पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, October 18, 2015
KN Police: Bangluru Police: कांस्टेबल से परीक्षा पास एसआई बने जांबाज की बाईक चोरों ने हत्या की, सरकार देगी 50 लाख मुआवजा
बेंगलुरु: बेंगलुरु के दूधबालापोर पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर जगदीश की शुक्रवार को दो कुख्यात वाहन चोरों ने हत्या कर दी। चोरों के हमले से कांस्टेबल वेंकटेश घायल हो गए। यह वारदात तब हुई जब दोनों पुलिस कर्मी बाइक चोरों का पीछा कर रहे थे।
सड़क के किनारे गड्ढे में पड़े मिले पुलिस कर्मी
बेंगलुरू शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर उप नगर नेलमनग्ला में शुक्रवार को सुबह उस वक्त सन्नाटा छा गया जब एक पुलिस सब इंस्पेक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में जख्मी हालात में गिरा मिला। उसके पेट से खून का रिसाव लगातार हो रहा था। उसके बगल में एक कांस्टेबल भी जख्मी था लेकिन उसकी हालात बेहतर थी।
बाइक चोरों का पीछा करते हुए गड्ढे में गिरे
पुलिस के मुताबिक बेंगलुरु के दूधबालापोर पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर जगदीश कांस्टेबल वेंकटेश के साथ रघु और कृष्णा नाम के दो बदमाशों का पीछा कर रहे थे, जो कि बाइक चोर के तौर पर कुख्यात हैं। पुलिस ने दूधबालापोर से मोटरसाइकिल पर बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। कुछ किलोमीटर के बाद नेरमनगल पुलिस लिमिट में एसआई ने एक कच्ची सड़क पर दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस कोशिश में सब इंस्पेक्टर गड्ढे में बाइक से गिर पड़े। जैसे ही वे गिरे दोनों बाइक लुटेरे वापस लौटे और गड्ढे में गिरे एसआई पर लगातार चाकू से हमला करने लगे।
सर्विस रिवाल्वर लेकर भाग गए बदमाश
इस बीच दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार कांस्टेबल वेंकटेश भी वहा पहुंच गया। एसआई को घायल देख वेंकटेश उनकी तरफ दौड़ा इसी बीच दोनों लुटेरे दुबारा लौटे और उन्होंने वेंकटेश को भी छुरे से ज़ख़्मी कर दिया। इसके बाद वह एसआई जगदीश का सर्विस रिवाल्वर लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई टीमें
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश के मुताबिक आसपास के लोगों की मदद से दोनों पुलिस कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने एसआई जगदीश को मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल की हालात ठीक है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने घायल कांस्टेबल वेंकटेश को इस मामले का चश्मदीद गवाह बनाया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं।
एसआई जगदीश के परिवार को 50 लाख की मदद
पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश ने बताया कि एसआई जगदीश के परिवार को 30 लाख रुपये का एक्स ग्रेशिया पेमेंट का आदेश दे दिया गया है। ग्रुप इंश्योरेंस के 20 लाख रुपये अलग से मिलेंगे। इसके इलावा जगदीश की पत्नी को उनकी पूरी सैलरी रिटायरमेंट तक की मिलेगी। उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा पुलिस विभाग उठाएगा।
जगदीश पांच साल पहले बने थे एसआई
एसआई जगदीश 2010 बैच के थे। पहले उनकी नियुक्ति कांस्टेबल के तौर पर हुई थी। सन 2010 में आंतरिक परीक्षा पास कर उन्होंने एसआई का मुकाम हासिल किया। 34 साल के जगदीश की दूधबालापोर में यह दूसरी पोस्टिंग थी। कर्नाटक के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस प्रवीण सूध ने श्रद्धांजलि देते हुए एसआई जगदीश को एक जांबाज अधिकारी बताया।
KN Police: Bangluru Police: SAD NEWS- Breve SI stabbed to death by bike thieves, 50 Lakhs to family by Govt.
A 34-year-old police sub-inspector working in rural Bengaluru was stabbed to death on Friday by two vehicle thieves he was chasing in the Nelamangala town on the outskirts of Bengaluru city. The sub-inspector identified as S Jagadish was attached to the Doddaballapur town police station in rural Bengaluru. The two thieves whom the sub inspector was chasing turned on the police officer after he fell down and lost his service weapon, Karnataka’s director general and inspector of police Om Prakash said at a press briefing on Friday evening. The incident occurred at around 11.45 AM. A constable identified as Venkatesh Murthy attached to the Doddaballapur town police station was also injured in the attack, police said. “The sub-inpsector Jagadish and four constables had gone to Nelamangala after they received information that a two wheeler thief identified as Madhu would visit a motorcycle showroom in the town. Around 11.30 am the sub-inspector spotted the thief walking with his father Krishna and moved to apprehend them. The suspects spotted the police and ran away with the officer chasing them,” DGP Om Prakash said. Around 500 meters into the chase the sub-inspector fell after he put his foot in a small nala. The suspects used the opportunity to turn around and attack the sub inspector with a knife several times in his abdomen. “The service revolver of the officer is missing and we suspect the accused may have taken it,” DGP Om Prakash said. The constable who was following the sub inspector helped alert other policemen about the incident but Jagadish was declared dead on being taken to hospital. “The murdered officer Jagadish was investigating a case and was monitoring the movement of the suspects. We do not know the antecedents of the suspects and this was known to Jagadish alone. Our teams are gathering information about them,” Prakash added. The son of a retired police officer Jagadish initially joined the police as a constable before qualifying to be a sub-inspector. The police chief has announced an ex gratia payment of Rs 30 lakh to the family of the officer as well as Rs 20 lakh from a special group insurance scheme.
- See more at: http://indianexpress.com/article/cities/bangalore/police-sub-inspector-stabbed-to-death-in-daylight-in-rural-bengaluru/#sthash.FsDpIjJl.dpuf
Tuesday, March 10, 2015
Kerala Police: THIRUVANANTHAPURAM : State Human Rights Commission recommended bifurcation of the Kazhakuttam police sub-division
Bifurcation of Kazhakuttam Circle a long-pending demand of the police as well
The State Human Rights Commission (SHRC) has recommended the bifurcation of the Kazhakuttam police sub-division in order to bring down the incidence of human rights violations in the region.
Commission chairman J.B. Koshy on Monday, delivering the verdict on a case the Commission had registered suo motu, suggested that the creation of a new sub-division based at Pothencode would be appropriate.
The Commission noted that it was receiving several complaints from the Kazhakuttam region and whenever it asked for reports from the Circle Inspector, Kazhakuttam, they got delayed. The Kazhakuttam Circle had four police stations — Kazhakuttam, Kadinamkulam, Mangalapuram and Pothencode — under its limits. However, the Attingal and Venjaramoodu Circles had only two stations each under them.
Crucial areas
With the Kazhakuttam Circle covering crucial areas such as the Technopark, the coastal belt, and the capital city’s suburban areas, the crime rate there was high. One Circle Inspector was not able or adequate to maintain the law-and-order situation there, Mr. Koshy said.
He said the bifurcation of the Kazhakuttam Circle would be the right step to ensure protection of human rights in the area.
The Commission’s recommendations and the verdict had been forwarded to the Home Minister, the Chief Secretary and the Additional Chief Secretary (Home), a statement here said.
Proposal with Ministry
The bifurcation of the Kazhakuttam Circle, interestingly, has been a long-standing demand from the police itself. Proposals from the Police Department, requesting addition of the Kazhakuttam police station to the City police and bifurcation of the sub-division, creating a new one with Pothencode as the base, have been pending with the Home Ministry for several years now.
In fact, the Home Minister himself had announced during a meeting at Technopark on May 29 last year that a decision had already been taken to bring the Kazhakuttam police station under the City police limits. He had said that only procedural formalities were remaining for the same.
The creation of a new sub-division, with either Pothencode or Mangalapuram as the base, would be the next natural step, a senior police official said, adding that all the proposals were still on paper.
Whether the SHRC’s verdict and recommendations would make any difference to the situation remained to be seen, he added.
Hariyana: Faridabad: चंडीगढ़ की तर्ज पर फरीदाबाद में बनेगा नया ट्रैफिक पुलिस प्लान
इंडस्ट्रियल सिटी की सड़कों पर सुगम ट्रैफिक देने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस नया ट्रैफिक प्लान लागू करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का प्रयास है कि वह चंडीगढ़ की तर्ज कर यहां भी लोगों को ट्रैफिक सिस्टम दे सके। इसके लिए पुलिस नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को क्रेन से खिंचवाकर पुलिस लाइन में भिजवाएगी। बिना सीट बेल्ट लगाए, बिना हेलमेट पहने व मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाहिने लेन में चलवाने की कवायद की जाएगी और अवैध कटों को बंद कराया जाएगा। किसी दुर्घटनावश या किसी दूसरी वजहों से नैशनल हाइवे -2 पर ट्रैफिक ब्लॉक हो जाता है तो ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत सूरजकुंड रोड व बाइपास रोड को अल्टरनेटिव रूट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
वाहन खींच ले जाएगी क्रेन : अक्सर लोगों के जहां-तहां वाहनों के पार्क कर देने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की दो क्रेनें सड़कों पर रहेगी और जहां भी नो पार्किंग में वाहन पार्क मिलेगा उसको खींचकर पुलिस लाइन में छोड़ेंगी।
Bihar: Sivan: होली पर ड्यूटी से गायब 21 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 7 DSPs भी नपे
सिवान। होली के मौके पर अपनी ड्यूटी से गायब रहना 21 पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक स्तर के सात अधिकारियों सहित 21 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एसपी की कार्रवाई की जद में महाराजगंज के दो, बसंतपुर थाने के दो, भगवानपुर हाट थाने के दो और जामो के एक पुलिस अवर निरीक्षकों के साथ टाउन थाने के एक हवलदार और विभिन्न थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ सैप के एक जवान सहित पीटीसी के दस जवान भी शामिल हैं। उन्हें नोटिस के जवाब में अपनी गैरहाजिरी का कारण बताना होगा। - See more at: http://www.patrika.com/news/siwan/21-police-officers-given-notice-for-carelessness-1007819/#sthash.HuwAO7mR.dpuf
Monday, March 9, 2015
Bihar: Patna: SDO ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने आपस में एक-दूसरे को गोली मारी, दोनो मरे
पटना। बिहार में राजधानी पटना के बिक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को दो पुलिसकर्मियों ने आपसी विवाद में एक-दूसरे को गोली मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पुलिसकर्मी रामकिशन यादव और सदानंद कुमार बिक्रम प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा में तैनात थे।
गोली चलने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी और दोनों ने उत्तेजना में अपने-अपने सर्विस रायफल से एक-दूसरे पर गोली चला दी। दोनों पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विवाद और बहस के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Subscribe to:
Posts (Atom)