Wednesday, December 28, 2011

HR Police: Faridabad: पुलिस कंट्रोल रुम में लगी शानदार क्लॉस, पुलिसकर्मियों को पढ़ाया गया गुड बिहेवियर का पाठ...

पुलिस की कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए रोजाना नए प्रयोग किए जा रहे हैं। मंगलवार को जिले के पुलिस कंट्रोल रूम व थानों मेंे तैनात पुलिसकर्मियों के स्वभाव में बदलाव लाने के लिए एक कंपनी के सहयोग से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में पुलिसकर्मियों को गुड बिहेवियर का पाठ पढ़ाया गया। पुलिसकर्मियों को बताया गया कि वे किस प्रकार तनाव पूर्ण स्थिति में रहकर भी जनता के प्रति अपने व्यवहार को ठीक कर सकते है।
पुलिस कमिश्नर एसएस कपूर पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए सांस्कृतिक व स्पोर्ट्स क्लब बनाए गए हैं। इसके अलावा कई और प्रयास भी किए जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम व सभी थानों के एमएचसी की एक कंपनी के सहयोग से मोहन कोपरेटिव स्थित टे्रनिंग सेंटर में एक दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया ताकि पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाया जा सके ओर उन्हंे आम जनता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। इस वर्कशॉप का उद्घाटन डीसीपी हेड क्वॉर्टर नाजनीन भसीन ने किया। इसी प्रकार बुधवार को एक वर्कशॉप उन थानेदारों के लिए आयोजित की जाएगी , जिनके व्यवहार में सुधार लाने की जरूरत महसूस की गई है।

No comments:

Post a Comment