दक्षिणी अफगानिस्तान के लश्कर गाह स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर रविवार को एक आत्मघाती बम हमलावर द्वारा विस्फोट कर देने 10 पुलिसकर्मियों और एक बच्चे की मौत हो गई।
हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जिम्मा अफगान बलों द्वारा संभाल लेने के बाद यह हमला हुआ है।
विदेशी बल वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान छोड़ देंगे। इस हमले के कारण अफगान सैनिकों और पुलिस की तालिबान के हमलों से देश को बचाने की काबिलियत पर सवाल खड़े हो गए हैं।
हेलमंद प्रांत के प्रवक्ता दाउद अहमदी ने कहा कि हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चा और 10 अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। घायलों में सात पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक हैं।
उन्होंने कहा कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। विस्फोटक एक एसयूवी वाहन में रखे गए थे। (भाषा)
No comments:
Post a Comment