पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Thursday, January 26, 2012
Police Awards: HR Police: ड्यूटी के लिए जान की परवाह न करने वाले हरियाणा पुलिस के सिपाही सुरेश कुमार को मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस मैडल..जय हिंद..
ड्यूटी के निर्वाह में अपने प्राणों की परवाह न करने वाले सिपाही सुरेश कुमार को मरणोपरात बहादुरी के लिए पुलिस मैडल प्रदान करने के लिए चयनित किया गया है। हरियाणा पुलिस ने उन्हे मरणोपरात पुलिस मैडल प्रदान करने की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति यह अवार्ड देंगी।
सिपाही सुरेश कुमार (नं. 1/192 प्रथम वाहिनी हरियाणा पुलिस अंबाला) गांव मुस्तफाबाद (यमुनानगर) का रहने वाला था। वह थाना कालका में तैनात था। 24 अगस्त 2010 को कालका पुलिस को सूचना मिली थी कि दो मोटर साइकिल चोर मनीमाजरा में फन रिपब्लिक या यवनिका पार्क के पास वाहन बेचने आ रहे हैं। पुलिस ने इन्हे पकड़ने के लिए कालका एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो टीमें बनाई। सुरेश और राजेश को यवनिका पार्क के पास तैनात कर दिया गया। वहा मोटरसाइकिल पर दो युवक पहुंचे। सुरेश सिविल कपड़ों में था लेकिन चोरों को शक हो गया और उन्होंने भागने की कोशिश की। इसी दौरान सुरेश ने एक चोर को पकड़ लिया। सुरेश की पकड़ में आए चोर ने उसकी छाती में चाकू मार दिया था। सुरेश ने चाकू लगने के बाद भी उससे काफी देर तक जद्दोजहद की थी। यह देखकर राजेश भी उनकी ओर भागा। सुरेश को तुरत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सेक्टर 2 में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हमला करने वाला चोर बाद में पुलिस की गिरफ्त में आया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment