Tuesday, February 14, 2012

WB Police: Jalpaiguri: पश्चिम बंगाल पुलिस होगी हाईटेक, जिले के प्रत्येक थाने के पुलिसकर्मियों को इंटरनेट समेत कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण मिलेगा..

जलपाईगुड़ी, जागरण संवाददाता : जिले में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस डेटा बैंक तैयार करने में जुटी है। हाल के दिनों में जलपाईगुड़ी जिले में चोरी, राहजनी और बैंक डकैती की वारदातों की वृद्धि के बाद यह निर्णय लिया गया है। जो लोग आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं उनका डेटा बैंक तैयार किया जा रहा है। जलपाईगुड़ी जिले के 17 थानों के पुलिस कर्मियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के प्रत्येक थाने के पुलिस कर्मियों इंटरनेट समेत कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के एएसपी संतोष पांडेय ने बताया कि हर थाने में प्रारंभिक तौर पर दो एसआइ, तीन एएसआइ और 16 कांस्टेबल को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में 10-11 की पुलिस कर्मियों के बैच में प्रशिक्षण दिया रहा है। इस बीच 150 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षक के बतौर खुद एएसपी संतोष पांडेय के अलावा कई और प्रशिक्षक हैं। एएसपी ने बताया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण हासिल करने से आपराधिक रिकार्ड रखने के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखना सुविधाजनक होगा। हम लोग प्रत्येक रोज की रिकार्ड जमा कर रहे हैं। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों का विस्तृत विवरण रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दरअसल यह केंद्र सरकार की सीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम)प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। देश के अन्य राज्यों में भी यह परियोजना चल रही है। एएसपी संतोष पांडेय ने कहा कि प्रत्येक थाने से मुख्यालय का लिंक बैठाया जा रहा है। ई-मेल के जरिए फाइलें मुख्यालय को भेजी जा सकेंगी। साथ ही साइबर क्राइम की रोकथाम में भी इससे सहायता मिलेगी। जानकारों ने जिला पुलिस विभाग के इस कदम की सराहना की है। इनका मानना है कि यदि कंप्यूटर का सदुपयोग किया जाए तो इससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment