Wednesday, December 28, 2011

UP Police: Kanpur: विधानसभा चुनाव के एलान से टाइट हुई यूपी पुलिस, पुलिस लाइन में चुनाव सेल बना..

कानपुर। आगामी विधान सभा चुनाव के लिए पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। रविवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में चुनाव सेल गठित कर दिया गया। पुलिस ने अब तक 288 गांव और मुहल्ले ऐसे चिन्हित किए है, जो अति संवेदनशील हैं। यहां पहले भी चुनाव के दौरान घटनाएं हो चुकी हैं। अब तक चुनाव प्रभावित करने वाले 196 लोगों की पहचान की गई है। राज्य में विधान सभा चुनाव के बदले परिसीमन से अफसरों को दिक्कतें आ रही हैं। नए सिरे से संवेदनशील, अतिसंवेदशील क्षेत्रों और मतदान केंद्रों का चिन्हिकरण किया जा रहा है। पुलिस के लिए सबसे बड़ी परेशानी गड़बड़ी करने वाले अराजतक तत्वों की पहचान करना है। डीआईजी राजेश कुमार राय ने बताया कि एसपी क्राइम को चुनाव का नोडल अफसर बनाया है। साथ ही सेल प्रभारी की तैनाती भी कर दी। मतदान के लिए 154 कंपनी अर्ध सैनिक बल और 16 कंपनी पीएसी की मांग निर्वाचन आयोग से की है। अभी और फोर्स का प्रस्ताव भेजा जा सकता है।
नोडल अफसर ने जिले की 10 विधान सभा क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारियों और थानेदारों से चुनाव में गड़बड़ी और अराजकता फैलाने, शस्त्रधारकों, अवैध शस्त्र और शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों की सूची तलब की है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को भी चिन्हित करने को कहा गया है। नोडल अफसर अशफाक अहमद ने बताया कि जिले में 288 इलाके अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इनमें 911 मतदान और मतदेय केंद्र शामिल हैं। 196 लोग अपने-अपने क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों को प्रलोभन और धमकी देकर मतदान करने से रोक सकते हैं। 167 मामलों में 829 लोगों पर शांति भंग करने की आशंका जताई गई है। इन्हें धारा 107/116 के तहत पाबंद किया गया है। अभी संवेदनशील और अति संवेदनशील और क्षेत्रों, गड़बड़ी करने वालों और दबंगों के चिन्हिकरण की कार्रवाई चल रही है।

Bihar Police: Arraria: पटना के सुपरहिट एसपी लांडे को अररिया ज्वाइंन करते ही मिली धमकी, नक्सलियों ने कहा बम से उड़ा देंगे...

अररिया।। बिहार के अररिया जिले के डीएम और एसपी को सीपीएम (माओवादी) के एक संदिग्ध क्षेत्रीय कमांडर ने चिट्ठी लिखकर बम से उड़ाने की धमकी दी है। अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि डाक द्वारा नक्सली नेता स्वयंभू क्षेत्रीय कमांडर कृष्णा यादव द्वारा भेजी गई एक चिट्ठी में डीएम एम. श्रवणन और एसपी को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है।
उन्होंने बताया कि चिट्ठी में अररिया जेल में बंद एक नक्सली को छोड़ने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि चिट्ठी की जांच की जा रही है कि यह हकीकत में नक्सलियों द्वारा भेजा गया है या यह शरारती तत्वों की कारगुजारी है। उल्लेखनीय है कि लांडे एक महीने पहले ही अररिया के एसपी बनाकर भेजे गए थे। वह नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं।

Delhi Police: कमिश्नर बदलने से पहले दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर पर बदलाव शुरू..

कमिश्नर बदलने से पहले दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर पर बदलाव शुरू हो चुका है। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने स्पेशल कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन) अजय चड्ढा को गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (इंटरनल सिक्युरिटी) बनाने के ऑर्डर जारी किए हैं। 1 नवंबर को यू. के. बंसल के बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल का चार्ज लेने के बाद से यह पद खाली पड़ा था। पिछले महीने स्पेशल कमिश्नर (पी.एंड एल.) एम. एस. संधू रिटायर हो गए। 31 दिसंबर को स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) बी. एस. बराड़ रिटायर हो रहे हैं। अगले महीने स्पेशल कमिश्नर (आर्म्ड पुलिस) सतीश चंद्रा रिटायर हो रहे हैं। इनके अलावा, इसी हफ्ते जॉइंट कमिश्नर (नॉर्दर्न रेंज) सुधीर यादव, जॉइंट कमिश्नर (सदर्न रेंज) अमूल्य पटनायक और जॉइंट कमिश्नर (ट्रेनिंग) सच्चिदानंद श्रीवास्तव का प्रमोशन हो रहा है।
जॉइंट कमिश्नर सत्येंद्र गर्ग को ट्रैफिक में दो साल 8 जनवरी को पूरे हो रहे हैं। इसलिए दो रेंज और ट्रैफिक में नए जॉइंट कमिश्नर की तैनाती तय है। सदर्न रेंज में विवेक गोगिया और नॉर्दर्न रेंज में सत्येंद्र गर्ग या ताज हसन को नियुक्त करने की संभावना है। ट्रैफिक में सत्येंद्र गर्ग की अति सक्रियता को देखते हुए उनके उत्तराधिकारी की खोज आसान नहीं मानी जा रही है।

HR Police: Faridabad: पुलिस कंट्रोल रुम में लगी शानदार क्लॉस, पुलिसकर्मियों को पढ़ाया गया गुड बिहेवियर का पाठ...

पुलिस की कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए रोजाना नए प्रयोग किए जा रहे हैं। मंगलवार को जिले के पुलिस कंट्रोल रूम व थानों मेंे तैनात पुलिसकर्मियों के स्वभाव में बदलाव लाने के लिए एक कंपनी के सहयोग से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में पुलिसकर्मियों को गुड बिहेवियर का पाठ पढ़ाया गया। पुलिसकर्मियों को बताया गया कि वे किस प्रकार तनाव पूर्ण स्थिति में रहकर भी जनता के प्रति अपने व्यवहार को ठीक कर सकते है।
पुलिस कमिश्नर एसएस कपूर पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए सांस्कृतिक व स्पोर्ट्स क्लब बनाए गए हैं। इसके अलावा कई और प्रयास भी किए जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम व सभी थानों के एमएचसी की एक कंपनी के सहयोग से मोहन कोपरेटिव स्थित टे्रनिंग सेंटर में एक दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया ताकि पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाया जा सके ओर उन्हंे आम जनता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। इस वर्कशॉप का उद्घाटन डीसीपी हेड क्वॉर्टर नाजनीन भसीन ने किया। इसी प्रकार बुधवार को एक वर्कशॉप उन थानेदारों के लिए आयोजित की जाएगी , जिनके व्यवहार में सुधार लाने की जरूरत महसूस की गई है।

Police Appointment: Delhi Police: 26 जनवरी के बाद दिल्ली पुलिस को मिल सकता है नया पुलिस कमिश्नर, नीरज कुमार के नाम पर लग रहे है कयास...

26 जनवरी गुजरते ही दिल्ली पुलिस को नया कमिश्नर मिलने की प्रबल संभावना है। बी. के. गुप्ता की जगह तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल नीरज कुमार नए पुलिस कमिश्नर बनाए जा सकते हैं। जल्द ही दिल्ली पुलिस में शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल भी हो रहा है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, वर्तमान पुलिस कमिश्नर बी. के. गुप्ता को यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) या एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग) का मेंबर बनाया जा सकता है। उन्होंने 10 नवंबर, 2010 को कमिश्नर का चार्ज लिया था और उनका रिटायरमेंट अगले साल 31 जुलाई को होना है। इन आयोग के मेंबर 65 साल की उम्र तक पद पर रहते हैं और संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित होने से पहले इनके सदस्य पद से नहीं हटाए जा सकते। इन सदस्यों का स्टेटस सुप्रीम कोर्ट के जज की तरह होता है। इस वक्त यूपीएससी में दो सदस्यों की वैकेंसी है। पूर्व पुलिस कमिश्नर के. के. पॉल यूपीएससी के मेंबर बने थे, जबकि सीबीआई में डायरेक्टर रह चुके पी. सी. शर्मा एनएचआरसी में दूसरी बार मंेबर हैं।
हालांकि गुप्ता के बाद काडर में सबसे सीनियर अफसर आईबी के स्पेशल डायरेक्टर वी. राजगोपाल हैं, लेकिन कमिश्नर बनने में उनकी अनिच्छा को देखते हुए तिहाड़ जेल के महानिदेशक नीरज कुमार को नया कमिश्नर बनाए जाने की संभावना है। 1976 बैच के आईपीएस अफसर नीरज कुमार 31 जुलाई, 2013 तक कमिश्नर बने रहे सकते हैं।

Rajasthan Police: Pushkar: राजस्थान पुलिस पर आरोप, हड़ताली डॉक्टरों से दोस्ती निभा रही है पुलिस..एक भी हड़ताली डॉक्टर नहीं किया गिरफ्तार..

पुष्कर.प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते पुष्कर में बीते सात दिनों से सभी डॉक्टर मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ खुले आम घूम रहे हैं। मगर पुलिस सरकार की सख्ती के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस डॉक्टरों से अपनी दोस्ती का फर्ज निभा रही है। डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से पुष्कर समेत आसपास के गांवों के मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। राज्य सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ रेस्मा के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लेकिन सात दिन बीत गए हैं पुष्कर पुलिस ने अभी तक राजकीय चिकित्सालय के 6 में से एक भी हड़ताली डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया है।

Police Policy: देश में आईपीएस अधिकारियों की भारी कमी, अब राज्य सेवा और पैरामिलिटरी फोर्सेस के अधिकारियों को मिल सकता है मौका....

There is an acute shortage of IPS officers throughout the country. In January this year, there were 3,393 IPS officers against a sanctioned strength of 4,720, a shortage of 1,327 officers. The gap was created when the Centre fixed the number of IPS and IAS recruits in 1990s for five consecutive years. This created a huge shortfall over the years. Simultaneously, new districts and posts have been created while the intake of officers remained stagnant. Also, nearly 30 IPS officers quit their jobs between 2008 and 2010 to move on to greener pastures in private companies in their mid-career.
To cope up with the situation, the Centre recently decided to go for special recruitment plan to induct IPS officers from young officers of paramilitary and state police forces. The examination for this will take place from 2012.