Saturday, January 26, 2013

Police Medals: Delhi Police: दिल्ली पुलिस के 23 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला. 23 police officials of delhi police awarded president police medals

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारी व कर्मियों को विशिष्ठ तथा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। उत्तर-पश्चिम जिला स्थित भारत नगर थाने में तैनात दिवंगत कांस्टेबल नरेश कुमार को बहादुरी के लिए मरणोपरांत पुलिस पदक (गैलंट्री मैडल) से नवाजा गया है। नरेश कुमार 17 मई 2012 की देर रात अशोक विहार इलाके में एक होमगार्ड के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि टैंपो पर कुछ बदमाश जा रहे हैं। पीछे से तीन पुलिस वाहन उनका पीछा कर रहे थे। नरेश कुमार भी बहादुरी दिखाते हुए मोटरसाइकिल से बदमाशों का पीछा करने लगे। पीछा करने के दौरान ही बदमाश टैंपो से कांस्टेबल की मोटरसाइकिल में टक्कर मारते हुए भाग निकले। इस हादसे में नरेश कुमार की मौत हो गई थी। वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार सिंह (पी.एंड आइ.), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद, एसीपी आशा ठाकुर को विशिष्ठ सेवा पदक दिया गया है। विशिष्ट सेवा मेडल पाने वाले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद जांबाज अधिकारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में पार्सल बम मामला सुलझाने सहित स्पेशल सेल में तैनाती के दौरान कई आतंकियों व गिरोह के सरगनाओं को मुठभेड़ में मार गिराया। यही नहीं चांद ने लाल किला आतंकी हमला, संसद हमला सहित अन्य हमले की वारदात को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। स्पेशल टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इंडियन मुजाहिदीन के 11 आतंकियों को गिरफ्तार करने तथा जामा मस्जिद हमला व गोलीबारी, जर्मन बेकरी बम विस्फोट मामले को सुलझाने में भी पेशेवर निपुणता का परिचय दिया। उधर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार मीणा, संयुक्त पुलिस आयुक्त नुजहत हसन, अतिरिक्त आयुक्त पुलिस जीसी द्विवेदी, पुलिस उपायुक्त बीए गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, महेश बत्रा, इंस्पेक्टर मदन गोपाल, पंचम सिंह, एसआइ फूल चंद, एसआइ बलबीर सिंह, सतीश चंद्र, कृष्णा कुमारी, एएसआइ विजय प्रकाश ध्यानी, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार तिवारी, शकील अहमद खान, ओमप्रकाश सिंह तथा विनोद कुमार को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यही नहीं वर्तमान में आइजीपी पुदुचेरी के पद पर तैनात आइपीएस रणवीर सिंह कृष्णैया और एसएसपी पुदुचेरी आइपीएस आरए संजीव को भी उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वहीं, सिविल डिफेंस में बेहतर सेवाओं के लिए भी तीन अधिकारियों का पदक के लिए चयन किया गया है। निष्काम सेवाभाव से समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए सीनियर चीफ वार्डन राजेंद्र कपूर, आइसीडी (इंस्ट्रक्टर) प्रमोद गुप्ता और महेश चंद शर्मा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Police Medals:Kerala Police: केरल पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल. 7 kerala police officials awarded president police medals.

Seven police officers from the State have been awarded the President’s Police Medal for Meritorious Service. They are P. Ashok Kumar, Assistant Inspector-General of Police, Public Grievances, Police Headquarters, Thiruvananthapuram; V.M. Muhammad Rafique, Assistant Commissioner of Police, Traffic, West Kochi; V. Vijayan, Deputy Superintendent of Police, Narcotic Cell, Idukki; M.J. Mathew, Deputy Superintendent of Police, Narcotic Cell, Kottayam; R. Sukesan, Deputy Superintendent of Police, Vigilance and Anti-Corruption Bureau, Southern Range, Thiruvananthapuram; C.K. Chandran, Sub Inspector, Vigilance and Anti-Corruption Bureau, Southern Range, Thiruvananthapuram; and K. Surendran, Assistant Sub Inspector of Police, Valanchery Police Station, Malappuram. Two officers from the jail department have been awarded the President’s Correction Service Medal for Meritorious Service. They are C.K. Baburajan, Assistant Jailor Grade-I, Special Sub Jail, Thalassery, Kannur; and K.J. Thomas and Assistant Jailor Grade-I, Central Prison, Viyyur, Thrissur.

Police Medal: J & K Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस के 41 पुलिस अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल, पुलिस मेडल.. 41 police officials of J&K police confirmed president police medals, police medals.

जम्मू : वर्ष 2012 में उत्कृष्ट एवं विशेष सेवाओं के लिए राज्य पुलिस के 41 अधिकारियों व कर्मियों को प्रेजिडेंट पुलिस तथा पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। इनमें बहादुरी के लिए राज्य पुलिस के कांस्टेबल दलेर सिंह को मरणोपरांत प्रेडिजेंट पुलिस मेडल से नवाजा गया है। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया उनमें पुंछ-राजौरी रेंज के डीआइजी दानिश राणा, डोडा-रामबन रेंज के डीआइजी गरीबदास व अन्य शामिल हैं। वहीं, राज्य पुलिस ने अपने आठ अधिकारियों व जवानों को गणतंत्र दिवस पर शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल से सम्मानित करेगी। बहादुरी के लिए पुलिस मेडल पाने वालों में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस विर्दी कुमार बिर्दी, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हसीब-उल्ल- रहमान, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नूर-उल्ल-हुसैन, फॉलोअर अमजद खान, सब इंस्पेक्टर वसीम अहमद, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मुहम्मद शफी मीर, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस राज कुमार, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मुहम्मद खुर्शीद वानी, फॉलोवर ऋषि कुमार, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोरीफत्त हुसैन (मरणोपरांत), सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शौकत हुसैन, कांस्टेबल सईद गौहर, कांस्टेबल मुनीर अहमद, सब इंस्पेक्टर स्टेजिंग नारबो (मरणोपरांत), कांस्टेबल गुलाम हसन गौजर (मरणोपरांत), अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस युगल मन्हास, अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस विवेक गुप्ता, फॉलोअर सिकंदर हुसैन, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस अजहर बशीर, सब इंस्पेक्टर मुहम्मद इलियास तथा कांस्टेबल मुहम्मद एजाज शामिल हैं। उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेजिडेंट पुलिस मेडल पाने वालों में इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस पुलिस हेड-क्वार्टर मुहम्मद सुलेमान सलारिया तथा सीनियर सुपरिंटेंडेंटऑफ पुलिस (सीआइडी) स्पेशल ब्रांच, जम्मू जगदीश लाल शर्मा शामिल हैं। वहीं, विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल पाने वालों पुलिस कर्मियों में डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस पुंछ राजौरी रेंज दानिश राणा, डिप्टी इंस्पेक्टर आफ पुलिस डोडा रामबन रेंज गरीब दास , डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस अनंतनाग विजय कुमार, सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जम्मू पुलिस हेड-क्वार्टर मंजूर अहमद शौरी, ज्वाइंट डायरेक्टर प्रोसिक्यूशन राज्य सतर्कता संगठन मुख्तियार अहमद शाह, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस एसडीआरएम दो बटालियन सुदर्शन कुमार बख्शी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस श्रीनगर सुजा अहमद लट्टू, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस आइआरपी पहली बटालियन जुगल किशोर शर्मा, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस आइआरपी 13 बटालियन रानो देवी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस स्पेशन स्टाइकिंग ग्रुप विक्रम सिंह, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस लेह पुलिस हेड-क्वार्टर अब्दुल खालिक, इंस्पेक्टर रेलवे पुलिस जम्मू मुहम्मद इकबाल खान, इंस्पेक्टर सिक्योरिटी विंग अलताफ अहमद डार, सब इंस्पेक्टर आइआरपी 2 बटालियन गुलाम हसन बट्ट, सब इंस्पेक्टर पुलिस हेड-क्वार्टर अब्दुल गनी तथा हेड कांस्टेबल शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी स्वर्ण सिंह। शेर-ए-कश्मीर बहादुरी मेडल पाने वालों में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस बारामूला जुबैर अहमद खान, हेड कांस्टेबल 7 बी बटालियन शब्बीर अहमद, फॉलोअर अब्दुल अहमद मलिक तथा हेड कांस्टेबल गुलजार अहमद शामिल हैं। शेर-ए-कश्मीर उत्कृष्ट सेवा मेडल पाने वालों में इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस हेमंत कुमार लोहिया, इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस सतर्कता संगठन दीपक कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस शहजादा परवीण तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तसदूक हुसैन शाह शामिल हैं।

Police Medals: Banglore Police: बैग्लुरु पुलिस में किन्हें मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल? police officials of banglore police confirmed president police medals.

Bangalore City Additional Commissioner of Police (Law and Order) T. Suneel Kumar, Inspector-General of Police (Central Range) Amar Kumar Pandey and Commandant of Karnataka Armed Reserve Police –Mounted Company, Mysore, S.G. Mariba Shetty are among the five police officials, who will be conferred the President’s Police Medals for Distinguished Service on Saturday on the occasion of Republic Day. A release here on Friday said 19 police officials will be conferred with Police Medals for Meritorious Service on the occasion. Deputy Inspector-General of Police (Recruitment and Training) B. Shivakumar and Deputy Commissioner (Bangalore South) H.S. Revanna are the other two officials who have been conferred the Presidents Police Medal Distinguished Service. Those who have been conferred the medal are Deputy Inspectors-General of Police of General P. Harishekaran, S. Murugan and K.V. Sharat Chandra; Pulakeshinagar ACP Shivamurthy; Deputy Superintendents of Police B. Nurulla Shareef and H.R. Radhamani; Assistant Commandant of Karnataka State Reserve Police C.N. Appaiah; sub-inspectors of police H.P. Nanjundaiah, D. Venkataramanappa, D.M. Singadi and N. R. Srinivas Bhashyam; assistant sub-inspectors H.L.S. Balasubramanya and K. Jayakar; head constables Y. Chandrappa, B.K. Nanje Gowda, Subramanya, Siddegouda, B.M. Shambu and CHC Vilas H. Bhosale.

Police Medals: UP Police: यूपी में किस किस को मिले मेडल.. in UP 30 policemen have awarded police medals..

मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान पुलिस लाइंस में आयोजित परेड में दिया जाएगा। इसमें एसओजी प्रभारी अखिलेश प्रधान, एसओ कटघर अरविंद मोहन शर्मा समेत छह सिपाहियों परवेज आलम, दिनेश कुमार, नवल किशोर, प्रेम सिंह, राजन कुमार, ललित सिंह, एसएसपी के पीआरओ राजकुमार शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश, गोपाल कुमार, राहुल सिंह, एसओ भोजपुर ओंकार सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, नरेंद्र कुमार, रोहित सिंह, एसओ कांठ शिशुपाल शर्मा, उप निरीक्षक श्याम सिंह, कांस्टेबल अर्पित कुमार, हितेश कुमार, वरुण कुमार, महिला कांस्टेबल संज चौधरी, सिविल लाइंस के उपनिरीक्षक योगेश यादव, कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव, टीकाराम, कटघर थाने के उपनिरीक्षक अजय सिंह और कांस्टेबल जुल्फिकार को सम्मानित किया जाएगा।

Police Medals:Republic Day: Delhi: 875 पुलिसकर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी, विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित. 875 police personnels, para meletrary officials on republic day

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 875 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले जवानों की संख्या में सीआरपीएफ के जवान सबसे अधिक संख्या में रहे। गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार कांस्टेबल दलेर सिंह (मरणोपरांत) को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। 115 जवानों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल 88 अधिकारियों को दिया गया। साथ ही 671 जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल दिया गया। नक्सलविरोधी अभियानों में लगी सीआरपीएफ अर्द्धसैनिक बल के 95 जवानों को मेडल प्रदान किए गए। सीआरपीएफ को 32 बहादुरी मेडल भी दिए गए।

Tuesday, January 22, 2013

KN Police: Banglore Police: अब हर थाने में महिला पुलिसकर्मी ही सुनेगी महिलाओं की शिकायत. Women constables will man the front desks at all police stations in the city

Women constables will man the front desks at all police stations in the city from Monday to promote a gentle image of the police force. This is being implemented to usher in a level of comfort, especially for women complainants who may seek some moral support from the same gender at the police stations. This is one of the initiatives taken by the city police to make the force more people-friendly and comforting. From Monday, each police station will see a police sub-inspector (male/female) and a lady constable deployed in the stations from 6 am to 10 pm. They will respond to the complainants by registering FIRs immediately. Additional commissioner of police (law and order), T Suneel Kumar, said, “We have received a lot of complaints by people who visit police stations to file complaints, alleging that they find it difficult to file complaints and that police personnel do not treat them properly. Now, in order to ensure that no person is harassed in the police stations while registering complaints, we are deploying a sub-inspector (SI) and a lady constable at the police stations from 6 am to 10 pm. The woman constable will sit at the reception, to receive people and redress their grievances besides to help them register FIRs by taking the complainants to the SI.” He said that from now, if any woman visits a police station to file complaints, the lady constable will take care of the entire process, from listening to her grievances to seeing her off in a comforting manner after filing the complaint. “The SI is made to be at the station because most of the below SI-rank officers like assistant sub-inspector (ASI) head constable (HC) deployed there are not aware of the IPC sections to register the case. They always call the police inspector to know what sections to put and it becomes a slow process,” said Suneel Kumar. Every police station has at least four SIs. It will be up to the police inspector to decide who among them would be deployed at the front desk with a lady constable. The SI deployed for this work will not move out of the station as he would remain dedicated to ensuring that the complainants are received in a comforting manner while filing the complaints.