ऐसा लगता है कि पुलिस व कानून का खौफ लोगों के दिलों में खत्म हो गया है। बारापुला सराय काले खां प्वाइंट पर यातायात पुलिस के दरोगा ने जांच के लिए गाड़ी को रोका तो इसके मालिक व चालक ने उनकी पिटाई कर दी और वर्दी भी फाड़ दी। सनलाइट थाना पुलिस ने गाड़ी मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सब इंस्पेक्टर जयपाल सिंह (58) की तैनाती लाजपत नगर सर्किल में है। शनिवार को वह रिंग रोड पर बारापुला सराय कालेखां प्वाइंट पर मौजूद थे। सुबह करीब सवा दस बजे उन्हें नो-एंट्री के समय में महारानीबाग से सराय कालेखां रिंग रोड की तरफ डिलीवरी वैन आती दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने जब वैन को रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे रोक लिया। गाड़ी में दो युवक थे। चेकिंग के लिए पुलिसकर्मियों ने जब कागजात मांगे तो खुद को वैन का मालिक बताने वाले संदीप सिंह ने कहा कि कागजात है पर वह नहीं दिखाएगा। कुछ देर बहस के बाद उसने सबइंस्पेक्टर को लाइसेंस देते हुए कहा कि वह छोटा मोटा चालान काट दें। लेकिन संदीप ने जब कानून के अनुसार चालान काटने की बात कही तो चालक राधेश्याम व संदीप ने उन पर हमला कर दिया। पिटाई में सबइंस्पेक्टर की वर्दी फट गई। इस पर एक राहगीर ने 100 नंबर पर कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस राधेश्याम व संदीप को पकड़ कर थाने ले गई।
No comments:
Post a Comment