Thursday, January 26, 2012

Police Awards: Delhi Police: दिल्ली पुलिस के 20 जाबांज राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित, जिसमें JCP राष्ट्रपति भवन भी हैं, सब-इंस्पेक्टर बलजीत सिंह तो अब तक 220 मेडल जीत चुके हैं..

Twenty Delhi Police personnel were awarded the President’s Police Medal for Distinguished Service and Police Medal for Meritorious Service on the eve of the Republic Day.
Joint Commissioner of Police (Rashtrapati Bhavan) Balaji Srivastava, Additional Commissioner of Police (New Delhi) Keshav Chandra Dwivedi and Sub-Inspector (Supervisor Operations) Baljit Singh have been conferred the President’s Police Medal for Distinguished Service and the remaining 17 have been awarded the Police Medal for Meritorious Services. An Indian Police Service (IPS) officer of 1988 batch, Srivastava is known for his insights and ability to make in-depth analysis of developments in political, military and economic spheres. He has also handled sensitive assignments in the Northern sector of the country and subsequently overseas. For his outstanding contribution, Srivastava was also awarded the Indian Police Medal for Meritorious Service in Republic Day, 2005.
Keshav Chandra Dwivedi had joined as an Assistant Commissioner of Police in 1980 and was earlier awarded the Police Medal for Meritorious Service in 2005. Baljit Singh, who was enlisted as a Constable in September 1972, has been awarded the President’s Police Medal for Meritorious Service in 2001. He has also earned 220 rewards during his service. Other awardees of the Police Medal for Meritorious Service are: T N Mohan, Arun Kampani, Mohan Singh, Jagpal Kaur, Dinesh Tiwari, Pankaj Sood, Anil Chhatwal, Ganeshan C, Ramesh Chandra, Kushal Pal Singh, Mahinder Singh, Ram Sarup, Rajender Prashad Kaushik, Satya Narain, Shyam Adhar Kaushik, Kanchan and Kanwal Singh.

Police Awards: RPF : जान की परवाह न करते हुये रेल मुसाफिरों की जान बचाने के लिेए 19 RPF जवान सम्मानित...कांस्टेबल एस. एस. रामचंद्र , उत्तर मध्य रेलवे में सब इंस्पेक्टर मोहन लाल खिचड़ी को पुलिस मेडल...

रेलवे के 19 कर्मचारियों को नौकरी के दौरान दिखाई गई वीरता के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल गणतंत्र दिवस पर पुलिस मेडल प्रदान करेंगी। रेल मंत्रालय ने बताया कि ये मेडल भारतीय रेल में कार्यरत आरपीएफ और आरपीएसएफ जवानों को बहादुरी दिखाते हुए मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए दिए जा रहे हैं।
अपनी जान की परवाह न करते हुये रेल मुसाफिरों की जान बचाने के लिए दक्षिण-पश्चिम रेलवे में कांस्टेबल एस. एस. रामचंद्र और उत्तर मध्य रेलवे में सब इंस्पेक्टर मोहन लाल खिचड़ी को पुलिस मेडल प्रदान किया जाएगा। बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट डी. एन. चतुर्वेदी को भी राष्ट्रपति पुलिस मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट सेवा के लिए 15 कर्मचारियों को भारतीय पुलिस मेडल भी प्रदान किए गए।

Police Awards: HR Police: ड्यूटी के लिए जान की परवाह न करने वाले हरियाणा पुलिस के सिपाही सुरेश कुमार को मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस मैडल..जय हिंद..

ड्यूटी के निर्वाह में अपने प्राणों की परवाह न करने वाले सिपाही सुरेश कुमार को मरणोपरात बहादुरी के लिए पुलिस मैडल प्रदान करने के लिए चयनित किया गया है। हरियाणा पुलिस ने उन्हे मरणोपरात पुलिस मैडल प्रदान करने की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति यह अवार्ड देंगी। सिपाही सुरेश कुमार (नं. 1/192 प्रथम वाहिनी हरियाणा पुलिस अंबाला) गांव मुस्तफाबाद (यमुनानगर) का रहने वाला था। वह थाना कालका में तैनात था। 24 अगस्त 2010 को कालका पुलिस को सूचना मिली थी कि दो मोटर साइकिल चोर मनीमाजरा में फन रिपब्लिक या यवनिका पार्क के पास वाहन बेचने आ रहे हैं। पुलिस ने इन्हे पकड़ने के लिए कालका एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो टीमें बनाई। सुरेश और राजेश को यवनिका पार्क के पास तैनात कर दिया गया। वहा मोटरसाइकिल पर दो युवक पहुंचे। सुरेश सिविल कपड़ों में था लेकिन चोरों को शक हो गया और उन्होंने भागने की कोशिश की। इसी दौरान सुरेश ने एक चोर को पकड़ लिया। सुरेश की पकड़ में आए चोर ने उसकी छाती में चाकू मार दिया था। सुरेश ने चाकू लगने के बाद भी उससे काफी देर तक जद्दोजहद की थी। यह देखकर राजेश भी उनकी ओर भागा। सुरेश को तुरत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सेक्टर 2 में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हमला करने वाला चोर बाद में पुलिस की गिरफ्त में आया था।

Police Awards: HR Police: Chandigarh: हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरजीत सिंह देसवाल को राष्ट्रपति पुलिस मेडल..

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरजीत सिंह देसवाल को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मनित किया गया है.
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरजीत सिंह इस साल गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मनित होने वाले प्रदेश के एकमात्र पुलिस अधिकारी हैं. जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी देसवाल गुड़गांव के पुलिस आयुक्त 19 फरवरी 2009 से 31 अक्तूबर 2011 तक रहे. वह फिलहाल चंडीगढ में हरियाणा पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं.

Police Awards: CBI: Delhi: 24 CBI Officials are warded Presidential Police Medal..congrets..

24 Officers & officials of Central Bureau of Investigation have been awarded Presidential Police Medal for Distinguished Service and Police Medal for Meritorious Service by the President of India on the eve of Republic Day, 2012. Presidential Police Medals for Distinguished Service have been awarded to 06 officers while Police Medals for Meritorious Service to 18 other officers & officials as mentioned below:-
PRESIDENTIAL POLICE MEDAL FOR DISTINGUISHED SERVICE: Sh. Rajiv Kumar Tandon, IPS, Joint Director (Admn.), CBI, New Delhi. Sh. Prabodh Kumar, IPS, Joint Director (AC HQ), CBI, New Delhi. Sh. N.P. Rajeevakshan, SP, CBI, ACB, Chennai. Sh. Karnail Singh, Addl.SP, CBI, SCB, Chandigarh. Sh. Jagdish Prasad, Inspector, CBI, SU, New Delhi. Late Shri Raj Kishore Singh, ASI, CBI, HQ, New Delhi.
POLICE MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE: Sh. S.K. Palsania, IPS, DIG, CBI, ACB, New Delhi. Smt. Binita Thakur, IPS, DIG, CBI, EO-III, New Delhi. Sh. Narasimha N. Komar, IPS, DIG, CBI, BS&FC, Bangalore. Sh. K.M. Varkey, Addl.SP, CBI, SU, Chennai. Sh. S.S. Giri, Addl.SP, CBI, ACB, Bangalore. Sh. J.S. Emmanuel, DSP, CBI, Academy, Ghaziabad. Sh. B.K. Pradhan, DSP, CBI, SCB, Kolkata. Sh. N.G. Khamrang, DSP, CBI, ACB, Shillong. Sh. Mahesh Chand Kashyap, DSP, CBI, SU, New Delhi. Sh. B.M. Chonkar, Inspector, CBI, ACB, Mumbai. Sh. Brij Mohan Pandit, Inspector, CBI, EO-I, New Delhi Sh. Ajay Kumar Pandey, Inspector, CBI, EO-III, New Delhi. Sh. P. Rajendiran, Inspector, CBI, EOW, Chennai. Sh. Navin Chandra, Sub-Inspector, CBI, AC-III, New Delhi. Sh. Anil Kumar, Sub-Inspector, CBI, ACB, Ghaziabad. Sh. Haridas Das, ASI, CBI, ACB, Kolkata. Sh. Kamal Kishore Thapliyal, Head Constable, CBI, ACB, Dehradun. Sh. Mohammad Jakaria Khan, Head Constable, CBI, EO-III, New Delhi.

Police Awards: Bihar Police: Mujjaffarpur: राष्ट्रपति पुलिस मेडल पाने वालों में बिहार के मुजफ्फरपुर का जलवा, यहां काम कर चुके कई अधिकारी हुए पुरस्कृत..

पुलिस मेडल सम्मान पाने में मुजफ्फरपुर का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारी छाये रहे। सारण के डीआइजी सुनील कुमार, दरभंगा के डीआइजी सुधांशु कुमार और मगध के डीआइजी नैयर हसनैन खां मुजफ्फरपुर एसपी रह चुके हैं। तिरहुत रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा और विजिलेंस एसपी उपेन्द्र प्रसाद सिंह वर्तमान में मुजफ्फरपुर में ही तैनात हैं। एएसपी के रूप में वर्ष 2000 में श्री मीणा ने दो एके 47 व नाइन एमएम के पांच पिस्टल समेत शहाबुद्धीन के शार्गीदों को पकड़ा था। बिहार में एके47 पहली बार मिली थी। जहानाबाद में जेल ब्रेक कांड के बाद उन्हें जिले की कमान शांति-अमन कायम करने के उद्देश्य से सौंपी गई। बेतिया में भांगड़ व वंशी यादव गिरोह का सफाया कर उन्होंने वहां अपहरण उद्योग का खात्मा किया। पटना एसएसपी के रूप में इनका कार्यकाल बेहतरीन रहा है। उन्हें पूर्व में दो बार आंतरिक सुरक्षा मेडल और सीएम के हाथों पांच बार पुरुस्कार मिल चुका है।
उधर, विजिलेंस एसपी उपेन्द्र प्रसाद सिंह 1992 में बाबरी मस्जिद के समय सांप्रदायिक वातावरण में शांति का माहौल बनाने में भागलपुर डीएसपी के पद पर सफल साबित हुए थे। उन्होंने मोतिहारी के पकड़ीदयाल में एसडीपीओ के रूप में एके 56 की बरामदगी की थी। इसके लिए इन्हें डीजीपी ने पुरुस्कृत किया था। पकड़ीदयाल में 74 नक्सलियों और बिक्रमगंज में 15 नक्सलियों का उन्होंने आत्मसमर्पण कराया था। सुपौल के त्रिवेनीगंज में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष 164 कुख्यात डकैतों को समर्पण कराकर एक मिसाल कायम की थी। इन सभी कार्यों को लेकर दोनों पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा से सम्मानित किया गया है।

Police Awards: MP Police: Bhopal: गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के 27 पुलिस अफसरों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.....

भोपाल। गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के 27 पुलिस अफसरों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में मप्र के 7 अफसरों को डकैतों को मारने पर वीरता पुरस्कार, तीन अफसरों को विशिष्ट सेवा और 17 अफसरों को सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
ये होंगे सम्मानित वीरता पुरस्कार: सिद्धार्थ चौधरी, एसपी लोकायुक्त भोपाल,मनोहर वर्मा, एएसपी भोपाल,प्रणय नागवंशी, सीएसपी ग्वालियर,अनिल शर्मा, निरीक्षक ग्वालियर,शेर सिंह, सब इंसपेक्टर, दतिया,राजेंद्र पाठक, निरीक्षक ग्वालियर,सुदेश कुमार तिवारी, एएसआई, ग्वालियर।
विशिष्ट सेवा पुरस्कार: संजय राणा, एमडी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन,परशुराम माथुर, एडीजी प्लानिंग, पीएचक्यू,कमल सिंह राठौर, डिप्टी डायरेक्टर जेएनपीए सागर। सराहनीय कार्य पुरस्कार: प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव,आईजी सुरक्षा, मप्र भवन दिल्ली,पवन कुमार श्रीवास्तव, आईजी इंदौर,योगेश चौधरी, एसएसपी, भोपाल,मो.शाहिद अबरार, अतिरिक्त सचिव गृह,रघुवीर श्रीवास्तव, डीआईजी, एसएएफ इंदौर, रवींद्र सिंह उइके एसपी हरदा, राकेश प्रताप सिंह, एसपी शिवपुरी भगवान लाल बुनकर, डीएसपी ग्वालियर,राधाकिशन राम यादव, इंसपेक्टर, स्पेशल ब्रांच पीएचक्यू परमल सिंह सिसौदिया, इंसपेक्टर, फिंगर प्रिंट एससीआरबी भोपाल,मनमोहन प्रसाद यादव, एएसआई, भिंड,अमर प्रकाश गोरखा, आरक्षक एसएएफ भोपाल,रामभुवन शर्मा, आरक्षक एसएएफ भोपाल,नागेंद्र,प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक एसएएफ रीवा, भगवान सिंह साध, इंसपेक्टर डीएसबी खंडवा, ओम प्रकाश, सूबेदार स्पेशल ब्रांच पीएचक्यू भोपाल।