Wednesday, February 22, 2012

J & K Police: Jammu: वाह जम्मू-कश्मीर पुलिस, शहीद कांस्टेबल के बेटे को दी 10 दिन में अनुकंपा नियुक्ति..

पुलिस विभाग ने अपने एक साथी एएसआई शंकरा सिंह के बेटे प्रदीप कुमार को एसआरओ 43 के तहत नौकरी प्रदान की है। उसे बतौर कांस्टेबल का नियुक्ति पत्र दिया गया है। सोमवार को मृतक के घर में दसवां दिन था। पुलिस इतिहास में यह पहला मामला पेश आया है जिसमें दस दिन में नौकरी दिलवा दी गई। जानकारी के अनुसार आरएस पुरा सेक्टर की बार्डर पोस्ट पर तैनात एएसआई शंकरा सिंह की 11 फरवरी को ड्यूटी पर मौत हो गई थी। वह कई दिन से बीमार होने के बावजूद ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात रहते हुए ही उसकी मौत हो गई। एएसआई की मौत के बाद एसपी मुख्यालय शैलेन्द्र सिंह ने तुरंत पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा। इसमें गुजारिश की गई कि मृतक एएसआई की ड्यूटी पर मौत हुई है। उसकी मौत के बाद उसके परिवार में और कोई कमाने वाला नहीं है। इसलिए उसके बेटे को एसआरओ 43 के तहत नौकरी दी जाए। पुलिस मुख्यालय ने इस अर्जी पर तुरंत काम किया।

No comments:

Post a Comment