पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Friday, January 4, 2013
Punjab Police: Amritsar: हाईटेक-हाईस्पीड हुई अमृतसर पुलिस: brand new 85 pulser bikes to amritsar police
अमृतसर : उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा प्रदेश की पुलिस को सौ करोड़ की राशि से हाइटेक करने की की गई घोषणा के बाद गुरु नगरी की पीसीआर के लिए 85 नए मोटरसाइकिल मिल गए हैं। वीरवार रात ये मोटरसाइकिल अमृतसर सिटी के पुलिस कर्मी मोहाली से लेकर सड़क के रास्ते अमृतसर पहुंचे। शुक्रवार सुबह पुलिस कमिश्नर राम सिंह हरी झंडी देकर इन मोटरसाइकिलों को गुरु नगरी की 'सेवा' के लिए रवाना करेंगे। इस समय केवल पीसीआर में 25 मोटरसाइकिल ही मौजूद हैं। इन मोटरसाइकिलों की संख्या कम होने के कारण ड्यूटी का बोझ पुलिस थानों पर बढ़ गया। जो ड्यूटी पीसीआर के मोटरसाइकिल सवार कर्मी करते थे, वही ड्यूटी संबंधित थानों के एसएचओ और चौकी इंचार्ज करने लगे।
पुलिस कमिश्नर राम सिंह ने पंजाब पुलिस के हेडक्वार्टर में एक पत्र भेजकर सौ नए मोटरसाइकिलों की मांग की थी। पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में 85 नए मोटरसाइकिल देने की मंजूरी दी है। वीरवार सुबह अमृतसर सिटी पुलिस के 85 पुलिस कर्मियों को नए मोटरसाइकिल लेने के लिए मोहाली भेजा गया। दोपहर के समय इन मोटरसाइकिलों को लेकर पुलिस कर्मी अमृतसर के लिए चले। वीरवार रात को सभी मोटरसाइकिल अमृतसर की पुलिस लाइन में पहुंच गए। आधुनिक किस्म के पल्सर मोटरसाइकिलों को पुलिस विभाग के योग्य बनाने के लिए उन्हें पुलिस विभाग के कारीगरों ने अपने ढंग से भी तैयार किया है। इन मोटरसाइकिलों को वीरवार रात ही अमृतसर पुलिस की एमटीओ ब्रांच ने जांचा और जांचने के बाद अपनी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजा है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर राम सिंह मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर ड्यूटी के लिए रवाना करेंगे।
युवा ब्रिगेड के हाथ में होगी कमान
पीसीआर के नए मोटरसाइकिल संबंधित थानों के अंतर्गत ही ड्यूटी करेंगे। इन मोटरसाइकिलों पर जिला पुलिस के पुराने पुलिस कर्मियों को तैनात नहीं किया जाएगा। हाल ही में भर्ती हुए उन पुलिस कर्मियों को इन मोटरसाइकिलों पर तैनात किया जा रहा है, जो अपनी ट्रेनिंग पूरी करके अमृतसर में तैनात हुए हैं। वीरवार को इन पुलिस कर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें पुलिस थानों और चौकियों से पुलिस लाइन में बुलाया गया है।
बहादुरगढ़ से लाए जा रहे हैं हथियार
नए पीसीआर मोटरसाइकिलों पर तैनात पुलिस कर्मियों को रिवाल्वर और एके-56 राइफलों से लैस किया जा रहा है। अमृतसर पुलिस के पास इतने रिवाल्वर और असलाह नहीं है। इसलिए बहादुरगढ़ से और असलाह मंगवाया जा रहा है। पुलिस विभाग के आर्म्ड शुक्रवार को अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़ से रिवाल्वर, माउजर और अन्य असलाह लेने के लिए जा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment