Saturday, January 26, 2013

Police Medals:Republic Day: Delhi: 875 पुलिसकर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी, विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित. 875 police personnels, para meletrary officials on republic day

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 875 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले जवानों की संख्या में सीआरपीएफ के जवान सबसे अधिक संख्या में रहे। गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार कांस्टेबल दलेर सिंह (मरणोपरांत) को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। 115 जवानों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल 88 अधिकारियों को दिया गया। साथ ही 671 जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल दिया गया। नक्सलविरोधी अभियानों में लगी सीआरपीएफ अर्द्धसैनिक बल के 95 जवानों को मेडल प्रदान किए गए। सीआरपीएफ को 32 बहादुरी मेडल भी दिए गए।

Tuesday, January 22, 2013

KN Police: Banglore Police: अब हर थाने में महिला पुलिसकर्मी ही सुनेगी महिलाओं की शिकायत. Women constables will man the front desks at all police stations in the city

Women constables will man the front desks at all police stations in the city from Monday to promote a gentle image of the police force. This is being implemented to usher in a level of comfort, especially for women complainants who may seek some moral support from the same gender at the police stations. This is one of the initiatives taken by the city police to make the force more people-friendly and comforting. From Monday, each police station will see a police sub-inspector (male/female) and a lady constable deployed in the stations from 6 am to 10 pm. They will respond to the complainants by registering FIRs immediately. Additional commissioner of police (law and order), T Suneel Kumar, said, “We have received a lot of complaints by people who visit police stations to file complaints, alleging that they find it difficult to file complaints and that police personnel do not treat them properly. Now, in order to ensure that no person is harassed in the police stations while registering complaints, we are deploying a sub-inspector (SI) and a lady constable at the police stations from 6 am to 10 pm. The woman constable will sit at the reception, to receive people and redress their grievances besides to help them register FIRs by taking the complainants to the SI.” He said that from now, if any woman visits a police station to file complaints, the lady constable will take care of the entire process, from listening to her grievances to seeing her off in a comforting manner after filing the complaint. “The SI is made to be at the station because most of the below SI-rank officers like assistant sub-inspector (ASI) head constable (HC) deployed there are not aware of the IPC sections to register the case. They always call the police inspector to know what sections to put and it becomes a slow process,” said Suneel Kumar. Every police station has at least four SIs. It will be up to the police inspector to decide who among them would be deployed at the front desk with a lady constable. The SI deployed for this work will not move out of the station as he would remain dedicated to ensuring that the complainants are received in a comforting manner while filing the complaints.

Delhi Police: Delhi: सीएम शीला दीक्षित बोली, दिल्ली गैंगरेप के बाद पुलिस में ट्रैनिंग बदलने की जरुरत है. CM Sheela Dixit pushes for better police training for police personnels after delhi gangrape.

In the backdrop of the alleged mismanagement of the Dec 16 gang-rape case by Delhi Police, Chief Minister Sheila Dikshit Monday pushed for a complete change in the training of police personnel. "There is need for change in the training of police personnel. They should be soft spoken and must instill confidence in people," Dikshit said. She said she has proposed the suggestion to Delhi Lieutenant Governor Tejinder Khanna, under whom Delhi Police come. Dikshit also hoped that the women helpline 181 would become operational soon in other parts of the country.

Monday, January 21, 2013

MP Police: Bhopal: DGP साहब बोले सभी थाने अगले छह माह में ‘क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्किग एण्ड सिस्टम’ से जुड़ जाएगें. mp police to connect all police stations through CCTNS.

मध्यप्रदेश के सभी थाने अगले छह माह में ‘क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्किग एण्ड सिस्टम’ के जरिए आपस में जुड़ जाएंगे. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने टीटी नगर पुलिस थाने के एक समारोह में सीसीटीएनएस की शुरूआत करते हुए कहा कि इस प्रणाली की भोपाल के टीटी नगर, कोतवाली और इंदौर के पलासिया एवं एमजी रोड पुलिस थाने को जोड़ा गया है. अगले छह माह में प्रदेश के सभी थाने इस प्रणाली से जोड़ दिए जाएंगे. यह काम केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना पुलिस की कार्यप्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक, प्रभावी एवं सुलभ उपयोग के जरिए जनसामान्य को पारदर्शी एवं त्वरित पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वाकांक्षी प्रयास है. थाना स्तर से पुलिस मुख्यालय तक के सभी कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत किया जाना है. इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था, अपराध नियंतण्र एवं प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस प्रणाली के जरिए शिकायत दर्ज अपराध एवं उसकी प्रगति को जानने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी. इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम आर कृष्णा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के गर्ग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय झा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

MP Police: Bhind: कंट्रोल रुम प्रभारी ASI विधवा महिला आरक्षक से अश्लील हरकत करते पकड़ाया, एडिशनल एसपी ने सस्पेंड कर जेल भेजा. Addl. SP suspend ASI for sexually assulting a widow woman canstable.

भिण्ड: मध्यप्रदेश में भिण्ड शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी एएसआई एम. एल. शर्मा को एक विधवा आरक्षक के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप में आज निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में पदस्थ विधवा आरक्षक मालती कोरी ने लिखित शिकायत की थी कि शर्मा पांच माह से उसके साथ यौन उत्पीड़न छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था। दिन में ड्यूटी के दौरान उत्पीड़ित करने के बाद रात्रि में मोबाईल फोन पर भी अश्लील बातें करता था। कई बार समझाने के बाद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं आया। पिछली17 जनवरी को शर्मा ने सभी हदें पार कर दीं और उसे स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के सामने ही पकड़ लिया। तब नियंत्रण कक्ष स्टाफ और सीएसपी कार्यालय के स्टाफ ने महिला आरक्षक को बचाया। जॉच में दोषी पाए जाने पर शर्मा को निलंबित करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ मोबाइल फोन पर अश्लील बातें करने और अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

Afgan Police: Kabul: अफगान ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला. terror attack on afgan traffic police HQ

काबुल : अफगानिस्तान में भारी हथियारों से लैस तालिबान आतंकवादियों ने सोमवार को राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला कर चार मंजिला यातायात पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया। पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गोलीबारी खत्म हुई। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। सभी हमलावर भी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने आत्मघाती हमले के बाद यातायात पुलिस कार्यालय पर कब्जा कर लिया। हमले में कम से कम दो आतंकवादी शामिल थे। देहमाजांग चौराहे पर स्थित इमारत पर हमला सुबह 5.50 बजे हुआ। आतंकवादियों ने पुलिस और कमांडो से मुकाबले के लिए राकॅट चालित ग्रेनेड तथा भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। परिसर के मुख्यद्वार पर विस्फोटकों से लैस कम से कम दो आतंकवादियों ने खुद को उड़ा लिया, उसी दौरान अन्य बंदूकधारी इमारत में प्रवेश करने में कामयाब हो गए। उन्होंने निकटवर्ती अफगान सीमा पुलिस एवं सिविल ऑर्डर पुलिस केंद्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। काबुल के पुलिस प्रमुख ने बताया कि यातायात पुलिस कार्यालय पर कब्जा करने वाले तालिबान बंदूकधारियों के खिलाफ अभियान सोमवार को दोपहर बाद खत्म हुआ। इसमें सभी आतंकवादी मारे गए। पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सालांगी ने संवाददाताओं को बताया, ‘अभियान खत्म हो गया। मुठभेड़ में सभी आतंकवादी मारे गए।’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आज के तालिबान हमले में मुठभेड़ और विस्फोटों के कारण यातायात पुलिस के कम से कम तीन अधिकारियों की मौत हो गई और 18 नागरिकों सहित अन्य 22 लोग घायल हो गए।’ हमला सुबह लगभग 5.50 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2.15 बजे खत्म हुआ। तालिबान आतंकवादियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विशेष अभियान पुलिस बल एवं अफगान कमांडो मुठभेड़ शुरू होते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। यह ताजा हमला देशभर में सैन्य एवं असैन्य परिसरों को निशाना बनाने के लिए किए जा रहे सिलसिलेवार बम विस्फोटों की एक कड़ी है। इससे पहले 16 जनवरी को तालिबान ने काबुल स्थित अफगान खुफिया एजेंसी के परिसर में आत्मघाती हमला किया था जिसमें एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी और 33 नागरिक जख्मी हो गए थे। (एजेंसी)

Sunday, January 20, 2013

Mumbai Police: Mumbai: क्या SC की फटकार का है असर? मुंबई पुलिस ने शाहरुख की सुरक्षा वापस mumbai police withdrawl security given to Bollywood star Shahrukh khan..

मुंबई। मुंबई पुलिस ने सुपरस्टार शाहरुख खान को दी सुरक्षा को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि वर्ष दो हजार आठ से शाहरुख को सुरक्षा दी गई थी क्योंकि इंडियन मुजाहिदीन ने एक न्यूज चैनल को ईमेल भेजकर उन पर हमला करने की धमकी दी थी। तब से आठ कांस्टेबल दो शिफ्ट में शाहरुख की सुरक्षा में लगे हुए थे। पुलिस द्वारा हाल ही में इस बात की समीक्षा की गई और ये महसूस हुआ कि शाहरुख खान को अब सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन को लश्कर-ए-तैय्यबा ने भी धमकी दी थी। शाहरुख खान अपने निजी गार्ड भी रखते हैं और हमेशा सुरक्षा के घेरे में चलना पसंद करते हैं। शाहरुख के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को धमकियां मिलती रहती है और समय-समय पर उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाती है।