पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, December 28, 2011
Delhi Police: कमिश्नर बदलने से पहले दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर पर बदलाव शुरू..
कमिश्नर बदलने से पहले दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर पर बदलाव शुरू हो चुका है। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने स्पेशल कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन) अजय चड्ढा को गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (इंटरनल सिक्युरिटी) बनाने के ऑर्डर जारी किए हैं। 1 नवंबर को यू. के. बंसल के बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल का चार्ज लेने के बाद से यह पद खाली पड़ा था।
पिछले महीने स्पेशल कमिश्नर (पी.एंड एल.) एम. एस. संधू रिटायर हो गए। 31 दिसंबर को स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) बी. एस. बराड़ रिटायर हो रहे हैं। अगले महीने स्पेशल कमिश्नर (आर्म्ड पुलिस) सतीश चंद्रा रिटायर हो रहे हैं। इनके अलावा, इसी हफ्ते जॉइंट कमिश्नर (नॉर्दर्न रेंज) सुधीर यादव, जॉइंट कमिश्नर (सदर्न रेंज) अमूल्य पटनायक और जॉइंट कमिश्नर (ट्रेनिंग) सच्चिदानंद श्रीवास्तव का प्रमोशन हो रहा है।
जॉइंट कमिश्नर सत्येंद्र गर्ग को ट्रैफिक में दो साल 8 जनवरी को पूरे हो रहे हैं। इसलिए दो रेंज और ट्रैफिक में नए जॉइंट कमिश्नर की तैनाती तय है। सदर्न रेंज में विवेक गोगिया और नॉर्दर्न रेंज में सत्येंद्र गर्ग या ताज हसन को नियुक्त करने की संभावना है। ट्रैफिक में सत्येंद्र गर्ग की अति सक्रियता को देखते हुए उनके उत्तराधिकारी की खोज आसान नहीं मानी जा रही है।
HR Police: Faridabad: पुलिस कंट्रोल रुम में लगी शानदार क्लॉस, पुलिसकर्मियों को पढ़ाया गया गुड बिहेवियर का पाठ...
पुलिस की कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए रोजाना नए प्रयोग किए जा रहे हैं। मंगलवार को जिले के पुलिस कंट्रोल रूम व थानों मेंे तैनात पुलिसकर्मियों के स्वभाव में बदलाव लाने के लिए एक कंपनी के सहयोग से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में पुलिसकर्मियों को गुड बिहेवियर का पाठ पढ़ाया गया। पुलिसकर्मियों को बताया गया कि वे किस प्रकार तनाव पूर्ण स्थिति में रहकर भी जनता के प्रति अपने व्यवहार को ठीक कर सकते है।
पुलिस कमिश्नर एसएस कपूर पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए सांस्कृतिक व स्पोर्ट्स क्लब बनाए गए हैं। इसके अलावा कई और प्रयास भी किए जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम व सभी थानों के एमएचसी की एक कंपनी के सहयोग से मोहन कोपरेटिव स्थित टे्रनिंग सेंटर में एक दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया ताकि पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाया जा सके ओर उन्हंे आम जनता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। इस वर्कशॉप का उद्घाटन डीसीपी हेड क्वॉर्टर नाजनीन भसीन ने किया। इसी प्रकार बुधवार को एक वर्कशॉप उन थानेदारों के लिए आयोजित की जाएगी , जिनके व्यवहार में सुधार लाने की जरूरत महसूस की गई है।
Police Appointment: Delhi Police: 26 जनवरी के बाद दिल्ली पुलिस को मिल सकता है नया पुलिस कमिश्नर, नीरज कुमार के नाम पर लग रहे है कयास...
26 जनवरी गुजरते ही दिल्ली पुलिस को नया कमिश्नर मिलने की प्रबल संभावना है। बी. के. गुप्ता की जगह तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल नीरज कुमार नए पुलिस कमिश्नर बनाए जा सकते हैं। जल्द ही दिल्ली पुलिस में शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल भी हो रहा है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, वर्तमान पुलिस कमिश्नर बी. के. गुप्ता को यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) या एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग) का मेंबर बनाया जा सकता है। उन्होंने 10 नवंबर, 2010 को कमिश्नर का चार्ज लिया था और उनका रिटायरमेंट अगले साल 31 जुलाई को होना है। इन आयोग के मेंबर 65 साल की उम्र तक पद पर रहते हैं और संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित होने से पहले इनके सदस्य पद से नहीं हटाए जा सकते। इन सदस्यों का स्टेटस सुप्रीम कोर्ट के जज की तरह होता है। इस वक्त यूपीएससी में दो सदस्यों की वैकेंसी है। पूर्व पुलिस कमिश्नर के. के. पॉल यूपीएससी के मेंबर बने थे, जबकि सीबीआई में डायरेक्टर रह चुके पी. सी. शर्मा एनएचआरसी में दूसरी बार मंेबर हैं।
हालांकि गुप्ता के बाद काडर में सबसे सीनियर अफसर आईबी के स्पेशल डायरेक्टर वी. राजगोपाल हैं, लेकिन कमिश्नर बनने में उनकी अनिच्छा को देखते हुए तिहाड़ जेल के महानिदेशक नीरज कुमार को नया कमिश्नर बनाए जाने की संभावना है। 1976 बैच के आईपीएस अफसर नीरज कुमार 31 जुलाई, 2013 तक कमिश्नर बने रहे सकते हैं।
Rajasthan Police: Pushkar: राजस्थान पुलिस पर आरोप, हड़ताली डॉक्टरों से दोस्ती निभा रही है पुलिस..एक भी हड़ताली डॉक्टर नहीं किया गिरफ्तार..
पुष्कर.प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते पुष्कर में बीते सात दिनों से सभी डॉक्टर मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ खुले आम घूम रहे हैं। मगर पुलिस सरकार की सख्ती के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस डॉक्टरों से अपनी दोस्ती का फर्ज निभा रही है।
डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से पुष्कर समेत आसपास के गांवों के मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। राज्य सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ रेस्मा के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लेकिन सात दिन बीत गए हैं पुष्कर पुलिस ने अभी तक राजकीय चिकित्सालय के 6 में से एक भी हड़ताली डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया है।
Police Policy: देश में आईपीएस अधिकारियों की भारी कमी, अब राज्य सेवा और पैरामिलिटरी फोर्सेस के अधिकारियों को मिल सकता है मौका....
There is an acute shortage of IPS officers throughout the country. In January this year, there were 3,393 IPS officers against a sanctioned strength of 4,720, a shortage of 1,327 officers. The gap was created when the Centre fixed the number of IPS and IAS recruits in 1990s for five consecutive years. This created a huge shortfall over the years. Simultaneously, new districts and posts have been created while the intake of officers remained stagnant. Also, nearly 30 IPS officers quit their jobs between 2008 and 2010 to move on to greener pastures in private companies in their mid-career.
To cope up with the situation, the Centre recently decided to go for special recruitment plan to induct IPS officers from young officers of paramilitary and state police forces. The examination for this will take place from 2012.
WB Police: Kolkata Police: कोलकाता ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान, शहर में एटीसी सिस्टम से होगा ट्रैफिक कंट्रोल...
KOLKATA: Commuters in the city are likely to get a New Year gift from Kolkata Police in the form of decongested roads and better traffic management.
The cops are working on a slew of initiatives - shorter waiting time at crossings, better automated traffic management through refurbished area traffic control (ATC) system, allowing right turns at many crossings, better pedestrian traffic management and extending the bus-bay system beyond the central business district area - to make hassle-free movement of traffic possible across the city.
On the basis of a detailed traffic volume studies at different crossings, traffic police are reducing the signal cycles from 180 seconds to 90 seconds and from 90 to 45 seconds. "Over the years, there has been a tremendous change in the nature of traffic. We are reducing the signal cycle on the basis of the traffic volume vis-a-vis our traffic management system. This will facilitate a faster dispersal of traffic from road intersections. Now people will have to wait less at crossings. Resultantly, their journey time will also be reduced substantially," said additional commissioner (II) Soumen Mitra.
If reduction of signal cycle is a very important step towards a free flow of traffic, then automated traffic management through the ATC is another stride ahead in the city's traffic management system. There were some technical snags in the ATC that was installed by Keltron. Those errors are likely to be rectified now. Under mega-city project, 95 crossings of central business district of the city would be under the purview of ATC.
"Strand Road in the west, AJC Bose Road in the south, AJC-APC Road in the east and Mahatma Gandhi Road in the north will be the circumference. All roads in between will be covered by this system," said a senior traffic police officer.
WB Police: Kolkata: ममता दी ने केंद्र से कहा, वापस दो हमारे आईपीएस ऑफिसर..
KOLKATA: Mamata Banerjee has requested Union home minister P Chidambaram to direct his ministry for the "repatriation" of two IPS officers to Bengal. The step comes from a chief minister desperate to meet the shortfall of IPS officers in her state.
The two officers - Rajesh Kumar Yadav and Suman Bala Sahoo - are now on deputation with the Central government. Sahoo is now the joint director of CBI and Yadav is serving as the SP of National Investigation Agency.
Though both are yet to complete their five-year tenure with the Centre, Mamata wants them to be back in Bengal urgently and work for the state. For the past few months, the state home department and the Union ministry have been discussing the issue, but the Centre has not been very keen on releasing the officers.
According to the chief minister, Yadav had served in difficult areas in Bengal (he was SP in Purulia) and his experience would be valuable in the current scenario (read the Jangalmahal crisis) in Bengal. Mamata has often rued the absence of officers in the state and has taken a stand not to let officers from Bengal go on deputation.
The number of IPS officers in the state cadre is 230 - with 159 IPS recruits and another 71 promotees. Bengal has the second largest number of IPS officer strength in the country. But at a time when there is shortage of IPS officers throughout the country, it means the number of vacancies for IPS officers in Bengal is also among the highest in the country. Out of the 230 IPS officers, 34 are currently on deputation, mostly on Central government duty, but some are also in inter-cadre deputation. However, even the number of deputed officers is well below the quota of West Bengal - about 60 - the maximum number of IPS officers who can go on deputation from the state.
Subscribe to:
Posts (Atom)