Monday, September 12, 2011

MP Police:Indore: छात्रा का MMS बनाने वाला पुलिस अधिकारी बर्खास्त...

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करके खाकी वर्दी को दागदार बनाने वाले पुलिस उप निरीक्षक आर के शिवहरे को बर्खास्त कर दिया गया है।
चंदननगर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राम किशोर शिवहरे व उसके दो साथियों पर स्कीम नम्बर 71 में रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है।
जिस छात्रा का एमएमएस बनाया गया था वह राजनीतिक प्रभाव रखने वाले परिवार से आती है। इसीलिए पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उप निरीक्षक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार करने के साथ जेल भेज दिया था। शिवहरे को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है।


स्कूली छात्रा को अगवा करके उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उतारने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार.
इंदौर में सोलह वर्षीय स्कूली छात्रा को पिस्तौल के बल पर अगवा करके उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उतारने और उसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में यहां एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पुलिस महकमे को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है क्योंकि सप्ताहभर में यह दूसरी बार है जब शहर के किसी उपनिरीक्षक को आपराधिक वारदात में कथित रूप से शामिल होने के लिए बदमाशों के साथ हवालात के अंदर पहुंचते देखा गया है.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्कीम नम्बर 71 क्षेत्र में रहने वाली छात्रा को उपनिरीक्षक रामकिशोर शिवहरे ने पांच सितंबर की रात पिस्तौल दिखाकर अगवा किया.
रामकिशोर ने छात्रों को उस समय अगवा किया जब वह अपने घर के पास एक युवक से बात कर रही थी.

इसके बाद उसे जबरन एक कमरे में ले जाकर मोबाइल के कैमरे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं गयीं.इस कमरे में दो महिलाएं और तीन बच्चे भी थे.

सूत्रों के मुताबिक चंदन नगर थाने में पदस्थ 45 वर्षीय पुलिसकर्मी की इस करतूत में दो बदमाशों ने उसका साथ दिया. बदमाशों की पहचान संजय ठाकुर और विजय शर्मा के रूप में की गई है.
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने यह धमकी देते हुए स्कूली छात्रा को ब्लैकमेल किया कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसकी तस्वीरो को सार्वजनिक कर दिया जायेगा.
पीड़ित छात्रा रतलाम के निर्दलीय विधायक पारस सकलेचा की परिचित है. विधायक ने छात्रा के साथ जाकर पुलिस को शिकायत की.

पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनके खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
इस बीच पुलिस उपाधीक्षक (अपराध शाखा) जितेंद्र सिंह ने कहा, हमने आरोपियों के कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिसके कैमरे से छात्रा की तस्वीरें खींचीं गयी थीं. मोबाइल को जांच के लिये अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले के आरोपियों में उपनिरीक्षक को मंगलवार रात निलंबित कर दिया गया. उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गयी है.

इससे पहले पुलिस ने विजय नगर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक बिहारीलाल मेहर को गत दो सितंबर को गिरफ्तार किया था.
आरोप है कि जांचकर्ता अधिकारी मेहर ने करीब नौ लाख रुपये की चोरी की रकम में से साढे़ छह लाख रुपये हड़प लिये थे और हाथ आये चोरों को छोड़ दिया था.

No comments:

Post a Comment