पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, January 27, 2013
Police Technology: Police Google: बीते साल भारतीय पुलिस का सबसे भरोसेमंद मुखबिर था ये. the most trusted informer of indian police
सेंन फ्रांसिस्को।भारतीय पुलिस के लिए बीते साल गूगल सबसे विश्वसनीय मुखबिर के रुप में साबित हुआ है।विभिन्न तरह के आपराधिक प्रकरण को सुलझाने के लिए भारतीय पुलिस ने गूगल से बीते साल में गूगल के 33,634 यूजर को जांचने के लिए 21,389 रिक्वेस्ट भेजी है। पुलिस की यह रिक्वेस्ट पिछले साल से 17 प्रतिशत ज्यादा थी।
यही नहीं गूगल ट्रास्परेंसी रिपोर्ट के मुताबिक गूगल से मदद मांगने वालों की फहरिस्त में भारत दूसरे स्थान पर है। साल 2012 के पिछले छह महीने में भारत ने 2,431 यूजर के बारे में जानकारी मांगनी चाही। दूसरी ओर अमेरीका ने कुल 8438 रिक्वेस्ट भेजी है। यह विश्व में गूगल को भेजी गई यूजर रिक्वेस्ट की 40 प्रतिशत है।
साल 2010 से ही गूगल कोर्ट की तरफ से भेजे समन, सर्च वारंट, और दूसरे कानूनी रिक्वेस्ट पुलिस से लेता है और पुलिसिया छान बीन में लोगों की मदद करता है।
भारत की रिक्वेस्ट गूगल की नजर से-
जनवरी से जून 2012
कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार 360 सर्च रिजल्ट हटाए गए। इसमें वयस्क वीडियो थे जिन पर किसी व्यक्ति की निजी जिंदगी को उजागर करने का आरोप लगा था।
जुलाई से दिसंबर 2011
कंटेट रिमूवल की रिक्वेस्ट में पिछले साल से 49 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
जनवरी से जून 2011
सोशल वेबसाइट ऑर्कुट से 236 कम्युनिटी और प्रोफाइल हटाने का अनुरोध एक स्थानिय कानूनी ऐजेंसी की शिकायत पर किया गया जिसमें स्थानीय राजनेताओं के प्रोफाइल थे। हालांकि इनकी लिखित सामग्री नहीं मिटाई गयी। वहीं धार्मिक गुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के वीडियो भी यू ट्यूब से हटाए गए थे।
जुलाई से दिसंबर 2010
यू ट्यूब पर अलग अलग राज्यों के मुख्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की आलोचना करने वाले वीडियो को हटाने की रिक्वेस्ट आयी थी।
जुलाई से दिसंबर 2009
इस साल ज्यादातर रिक्वेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रतिरूपण या मानहानि के आरोप झेल रही प्रोफाइल को हटाने के लिए आयी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment