पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Saturday, January 26, 2013
Police Medal: Pune Police: पुणे पुलिस के १३ पुलिसवालों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला. 13 police officials from pune police awarded president police medals.
PUNE: Special inspector general of police, state criminal investigation department, D Kanakaratnam is among the 13 police officials in the city, who have been selected for the President's police medal for distinguished service.
The other 12 police personnel from Pune, who have been selected for the President's police medal for meritorious service, are superintendent of police (wireless) Ishwar Kamble; deputy commissioner of police (headquarters) Jayant Naiknaware; superintendent of police (motor transport) Kishor Joshi; assistant commissioners Prakash Gharge (Khadki division) and Kalidas Suryavanshi (CID); inspectors Ram Pathare (Swargate police station) and Mahendra Rokade (government railway police); sub-inspector Rahim Karim Shaikh (wireless); constables Hiraman Bagul (Kothrud police station); Sidharth Lokhande (crime branch), and Mahadev Kadam and Deepak Gaherwar (SRPF group-2).
Ashok Kumar Rai, divisional security commissioner of the Railway Protection Force, has also been selected for the police medal for his meritorious service of 23 years.
Kanakaratnam, an IPS officer from the 1987 batch, had received the President's police medal for meritorious service in 2006 also. He was also honoured with special services medal by the state government and the Union government. He served in many highly sensitive areas of the state. He had effectively controlled underworld activities, when he was serving as deputy commissioner of police in Thane.
Ishwar Kamble had played an important role during the 26/11 terror attacks in Mumbai, which had helped the police officials receive uninterrupted live updates from the scene of crime. Due to good communication the terrorist Ajmal Kasab was caught alive.
Kishor Joshi joined the motor transport department as sub-inspector in 1983. He was promoted as superintendent in 2003. He has been awarded the director general police insignia for his service in the state police department.
Jayant Naiknaware joined the police force in 1992. He was promoted as the DCP in 2004. He also worked as DCP in the state excise department and as assistant director of Intelligence bureau.
Prakash Gharge joined the police force in 1981 and was promoted as the ACP in 2011. He has received 325 rewards during his career in the police force.
Kalidas Suryavanshi joined the police force in 1983 and became the ACP in 2007. He has been awarded the director general of police insignia in 2010. He has received 162 rewards during his career.
Ram Pathare has received 259 rewards during his 27 years of service. He has served in Nashik, Satara, Mumbai and in the CID.
Mahendra Rokade has received 265 rewards during his 28 years of service. While serving as inspector of the GRP in Pune, Rokade has solved train dacoity cases and also seized narcotic substances.
Rahim Karim Shaikh has joined the police force in 1979. He has been awarded the director general police insignia in 1995.
Hiraman Bagul served the police force for 35 years and has received 231 rewards.
Sidharth Lokhande has received 190 rewards during his 33 years of service. He has also been awarded the director general of police insignia in 2011.
Mahadev Kadam has joined the state reserve police force (SRPF) in 1978 and served in Gadchiroli, Assam, Gujrath and Uttar Pradesh. He has received 70 awards including the director general of police insignia.
Deepak Gaherwar has joined the SRPF in 1980 and has received 122 rewards and the director general of police insignia.
Police Medals: Delhi Police: दिल्ली पुलिस के 23 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला. 23 police officials of delhi police awarded president police medals
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारी व कर्मियों को विशिष्ठ तथा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। उत्तर-पश्चिम जिला स्थित भारत नगर थाने में तैनात दिवंगत कांस्टेबल नरेश कुमार को बहादुरी के लिए मरणोपरांत पुलिस पदक (गैलंट्री मैडल) से नवाजा गया है। नरेश कुमार 17 मई 2012 की देर रात अशोक विहार इलाके में एक होमगार्ड के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि टैंपो पर कुछ बदमाश जा रहे हैं। पीछे से तीन पुलिस वाहन उनका पीछा कर रहे थे। नरेश कुमार भी बहादुरी दिखाते हुए मोटरसाइकिल से बदमाशों का पीछा करने लगे। पीछा करने के दौरान ही बदमाश टैंपो से कांस्टेबल की मोटरसाइकिल में टक्कर मारते हुए भाग निकले। इस हादसे में नरेश कुमार की मौत हो गई थी।
वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार सिंह (पी.एंड आइ.), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद, एसीपी आशा ठाकुर को विशिष्ठ सेवा पदक दिया गया है। विशिष्ट सेवा मेडल पाने वाले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद जांबाज अधिकारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में पार्सल बम मामला सुलझाने सहित स्पेशल सेल में तैनाती के दौरान कई आतंकियों व गिरोह के सरगनाओं को मुठभेड़ में मार गिराया। यही नहीं चांद ने लाल किला आतंकी हमला, संसद हमला सहित अन्य हमले की वारदात को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। स्पेशल टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इंडियन मुजाहिदीन के 11 आतंकियों को गिरफ्तार करने तथा जामा मस्जिद हमला व गोलीबारी, जर्मन बेकरी बम विस्फोट मामले को सुलझाने में भी पेशेवर निपुणता का परिचय दिया।
उधर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार मीणा, संयुक्त पुलिस आयुक्त नुजहत हसन, अतिरिक्त आयुक्त पुलिस जीसी द्विवेदी, पुलिस उपायुक्त बीए गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, महेश बत्रा, इंस्पेक्टर मदन गोपाल, पंचम सिंह, एसआइ फूल चंद, एसआइ बलबीर सिंह, सतीश चंद्र, कृष्णा कुमारी, एएसआइ विजय प्रकाश ध्यानी, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार तिवारी, शकील अहमद खान, ओमप्रकाश सिंह तथा विनोद कुमार को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यही नहीं वर्तमान में आइजीपी पुदुचेरी के पद पर तैनात आइपीएस रणवीर सिंह कृष्णैया और एसएसपी पुदुचेरी आइपीएस आरए संजीव को भी उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
वहीं, सिविल डिफेंस में बेहतर सेवाओं के लिए भी तीन अधिकारियों का पदक के लिए चयन किया गया है। निष्काम सेवाभाव से समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए सीनियर चीफ वार्डन राजेंद्र कपूर, आइसीडी (इंस्ट्रक्टर) प्रमोद गुप्ता और महेश चंद शर्मा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।
Police Medals:Kerala Police: केरल पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल. 7 kerala police officials awarded president police medals.
Seven police officers from the State have been awarded the President’s Police Medal for Meritorious Service.
They are P. Ashok Kumar, Assistant Inspector-General of Police, Public Grievances, Police Headquarters, Thiruvananthapuram; V.M. Muhammad Rafique, Assistant Commissioner of Police, Traffic, West Kochi; V. Vijayan, Deputy Superintendent of Police, Narcotic Cell, Idukki; M.J. Mathew, Deputy Superintendent of Police, Narcotic Cell, Kottayam; R. Sukesan, Deputy Superintendent of Police, Vigilance and Anti-Corruption Bureau, Southern Range, Thiruvananthapuram; C.K. Chandran, Sub Inspector, Vigilance and Anti-Corruption Bureau, Southern Range, Thiruvananthapuram; and K. Surendran, Assistant Sub Inspector of Police, Valanchery Police Station, Malappuram.
Two officers from the jail department have been awarded the President’s Correction Service Medal for Meritorious Service. They are C.K. Baburajan, Assistant Jailor Grade-I, Special Sub Jail, Thalassery, Kannur; and K.J. Thomas and Assistant Jailor Grade-I, Central Prison, Viyyur, Thrissur.
Police Medal: J & K Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस के 41 पुलिस अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल, पुलिस मेडल.. 41 police officials of J&K police confirmed president police medals, police medals.
जम्मू : वर्ष 2012 में उत्कृष्ट एवं विशेष सेवाओं के लिए राज्य पुलिस के 41 अधिकारियों व कर्मियों को प्रेजिडेंट पुलिस तथा पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। इनमें बहादुरी के लिए राज्य पुलिस के कांस्टेबल दलेर सिंह को मरणोपरांत प्रेडिजेंट पुलिस मेडल से नवाजा गया है। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया उनमें पुंछ-राजौरी रेंज के डीआइजी दानिश राणा, डोडा-रामबन रेंज के डीआइजी गरीबदास व अन्य शामिल हैं।
वहीं, राज्य पुलिस ने अपने आठ अधिकारियों व जवानों को गणतंत्र दिवस पर शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल से सम्मानित करेगी। बहादुरी के लिए पुलिस मेडल पाने वालों में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस विर्दी कुमार बिर्दी, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हसीब-उल्ल- रहमान, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नूर-उल्ल-हुसैन, फॉलोअर अमजद खान, सब इंस्पेक्टर वसीम अहमद, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मुहम्मद शफी मीर, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस राज कुमार, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मुहम्मद खुर्शीद वानी, फॉलोवर ऋषि कुमार, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोरीफत्त हुसैन (मरणोपरांत), सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शौकत हुसैन, कांस्टेबल सईद गौहर, कांस्टेबल मुनीर अहमद, सब इंस्पेक्टर स्टेजिंग नारबो (मरणोपरांत), कांस्टेबल गुलाम हसन गौजर (मरणोपरांत), अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस युगल मन्हास, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस विवेक गुप्ता, फॉलोअर सिकंदर हुसैन, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस अजहर बशीर, सब इंस्पेक्टर मुहम्मद इलियास तथा कांस्टेबल मुहम्मद एजाज शामिल हैं। उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेजिडेंट पुलिस मेडल पाने वालों में इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस पुलिस हेड-क्वार्टर मुहम्मद सुलेमान सलारिया तथा सीनियर सुपरिंटेंडेंटऑफ पुलिस (सीआइडी) स्पेशल ब्रांच, जम्मू जगदीश लाल शर्मा शामिल हैं।
वहीं, विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल पाने वालों पुलिस कर्मियों में डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस पुंछ राजौरी रेंज दानिश राणा, डिप्टी इंस्पेक्टर आफ पुलिस डोडा रामबन रेंज गरीब दास , डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस अनंतनाग विजय कुमार, सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जम्मू पुलिस हेड-क्वार्टर मंजूर अहमद शौरी, ज्वाइंट डायरेक्टर प्रोसिक्यूशन राज्य सतर्कता संगठन मुख्तियार अहमद शाह, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस एसडीआरएम दो बटालियन सुदर्शन कुमार बख्शी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस श्रीनगर सुजा अहमद लट्टू, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस आइआरपी पहली बटालियन जुगल किशोर शर्मा, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस आइआरपी 13 बटालियन रानो देवी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस स्पेशन स्टाइकिंग ग्रुप विक्रम सिंह, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस लेह पुलिस हेड-क्वार्टर अब्दुल खालिक, इंस्पेक्टर रेलवे पुलिस जम्मू मुहम्मद इकबाल खान, इंस्पेक्टर सिक्योरिटी विंग अलताफ अहमद डार, सब इंस्पेक्टर आइआरपी 2 बटालियन गुलाम हसन बट्ट, सब इंस्पेक्टर पुलिस हेड-क्वार्टर अब्दुल गनी तथा हेड कांस्टेबल शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी स्वर्ण सिंह।
शेर-ए-कश्मीर बहादुरी मेडल पाने वालों में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस बारामूला जुबैर अहमद खान, हेड कांस्टेबल 7 बी बटालियन शब्बीर अहमद, फॉलोअर अब्दुल अहमद मलिक तथा हेड कांस्टेबल गुलजार अहमद शामिल हैं। शेर-ए-कश्मीर उत्कृष्ट सेवा मेडल पाने वालों में इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस हेमंत कुमार लोहिया, इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस सतर्कता संगठन दीपक कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस शहजादा परवीण तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तसदूक हुसैन शाह शामिल हैं।
Police Medals: Banglore Police: बैग्लुरु पुलिस में किन्हें मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल? police officials of banglore police confirmed president police medals.
Bangalore City Additional Commissioner of Police (Law and Order) T. Suneel Kumar, Inspector-General of Police (Central Range) Amar Kumar Pandey and Commandant of Karnataka Armed Reserve Police –Mounted Company, Mysore, S.G. Mariba Shetty are among the five police officials, who will be conferred the President’s Police Medals for Distinguished Service on Saturday on the occasion of Republic Day.
A release here on Friday said 19 police officials will be conferred with Police Medals for Meritorious Service on the occasion. Deputy Inspector-General of Police (Recruitment and Training) B. Shivakumar and Deputy Commissioner (Bangalore South) H.S. Revanna are the other two officials who have been conferred the Presidents Police Medal Distinguished Service.
Those who have been conferred the medal are Deputy Inspectors-General of Police of General P. Harishekaran, S. Murugan and K.V. Sharat Chandra; Pulakeshinagar ACP Shivamurthy; Deputy Superintendents of Police B. Nurulla Shareef and H.R. Radhamani; Assistant Commandant of Karnataka State Reserve Police C.N. Appaiah; sub-inspectors of police H.P. Nanjundaiah, D. Venkataramanappa, D.M. Singadi and N. R. Srinivas Bhashyam; assistant sub-inspectors H.L.S. Balasubramanya and K. Jayakar; head constables Y. Chandrappa, B.K. Nanje Gowda, Subramanya, Siddegouda, B.M. Shambu and CHC Vilas H. Bhosale.
Police Medals: UP Police: यूपी में किस किस को मिले मेडल.. in UP 30 policemen have awarded police medals..
मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान पुलिस लाइंस में आयोजित परेड में दिया जाएगा।
इसमें एसओजी प्रभारी अखिलेश प्रधान, एसओ कटघर अरविंद मोहन शर्मा समेत छह सिपाहियों परवेज आलम, दिनेश कुमार, नवल किशोर, प्रेम सिंह, राजन कुमार, ललित सिंह, एसएसपी के पीआरओ राजकुमार शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश, गोपाल कुमार, राहुल सिंह, एसओ भोजपुर ओंकार सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, नरेंद्र कुमार, रोहित सिंह, एसओ कांठ शिशुपाल शर्मा, उप निरीक्षक श्याम सिंह, कांस्टेबल अर्पित कुमार, हितेश कुमार, वरुण कुमार, महिला कांस्टेबल संज चौधरी, सिविल लाइंस के उपनिरीक्षक योगेश यादव, कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव, टीकाराम, कटघर थाने के उपनिरीक्षक अजय सिंह और कांस्टेबल जुल्फिकार को सम्मानित किया जाएगा।
Police Medals:Republic Day: Delhi: 875 पुलिसकर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी, विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित. 875 police personnels, para meletrary officials on republic day
नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 875 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले जवानों की संख्या में सीआरपीएफ के जवान सबसे अधिक संख्या में रहे।
गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार कांस्टेबल दलेर सिंह (मरणोपरांत) को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। 115 जवानों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल 88 अधिकारियों को दिया गया। साथ ही 671 जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल दिया गया।
नक्सलविरोधी अभियानों में लगी सीआरपीएफ अर्द्धसैनिक बल के 95 जवानों को मेडल प्रदान किए गए। सीआरपीएफ को 32 बहादुरी मेडल भी दिए गए।
Subscribe to:
Posts (Atom)