Saturday, September 3, 2011

Delhi Police: Anna Hazare: दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन अन्ना'

नई दिल्ली।। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने के बाद टीम अन्ना पर सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। रामलीला मैदान में 19 से 28 अगस्त तक चले अन्ना हजारे के अनशन के दौरान भले ही दिल्ली पुलिस ने बहुत शांत रवैया अपनाए रखा हो , लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह टीम अन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस अनशन की परमिशन की शर्तों को तोड़े जाने को आधार बनाएगी। पुलिस डिटेल रिपोर्ट तैयार कर रही है कि क्या-क्या शर्तें तोड़ी गईं। यह रिपोर्ट हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जाएगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोर्ट के डायरेक्शन हैं कि जब भी इस तरह का कोई प्रोटेस्ट या धरना प्रदर्शन होता है , तो आयोजकों को पुलिस से परमिशन लेनी होती है। रामलीला मैदान में अन्ना के अनशन के लिए भी पुलिस ने इसी प्रक्रिया का पालन करते हुए परमिशन दी थी और आयोजकों ने अंडरटेकिंग देते हुए इस बात का भरोसा दिलाया था कि वे सभी हिदायतों का पालन करेंगे।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक कई बार नियमों व शर्तों का उल्लंघन हुआ। रात 10 बजे बाद भी लाउडस्पीकर बजाया गया , आयोजन स्थल पर मशाल जुलूस निकाला गया , पुलिस से इजाजत लिए बिना ही इंडिया गेट पर लोगों को इकट्ठा किया गया , मंच से उकसाने वाले भाषण दिए गए , ट्रैफिक भी डिस्टर्ब हुआ। आयोजक अपने समर्थकों पर पूरी तरह काबू नहीं रख पाए।

हालांकि अनशन के दौरान भी पुलिस ने कई बार आयोजकों को नोटिस देकर यह याद दिलाया था कि वे नियमों व शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके बावजूद ना तो आयोजकों की तरफ से नोटिस का कोई जवाब दिया गया और न इस संबंध में उनकी तरफ से कोई उचित कदम उठाया गया।

बाद में जब अनशन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर अन्ना टोपी पहने और तिरंगा झंडा उठाए लोग हुड़दंग मचाने लगे , शराब पीकर आए समर्थकों ने रामलीला मैदान के अंदर हंगामा किया और अराजक तत्वों ने रामलीला मैदान के बाहर तैनात पुलिस वालों पर हमला तक कर दिया , तो आयोजकों को मंच से यह कहना पड़ा कि ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आए।

पुलिस के मुताबिक कोर्ट का साफ निर्देश हैं कि अगर अंडरटेकिंग देने के बाद भी नियमों व शर्तों का उल्लंघन होता है , तो पुलिस को इस संबंध में हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट को एक डिटेल रिपोर्ट देनी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अन्ना के अनशन के दौरान हुए नियमों के उल्लंघन के बारे में रिपोर्ट तैयार कर रही है , जो जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को सौंपी जाएगी।

Delhi Police: Delhi Traffic police: डीटीसी ड्राइवरों की 'क्लास' लेगी ट्रैफिक पुलिस

नई दिल्ली।। डीटीसी बसों से होने वाले सड़क हादसों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस डीटीसी ड्राइवरों को ट्रैफिक रूल्स और पब्लिक सेफ्टी का पाठ पढ़ाएगी। जल्दी ही ट्रैफिक पुलिस डीटीसी ड्राइवरों के लिए एक स्पेशल ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू करने वाली है, जिसमें ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों और पब्लिक सेफ्टी के बारे में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस की इस योजना को डीटीसी प्रशासन ने भी हरी झंडी दे दी है।

हफ्ते में दो दिन स्पेशल ट्रेनिंग
जॉइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) सत्येंद्र गर्ग के मुताबिक इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के लिए 50-50 ड्राइवरों की एक या दो बैच बनाई जा जाएगी। हर बैच को हफ्ते में दो दिन स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस की टोडापुर स्थित न्यू ट्रैफिक पुलिस लाइंस में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा। इस दौरान स्पेशल क्लासेज लगाई जाएंगी, जिनमें डीटीसी ड्राइवरों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट वीइकल से जुडे़ ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। साथ ही उन्हें यह भी समझाया जाएगा कि वे किस तरह पैसेंजर्स और रोड यूजर्स की सेफ्टी को सुनिश्चित करते हुए हादसों से बच सकते हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी तो ड्राइवरों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताएंगे ही, बाहर से रोड सेफ्टी प्रोग्रामों से जुड़े विशेषज्ञों को भी गेस्ट फैकल्टी के रूप में बुलाया जाएगा।

इंटरएक्टिव होगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम
जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम को ज्यादा से ज्यादा इंटरएक्टिव बनाया जाएगा। ड्राइवरों से बातचीत करके उनसे भी यह जानने की कोशिश की जाएगी कि बसें चलाते वक्त उनके सामने किस तरह की चुनौतियां आती हैं और उन्हें किन परेशानियांे से दो-चार होना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस उनकी इन समस्याओं के निराकरण की कोशिश भी करेगी। चूंकि कई बार दूसरों की गलती की वजह से भी हादसे हो जाते हैं, इसलिए ड्राइवरों को यह भी बताया जाएगा कि ऐसी स्थिति में वे क्या कदम उठाकर हादसों की आशंका को टाल सकते हैं। वैसे डीटीसी अपने ड्राइवरों को ट्रेनिंग देती है और उनके लिए समय-समय पर रिफ्रेशर कोर्स भी चलाती है, लेकिन उनमें ट्रैफिक रूल्स और रोड सेफ्टी से ज्यादा बसों के मेंटिनेंस व अन्य तकनीकी बातों पर जोर दिया जाता है।

डीटीसी अफसरों के सहयोग से बनेगा शिड्यूल
गर्ग के मुताबिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम से पहले वह डीटीसी के सभी डिपो मैनेजरों व अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ जॉइंट मीटिंग की योजना बना रहे हैं। इसमें इस बात पर विचार विमर्श किया जाएगा कि डीटीसी बसों से बढ़ते हादसों की वजह क्या है और इन्हें रोकने में सीनियर अधिकारी किस तरह भूमिका निभा सकते हैं। गर्ग ने उम्मीद जताई है कि इस महीने के अंत तक ओरिएंटेंशन प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। डीटीसी अधिकारियों के सहयोग से शिड्यूल बनाया जाएगा , ताकि बसों का परिचालन और ड्राइवरों की ड्यूटी प्रभावित ना हो।

अगस्त तक हुए 57 हादसे , 58 की मौत
इस साल 31 अगस्त तक डीटीसी बसों से हुए 57 सड़क हादसोंे मंे 58 लोगों की मौत हो चुकी है , जबकि पिछले साल इसी दौरान 36 हादसों में 37 लोगों की मौत हुई थीं। इस साल अब तक 4134 डीटीसी बसों के चालान काटे गए हैं और 564 बसें जब्त की गई हैं , जबकि पिछले साल इसी दौरान केवल 1856 चालान कटे थे और 98 बसें जब्त हुई थीं। इस साल जो चालान कटे , उनमें सबसे ज्यादा 1005 चालान डेंजरस ड्राइविंग के थे।

Police Games: क्या आप जानते है कि पुलिसवाले का ओलंपिक किसे कहते हैं???

The 2011 World Police & Fire Games and Memorial Inc. is an established 501(c)(3), registered not-for-profit organization. The organization has been given the honor, privilege, and the responsibility to produce these World Police & Fire Games. Consisting of New York City Police Officers and Firefighters, the organization was responsible for preparing, presenting, and winning the bid to host this unprecedented event.

The Games will respectfully coincide with the ten year remembrance of September 11, 2001. The 2011 World Police & Fire Games will be empowered by two themes: Remembrance (we will always remember those who lost their lives on September 11, 2001) and Gratitude (an opportunity for all New Yorkers to thank the world for the support that flooded into New York City after September 11, 2001).

Our Mission:

Provide the best possible sporting venues combined with world class officiating.
Integrate the multi-faceted cultural, entertainment, and historical experiences that New York City has to offer.
Remember those lost, and express gratitude for the support received from around the world.
The World Police & Fire Games are currently the second largest multi-sport event in the world, surpassed only by the Summer Olympics. Our goal is to make these Games the largest, most memorable sporting event the world has ever seen.

Police Games: Star Indian boxer Vijender, a police officer also, strikes gold at World Police Games

Star Indian boxer Vijender Singh struck gold and also bagged the 'Best Boxer' award as Indian pugilists rounded off a reasonably successful campaign with two gold, a similar number of silver and a bronze medal at the World Police and Fire Games in New York.

Vijender (75kg), an Olympic and World Championship bronze medallist, was not the lone boxing gold medallist for India at the Games as Dinesh Kumar (81kg) also finished on top.

"The scale of competition is not that big here but it is always good to do well at an international event. Getting the Best Boxer award was nice. They have given me an LCD TV as prize," Vijender said.

"Hurricane Irene had thrown the Games' schedule haywire but overall we were well taken care of. It was a good experience, it is nice to get this confidence before I head to the World Championships," he said.

The World Championships, scheduled from September 22 in Baku, Azerbaijan, is the first Olympic qualifying event.

Boxers, except those belonging to the heavyweight and super heavyweight category, can make the cut for Olympics by reaching the quarterfinal of the mega-event.

The Indian team, of which both Vijender and Dinesh are a part, will head to France on September 10 for a training trip.

HR Police: Gurgoan Traffic Police: हाईटेक हुई गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस, वेबसाइट पर होगा आपके चालान का स्टेट्स

साइबर सिटी के वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें कोर्ट में जमा करने वाले चालान का स्टेटस पता करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह सुविधा ऑनलाइन की जा रही है। लगभग एक हफ्ते के बाद ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर यह जानकारी मिलने लगेगी।

गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसे चालान काफी संख्या में काटे जाते हैं, जिनके लिए वाहन चालकों को ट्रैफिक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इनमें से 60 फीसदी चालान कोर्ट में ही भरे जाते हैं। सूत्रों के अनुसार गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस एक महीने में औसतन 24000 चालान काटती है। एक दिन में लगभग 800 चालान काटे जाते हैं। विदित हो कि चालान काटे जाने के बाद लोगों को उसका स्टेटस यानी उसे किस कोर्ट में भरना है, इसकी जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसमें लोगों का काफी समय जाया हो जाता है। लगातार मिल रहीं लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने की पहल की है।


शहरवासियों को बार-बार ट्रैफिक ऑफिस के चक्कर लगाने एवं लंबी लाइन से बचाने के लिए कोर्ट में भरे जाने वाले चालान का ब्योरा गुड़गांव पुलिस की वेबसाइट (डब्लूडब्लूडब्लू.गुड़गांव.हरियाणापुलिस.जीओवी.इन) पर अपलोड करने का प्लान तैयार किया है। इसके तहत कोर्ट में भरे जाने वाले चालान का स्टेटस कार्रवाई के एक हफ्ते बाद पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस प्रक्रिया में लगभग एक हफ्ते का समय लगेगा। इसके बाद लोग घर बैठे यह जानकारी हासिल कर सकेंगे।

ऐसे देख सकते हैं चालान का ब्योरा :
गुड़गांव पुलिस की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.गुड़गांव.हरियाणापुलिस.जीओवी.इन के होम पेज पर
एक अलग से कॉलम होगा। इस कॉलम के अंदर अपने चालान का नंबर या वाहन का पंजीकरण नंबर डालेंगे, फिर चालान संबंधी डिटेल आपके सामने होगा। इसके अलावा चालान किस कोर्ट में भरा जाना है, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी।
शिकायत के बाद उठाया गया कदम :
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, लोगों की यह शिकायत होती थी कि काफी समय खराब करने के बाद एवं लंबी लाइन से जूझने पर यह जानकारी मिलती है कि उनका चालान किस कोर्ट में भरा जाएगा। यदि उन्हें यह जानकारी पहले ही हो जाए तो वह सीधे कोर्ट में जाकर चालान भर अपने कीमती समय को बर्बाद होने से बचा सकेंगे। इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए यह प्लान तैयार किया गया है।
इनमें लगाने पड़ते हैं कोर्ट के चक्कर :
ड्रंक एंड ड्राइव मामले में चालान कोर्ट में ही भरे जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने के एक माह के भीतर चालान ट्रैफिक कार्यालय में भरना होता है। चालान के रकम भी कोर्ट ही निर्धारित करती है। एक माह तक ट्रैफिक कार्यालय में नहीं भरे जाने पर इसे कोर्ट में ही भरना होता है। इसके अलावा वैसे सभी चालान जिसमें रकम निर्धारित न हो, कोर्ट में ही भरे जाते हैं।


अभी होती है काफी परेशानी :
ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में चालान नहीं भरे जाने पर उसे कोर्ट में भेज दिया जाता है। चालान किस कोर्ट में जमा करना है, अभी इसकी जानकारी के लिए लोगों को ट्रैफिक कार्यालय जाना पड़ता है। वहां लंबी लाइन से भी गुजरना पड़ता है। कोर्ट में अधिकतर ड्रंक एंड ड्राइव व अल्कोहल के चालान
भरे जाते हैं।
वर्जन :
पुलिस की वेबसाइट पर कोर्ट संबंधी चालान की जानकारी अपलोड कर देने से लोगों को बेवजह ट्रैफिक ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वेबसाइट पर ही पता चल जाएगा कि उन्हें किस कोर्ट में चालान भरना है। इससे हजारों लोगों को ट्रैफिक कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।
-भारती अरोड़ा, डीसीपी ट्रैफिक

Police Bollywood: मौत के बाद भी अलग नहीं हुआ याहू शम्मी कपूर का कश्मीर प्रेम, झेलम और डल झील में समा गई शम्मी की राख

बीते दौर के प्रख्यात अभिनेता शम्मी कपूर की अस्थियां जम्मू एवं कश्मीर की डल झील में प्रवाहित की गईं।
'कश्मीर की कली' और 'जंगली' जैसी फिल्मों में बॉलीवुड सुंदरियों के साथ कश्मीर की वादियों में शूटिंग कर चुके शम्मी के गीत 'तारीफ करूं क्या उसकी' की शूटिंग इसी डल झील में हुई थी। अब अपनी मौत के बाद वह हमेशा के लिए यहां का हिस्सा बन गए हैं।


शम्मी का गत 14 अगस्त को निधन हो गया था। उनके बेटे आदित्य राज कपूर ने उनकी अस्थियां डल झील में प्रवाहित कीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य राज अपनी बहन कंचन व शबाना आजमी, विनोद खन्ना, आशा पारेख, शर्मिला टेगौर, अमिताभ बच्चन और टीना मुनीम जैसे कलाकारों के साथ कश्मीर पहुंचे थे।
आदित्य राज ने बताया, "हां, हमने डल झील में अस्थियां प्रवाहित की हैं।"
आदित्य राज अन्य कलाकारों के साथ शुक्रवार सुबह यहां से श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे।

Maharastra Police:Anna Hazare: अन्ना की सुरक्षा के लिए 22 पुलिस कर्मी तैनात, अन्ना का आग्रह सादी वर्दी में रहे पुलिसकर्मी

अहमदनगर। समाज सेवी अन्ना हज़ारे भले ही खुद को आज भी आम नागरिक मानते हैं, लेकिन अहमदनगर की पुलिस उन्हें वीवीआईपी सिक्योरिटी देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। स्थानीय प्रशासन की ओर से ये तय किया किया गया है कि अन्ना की सुरक्षा के लिए उनके साथ 22 पुलिस कर्मी हमेशा तैनात रहेंगे। शुक्रवार को इस बाबत अन्ना के साये की तरह अन्ना के साथ कुछ पुलिस वाले भी दिखे।

अहमदनगर के एसपी कृष्ण प्रकाश ने अन्ना को जेड कैटिगरी की सुरक्षा देने की पुष्टि करते हुए कहा, 'जनलोकपाल कानून के लिए सफलतापूर्वक आंदोलन चलाने के बाद अन्ना हजारे पूरे देश में मशहूर हो गए हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा जरूरी हो गई है। अन्ना पहले सुरक्षा कवर के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन हम इसमें लापरवाही नहीं बरत सकते हैं। उन्होंने हमारी पेशकश अब स्वीकार कर ली है।'


हालांकि अन्ना अपने साथ वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों के लिए तैयार नहीं थे। इसके लिए स्थानीय पुलिस से आग्रह किया कि उनके आस पास मौजूद पुलिस कर्मी सादी वर्दी में रहें। अन्ना के आग्रह को मान लिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को ही अन्ना के आस पास सादी वर्दी में पुलिस मौजूद थी।

अन्ना को पहली बार सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया कराया जा रहा है ऐसा नहीं है। इससे पहले 2007 में भी अन्ना को सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई थी लेकिन बाद में अन्ना के आग्रह पर उसे वापस ले लिया गया था।

सशक्त लोकपाल बनाने की मुहीम में जुटे अन्ना हज़ारे दिल्ली में 12 दिनों के अनशन के बाद गुरुवार को ही अपने गांव रालेगण सिद्धि लौटे हैं।