 हजार का बजट उपलब्ध कराया है, लेकिन शौचालयों की उचित मरम्मत न होने से स्थिति दयनीय है। जन सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी में विभाग का कहना है कि शौचालयों की स्थिति 'ठीक' है, लेकिन वास्तविक स्थिति का आकलन तो पुलिस कार्यालय से ही हो जाता है, जहां जनपद के आला अधिकारी बैठते हैं।
महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था कार्यालयों व थानों में नहीं है, इससे सभी को बहुत समस्या होती है। अधिकारी स्तर पर सुविधाएं हैं, लेकिन निचले स्तर पर सुविधाओं का अभाव है। इससे महिला सिपाहियों का कार्य प्रभावित होता है। पुरुष सिपाही तो वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढ लेते हैं। पुलिस कार्यालय में तीन शौचालय हैं पर उनके दरवाजे टूटे हैं। यही हाल कोतवाली फतेहगढ़ का भी है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। बैरकों में पर्याप्त स्थान नहीं है। 30 सिपाहियों के रहने के स्थान पर 10 पंखे लगे है। ब्रिटिश कालीन आवास जर्जर हो गए है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि थानों व पुलिस कार्यालय में रंग रोगन का काम चल रहा है। इसके बाद शौचालयों की मरम्मत कराई जाएगी।
Tuesday, March 5, 2013
Gujrat Police: Ahmedabad: अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस अपने फेसबुक पेज को एक बार फिर सक्रिय करेगी. Ahmedabad Traffic Police (ATP) officials will give official Facebook page an another try.
AHMEDABAD: It was 2011 when Ahmedabad Traffic Police (ATP) officials had launched a Facebook page on lines of metros such as Delhi, Mumbai, Hyderabad and Bangalore to connect with the younger generation and provide the commuters live updates on the traffic condition on major roads. The erstwhile officers also claimed that the citizens can approach the page, post the photograph of the offender and the action will be taken.
After a disastrous run of the page as the users bombarded the page with the complaints and photographs and no subsequent reply or action from the men in white, the page had remained dormant for more than a year. Cut to 2013. With the change of leadership, the senior officials have again revived the project and have promised to take the action promptly. The group has already got 3,200 likes so far.
Talking about the project, Dinesh Parmar, deputy commissioner of police (traffic), said that the department was lacking the manpower that can update the page and interact with the users. "Now we have solved that problem with tech-savvy constables deployed for the job. We are also looking at the smartphone-using generation to get the updates and provide the same in return," he said.
He added that rather than working in isolation, they have started branding the page with activities. A recent activity at Bapunagar for traffic awareness was organized by a youth group in collaboration with the ATP that was publicized by the page.
But will the initiative work again with the experience of the first run? "We are not skeptic at the moment. So far we have got good response when we posted the recent Sabarmati Marathon route on the page and even some of the reader responses telling us about specific stretches and specific problems. We are working closely on the issues," said Parmar.
Punjab Police: Mandi: ट्रैफिक पुलिसवालों को मिलेंगे मॉस्क. traffic policemen to wear masks to avoid pollution.
मंडी गोबिंदगढ़ : जिला फतेहगढ़ साहिब के ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अब एक नई पोशाक में दिखाई देंगे। जिले में बनाए गए ट्रैफिक मार्शलों के सुझाव पर जिले के सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जल्दी ही मास्क उपलब्ध होंगे। जिला पुलिस प्रमुख हरदयाल सिंह मान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी सारा दिन वाहनों से उठने वाली धूल फाकते है तथा वाहनों से निकलने वाला जहरीला धुआं भी उनकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसलिए जल्दी ही जिला ट्रैफिक पुलिस को मास्क दिए जा रहे हैं। इससे पुलिसवालों को काफी सुविधा होगी।
इस संबंध में जिला ट्रैफिक मार्शल विनय अग्रवाल का कहना है कि पिछले 15 दिनों से वह अपने साथी मार्शलों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को ट्रैफिक पर जागरूक करने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ खड़े होते है। इस दौरान टै्रफिक मार्शलों ने महसूस किया कि ऐसे हालातों में काम करना किसी भी मनुष्य के लिए घातक है, जिससे पुलिस कर्मी घातक बीमारियों का शिकार हो सकते है। उनकी इस कठिनाई को दूर करने के उद्देश्य से मार्शलों ने एसएसपी को सुझाव दिया था, जबकि टै्रफिक मार्शल गुलशन छाबड़ा ने पुलिस कर्मियों का एक निश्चित समय के बाद मेडिकल चेकअप करवाने का भी सुझाव दिया।
गौर हो कि जिले का स्टील टाउन मंडी गोबिंदगढ़ औद्योगिक शहर होने के कारण पंजाब के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। वाहनों से निकलने वाले धुंए के साथ निकलने वाले रसायन सांस व कैंसर जैसे घातक रोगों के कारण बन रहे हैं।
Delhi Police: Delhi: २० साल पुराने रेप केस की फाइल गुमाई तो हाईकोर्ट ने पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की.
New Delhi: The Delhi High Court has directed the district and sessions judge to initiate action against officers responsible for non-availability of files of a 20-year-old rape case.
A division bench of Chief Justice D Murugesan and Justice VK Jain also constituted a three-member committee to examine the practices and systems prevailing in connection with the custody, maintenance, handing over, taking over and disposal of judicial record.
The bench also asked the committee to suggest ways to prevent such incidents and file a compliance report before the high court registrar within three months.
"The district and sessions judge (headquarters) shall forthwith initiate action in accordance with law, against the official(s) found responsible by district and additional sessions judge, in-charge (south district), for the loss of the judicial file of the aforesaid case," the court said.
It directed a district and sessions judge to "reconstruct the records" of the 20-year-old rape case whose judicial and police files were missing.
The matter was related to a 16-year-old girl's allegedly raped in central Delhi's Connaught Place by Karan Pal in June 1993.
During the proceedings the case file went missing and the accused was released on bail Feb 23, 1994.
Uttarakhand Police: Dehradun: महिलाओं के साथ अपराध को संवेदनशील तरीके से निपटाने पर कार्यशाला आयोजित.
उत्तराखंड पुलिस ने अपने कर्मियों को महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को ज्यादा संवेदनशीलता से लिये जाने का बोध कराने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया.
‘लिंग संवेदीकरण’ पर हुई इस कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए देहरादून परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित सिन्हा ने कहा कि पुलिस बल को खासतौर से थाना और जिला स्तर पर तैनात कर्मियों को महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों में सूचना लेने और जांच के दौरान पीड़ितों से ज्यादा संवेदनशीलता से पेश आना चाहिये.
इस संबंध में उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराध गठित होने पर थानों में प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर वास्तविकता की तस्दीक करने और विवेचना के दौरान पीड़ितों के साथ लगातार समन्वय बनाये रखा जाये.
सिन्हा ने कहा कि साथ ही इसकी सूचना जिला और थाना स्तर पर महिला हेल्प लाइन और राज्य महिला आयोग को भी दी जाये.
‘सेज’ संगठन के साथ मिलकर की गयी इस कार्यशाला में उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेश टंडन तथा अन्य विशेषज्ञों ने भी पुलिसकर्मियों को साथ अपने विचार साझा किये.
Punjab Police: Tarantaran: Policemen suspended:छेड़छा़ड़ की शिकायत करने वाली लड़की को सरेआम पीटने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड. a victim of alleged sexual harassment was beaten up in full public view by the Punjab police
तरनतारन: पंजाब के तरनतारन में एक पैलेस में एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के पीछे उनकी लापरवाही बताई जा रही है। दरअसल आज सुबह स्थानीय पंजाब इंटरनेशनल पैलेस में एक विवाह समारोह के दौरान एक ड्राइवर ने समारोह में आई एक लड़की को छेड़ दिया था जिसके बाद वह फरार हो गया था। लड़की के पिता ने थाना सिटी में इस मामले की जानकारी दी थी, मौके पर पुलिस पहुंची मगर शिकायतकर्ताओं को ही खरी खोटी सुना दी और आते ही शिकायतकर्ताओं पर ही जमकर लाठियां बरसाईं।
लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस थाने में पकड़कर ले गई और वहां उनके साथ बदसलूकी की गई। मगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित लड़की ने कहा कि जबतक उसे इंसाफ नहीं मिलता तब तक वह चुप नहीं बैठेगी।
पीड़िता ने कहा 'पुलिस ने उसकी इज्जत को सरेआम उछाला है वह उनके खिलाफ पंजाब सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करती है'
दूसरी तरफ जिस नौजवान ने पुलिस को फोन कर पैलेस में बुलाया था उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसे भी पकड़कर पुलिस स्टेशन ले गई और वहां उसका मुंह टॉयलट में डालकर उसे जलील किया गया, जबकि दूसरी तरफ थाना सिटी के प्रभारी ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)