पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, March 31, 2012
BREAKING NEWS: RECORD BREAK: बधाई,बधाई,बधाई....40 हजार हिट्स के पार पहुंचा POLICE NEWS, और आगे बढ़ेगें हम..आप सब जो साथ हैं...
POLICE NEWS
40002 pageviews - 1149 posts, last published on Mar 27, 2012
दोस्तो, हमने आज अपनी POLICE NEWS ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। आज हम 40K Hits club में शामिल हो गए हैं। ये बताता है हमारे पुलिस दोस्तों का हमसे प्यार, अपनापन और भरोसा...
जल्दी ही हम और बेहतर ढंग से आपके सामने आएंगे।
बधाई।बधाई। बधाई।
POLICE NEWS.
Tuesday, March 27, 2012
MP Police: Neemuch Police: कांस्टेबल कन्हैयालाल राठौर ने पाया एसपी मेडम से पुरस्कार, मप्र में सबसे ज्यादा वारंट तामील करने का बनाया रिकार्ड
मनासा थाना जिला नीमच पदस्थ कांस्टेबल कन्हैया लाल राठौर ने वर्ष-2011 में 67 स्थायी वारंट और फरारी वारंट तामील किया. यह एक आरक्षक द्वारा तामील किये वारंटों में प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक होगा. उसके इस शानदार काम के लिए अमोंगला अय्यर पुलिस अधीक्षक नीमच महोदय ने नगद ईनाम के साथ प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
प्रस्तुत फोटो- एक गौरवमयी समारोह में कांस्टेबल कन्हैया लाल को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए समीर यादव[Sameer Yadav] एस.डी.ओ.पी. मनासा एवं रविन्द्र बोयट[Ravindara Boyat] टी.आई. मनासा.
यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में भी अब तक आरक्षक कन्हैया लाल ने 51 स्थायी वारंट/फरारी वारंट तामील कर लिए हैं.
NOIDA Police: नोयडा पुलिस नहीं कर सकेगी बोलेरो की सवारी, राज बदला तो कांट्रेक्ट भी बदल सकता है...
पुलिस की 40 पीसीआर गाड़ियां अप्रैल से गायब हो सकती हैं। नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 40 बोलेरो किराये पर लेकर पुलिस को सुरक्षा के लिए दे रखा है। सुरक्षा के लिहाज से उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने पर प्राधिकरण पुलिस से पीसीआर वापस लेकर उनका अनुबंध समाप्त करने पर विचार कर रहा है। 31 मार्च को यह अनुबंध समाप्त हो रहा है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद प्राधिकरण नया अनुबंध करने के मूड में नहीं है। पीसीआर में लगी सारी गाड़ियां बसपा के एक विधायक की है। जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी से बोलेरो किराया पर लिया गया है, वह ट्रांसपोर्ट बसपा विधायक के भाई के नाम पर है।
सितंबर, 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने नोएडा में मेट्रो रेल का उद्घाटन करने के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस पीसीआर वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। नोएडा व ग्रेटर नोएडा को पीसीआर वाहन का खर्च उठाने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से 40 बोलेरो किराये पर ली थी। इसमें 20 बोलेरो नोएडा व 20 ग्रेटर नोएडा पुलिस को दिसंबर 2009 में सौंपा दी थी। इस दौरान प्राधिकरण ने एक बोलेरो 80 हजार रुपये प्रति माह किराये पर ली थी।
इसके तहत ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक साल का अनुबंध हुआ था। पुलिस ने सुरक्षा के लिए बोलेरो को पीसीआर के रूप में इस्तेमाल किया। पीसीआर पर पुलिस का चालक न होकर ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक लगाया गया। पुलिस के पीसीआर पर निजी चालक होने पर महत्वपूर्ण सूचनाओं को लीक होने का आरोप उस दौरान लगा था। शहर में जगह-जगह पर पीसीआर तैनात होने के बाद भी आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आई। पीसीआर पुलिस पर लगातार अवैध वसूली करने का आरोप लगता रहा। बसपा विधायक के भाई की ट्रांसपोर्ट कंपनी की बोलेरो होने के कारण प्राधिकरण ने इन्हें हटाने के बजाय हर साल अनुबंध बढ़ा दिया। पिछले साल प्राधिकरण ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से बोलेरो खरीदने का निर्णय भी लिया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया। ट्रांसपोर्ट कंपनी से प्राधिकरण का अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद प्राधिकरण आरोप-प्रत्यारोप से बचने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी से अनुबंध समाप्त करने पर विचार कर रहा है। वर्तमान में पुलिस के पास कुल 72 पीसीआर है, जिसमें 40 पीसीआर निजी हैं। अनुबंध समाप्त होने के बाद पुलिस के पास पीसीआर गाड़ी का भी टोटा हो जाएगा।
AP Police: police promotions: आंध्र प्रदेश पुलिस में जूनियर आईपीएस ऑफीसर्स है परेशान, नहीं हो रही डीपीसी, चार सीनियर को मिलेगा डीजीपी ओहदा..
HYDERABAD: Four IPS officers of the 1979 batch were empanelled on Monday to become director generals of police (DGP). This includes Tarini Das, Aruna Bahuguna, B Prasada Rao and Anwar Huda. The empanelment followed the meeting of the departmental promotion committee (DPC) earlier in the day. Of the four, Das would be immediately promoted as DGP with a clear vacancy available against the retirement of M Ratan. The others would be elevated in the next few months as some officers holding the rank of DGPs would retire.
However, IPS officers of the 1987 batch, due for promotion to the level of additional DGP, 1994 batch, due for elevation to the level of inspector general of police and 1998 batch, due for promotion to the level of deputy inspector generals of police will have to wait. This is because the DPC for their promotion was not held.
Assam police: असम पुलिस में पुलिसवालों का टोटा, पांच हजार पद खाली, 92 आईपीएस चाहिए..
Over 5,000 posts in various ranks are lying vacant in the Assam police, the government said today. In a written reply Environment and Forest Minister Rockybul Hussain said in the assembly that against a sanctioned strength of 47,131 personnel, the police force in Assam currently has 42,069 personnel.
Hussain was giving the reply on behalf of Chief Minister Tarun Gogoi, who also holds the Home portfolio. The existing vacancies are in various ranks including constable, driver, dispatch rider and women constable. The minister said that the process for filling up 2,596 vacancies is currently on.
Assam Police has, in addition, 92 Indian Police Service (IPS) officials and 342 officers of the Assam Police Service ranks.
UP Police: Police Transfer: ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया पुलिस कप्तानों को, यूपी में एक रात में हुए 112 पुलिस आधिकारियों के तबादले..
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सूबे के मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव ने पुलिस के आला अधिकारियों को ताश के पत्ते की तरह फेंट दिया है। कुल 112 ऑफिसरों को नई तैनाती दी गई है, जिनमें से 102 आईपीएस ऑफिसर हैं। सोमवार देर रात भारी पैमाने पर किए गए फेरबदल के तहत डीजी स्तर के चार, एडीजी स्तर के आठ, आईजी स्तर के 16, डीआईजी स्तर के 19, एसपी स्तर के 60 और एएसपी स्तर के पांच ऑफिसरों का तबादला किया गया। गोरखपुर, इलाहाबाद, बरेली, आगरा, कानपुर और वाराणसी में नए आईजी तैनात किए गए हैं। मिर्जापुर, अलीगढ़, बरेली, इलाहाबाद, गोरखपुर, फैजाबाद, झांसी, आगरा, वाराणसी, देवीपाटन, बस्ती और आजमगढ़ रीजन के डीआईजी और 57 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। कमल सक्सेना को गृह सचिव बनाया गया है।
आईजी पीएसी मध्य जोन मोहम्मद जावेद अख्तर को आईजी गोरखपुर जोन, आईजी सर्तकता अधिष्ठान मुख्यालय, लखनऊ गोपाल लाल मीना को आईजी इलाहाबाद जोन के पद पर भेजा गया है। आइजी एसटीएफ देवेंद्र सिंह चौहान को आईजी बरेली जोन, डीजीपी हेडक्वार्टर में तैनात आईजी लोक शिकायत तनुजा श्रीवास्तव को आईजी आगरा जोन, मुरादाबाद के आईजी पीयूष आनंद को कानपुर जोन, आइजी पीएसी पश्चिमी जोन, मुरादाबाद बृज भूषण को वाराणसी जोन के आईजी पद पर स्थानांतरित किया गया है। आगरा के आईजी प्रमोद कुमार तिवारी, कानपुर के आईजी चंद्र प्रकाश, आईजी गोरखपुर विजय कुमार, आईजी इलाहाबाद बीपी जोगदंड, आईजी बरेली राजेश प्रताप सिंह और आईजी वाराणसी परिक्षेत्र राजेंद्र पाल सिंह और आईजी अभिसूचना डीएल रत्नम को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। आईजी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड कमल सक्सेना को गृह सचिव बनाया गया है।
Punjab police: execution of Balwant Singh Rajoana: एक फांसी से परेशान हुई पंजाब पुलिस, पूरे राज्य में लगी बंदोबस्त ड्यूटी..
CHANDIGARH: Punjab police and paramilitary forces today conducted a flag march in various places apprehending violence in the wake of possible execution of Balwant Singh Rajoana, a convict in the assassination of former chief minister Beant Singh.
Security forces have been conducting repeated flag march at various places in the state including Moga, Jalandhar and Ludhiana, to instill a sense of confidence among residents.
Punjab's DGP Sumedh Singh Saini has directed the district police chiefs to take all preventive and necessary steps to maintain peace in the state.
Meanwhile, police patrolling has also been intensified in the urban and rural areas as a precautionary measure. Extra forces have been deployed around sensitive installations.
A few companies of paramilitary forces had been rushed from the Centre as a precautionary measure and have been deployed at Amritsar, Patiala, Jalandhar, Ludhiana and other places.
Security around the Central Jail at Patiala, where Rajoana is lodged, has been beefed up by erecting additional security check points and restricting the entry.
Rajoana, as per a court order, will be hanged on March 31 at Central Jail, Patiala.
Subscribe to:
Posts (Atom)