पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, January 26, 2013
Police Medals:Republic Day: Delhi: 875 पुलिसकर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी, विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित. 875 police personnels, para meletrary officials on republic day
नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 875 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले जवानों की संख्या में सीआरपीएफ के जवान सबसे अधिक संख्या में रहे।
गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार कांस्टेबल दलेर सिंह (मरणोपरांत) को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। 115 जवानों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल 88 अधिकारियों को दिया गया। साथ ही 671 जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल दिया गया।
नक्सलविरोधी अभियानों में लगी सीआरपीएफ अर्द्धसैनिक बल के 95 जवानों को मेडल प्रदान किए गए। सीआरपीएफ को 32 बहादुरी मेडल भी दिए गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment