Wednesday, January 18, 2012

Police Recruitment: Bihar Police: Patna: बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, 45,000 सिपाहियों की बहाली में आये अवरोध को दूर करते हुए पुलिस मैनुअल में संशोधन...

पटना : सरकार की घोषणा के अनुप 45,000 सिपाहियों की बहाली में आये अवरोध को दूर करते हुए पुलिस मैनुअल में संशोधन किया गया है. मंत्रिमंडल ने पुलिस मैनुअल, 1978 के नियम 663 के अंतर्गत परिशिष्ट 103 में संशोधन किया है. कैबिनेट के प्रधान सचिव रविकांत ने बताया कि सिपाही बहाली में अब होनेवाली लिखित परीक्षा में मैट्रिक स्तर के पाठयक्रम के सवाल पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. दो घंटे के एक प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे. यानी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कम-से-कम 30 अंक लाना होगा. इसमें निगेटिव मार्किंग को समाप्त कर दिया गया गया है. जिला एवं सैन्य पुलिस के सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए चयन मेधा सूची लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर तैयार होगी. लिखित परीक्षा में दो या अधिक अभ्यर्थियों को समान अंक आने की दशा में मेधा सूची में उनके स्थान का निर्धारण उनकी जन्मतिथि के आधार पर और समान अंक व समान जन्मतिथि होने की स्थिति में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा यानी उच्चतर शैक्षणिक अर्हतावाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता मिलेगी. इसके अतिरि खाली पदों से पांच गुना अधिक सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा.

1 comment:

  1. R/p
    Sir
    Name.vijay kumar
    Father's Name Sh,Om Prakash Singh
    Six.Male
    DOB.18.07.1991
    Class.10"th
    Village.Kasimpur
    Distt.Khagaria 851204
    (Bihar)
    Mo.08002960291

    ReplyDelete