पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Tuesday, March 27, 2012
UP Police: Police Transfer: ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया पुलिस कप्तानों को, यूपी में एक रात में हुए 112 पुलिस आधिकारियों के तबादले..
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सूबे के मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव ने पुलिस के आला अधिकारियों को ताश के पत्ते की तरह फेंट दिया है। कुल 112 ऑफिसरों को नई तैनाती दी गई है, जिनमें से 102 आईपीएस ऑफिसर हैं। सोमवार देर रात भारी पैमाने पर किए गए फेरबदल के तहत डीजी स्तर के चार, एडीजी स्तर के आठ, आईजी स्तर के 16, डीआईजी स्तर के 19, एसपी स्तर के 60 और एएसपी स्तर के पांच ऑफिसरों का तबादला किया गया। गोरखपुर, इलाहाबाद, बरेली, आगरा, कानपुर और वाराणसी में नए आईजी तैनात किए गए हैं। मिर्जापुर, अलीगढ़, बरेली, इलाहाबाद, गोरखपुर, फैजाबाद, झांसी, आगरा, वाराणसी, देवीपाटन, बस्ती और आजमगढ़ रीजन के डीआईजी और 57 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। कमल सक्सेना को गृह सचिव बनाया गया है।
आईजी पीएसी मध्य जोन मोहम्मद जावेद अख्तर को आईजी गोरखपुर जोन, आईजी सर्तकता अधिष्ठान मुख्यालय, लखनऊ गोपाल लाल मीना को आईजी इलाहाबाद जोन के पद पर भेजा गया है। आइजी एसटीएफ देवेंद्र सिंह चौहान को आईजी बरेली जोन, डीजीपी हेडक्वार्टर में तैनात आईजी लोक शिकायत तनुजा श्रीवास्तव को आईजी आगरा जोन, मुरादाबाद के आईजी पीयूष आनंद को कानपुर जोन, आइजी पीएसी पश्चिमी जोन, मुरादाबाद बृज भूषण को वाराणसी जोन के आईजी पद पर स्थानांतरित किया गया है। आगरा के आईजी प्रमोद कुमार तिवारी, कानपुर के आईजी चंद्र प्रकाश, आईजी गोरखपुर विजय कुमार, आईजी इलाहाबाद बीपी जोगदंड, आईजी बरेली राजेश प्रताप सिंह और आईजी वाराणसी परिक्षेत्र राजेंद्र पाल सिंह और आईजी अभिसूचना डीएल रत्नम को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। आईजी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड कमल सक्सेना को गृह सचिव बनाया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment