मोहाली।। पंजाब क्रिकेट असोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम में बुधवार को होने वाले भारत-पाक सेमीफाइनल मुकाबले के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था उस समय धरी की धरी रह गई जब प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तथा आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान पाकिस्तानी टीम स्टेडियम के अंदर ही मौजूद थी।
पंजाब के विभिन्न भागों से आए संविदा पर नियुक्त फार्मासिस्ट नौकरियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और स्टेडियम के नजदीक खड़ी पुलिस की गाड़ियों और निजी गाड़ियों को तोड़ा-फोड़ा।
मोहाली के पुलिस अधीक्षक (शहर) हरप्रीत सिंह ने बताया, 'फार्मासिस्ट कर्मचारी पीसीए स्टेडियम के बाहर इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जब हमने उनसे शांत रहने की अपील की तो उन्होंने पुलिसवालों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।'
उन्होंने कहा, 'स्थिति पर नजर रखने के लिए मैं खुद घटनास्थल पर मौजूद हूं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।'
उधर, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया। पंजाब फार्मासिस्ट असोसिएशन के महासचिव अमनदीप सिंह ने बताया, 'हमारा प्रदर्शन बिल्कुल शांतिपूर्ण था और कानून व्यवस्था तोड़ने की हमारी मंशा नहीं थी। हमने स्टेडियम के बाहर सड़क को पार करने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस ने बिना वजह पीटना शुरू कर दिया। वे इस तरह की कार्रवाई कर हमें नहीं रोक सकते हैं और हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।'
courtesy- nbt
पंजाब के विभिन्न भागों से आए संविदा पर नियुक्त फार्मासिस्ट नौकरियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और स्टेडियम के नजदीक खड़ी पुलिस की गाड़ियों और निजी गाड़ियों को तोड़ा-फोड़ा।
मोहाली के पुलिस अधीक्षक (शहर) हरप्रीत सिंह ने बताया, 'फार्मासिस्ट कर्मचारी पीसीए स्टेडियम के बाहर इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जब हमने उनसे शांत रहने की अपील की तो उन्होंने पुलिसवालों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।'
उन्होंने कहा, 'स्थिति पर नजर रखने के लिए मैं खुद घटनास्थल पर मौजूद हूं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।'
उधर, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया। पंजाब फार्मासिस्ट असोसिएशन के महासचिव अमनदीप सिंह ने बताया, 'हमारा प्रदर्शन बिल्कुल शांतिपूर्ण था और कानून व्यवस्था तोड़ने की हमारी मंशा नहीं थी। हमने स्टेडियम के बाहर सड़क को पार करने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस ने बिना वजह पीटना शुरू कर दिया। वे इस तरह की कार्रवाई कर हमें नहीं रोक सकते हैं और हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।'
courtesy- nbt
No comments:
Post a Comment