जालंधर छावनी। यह न कभी अपने देखा होगा और न ही सुना होगा, लेकिन अब यह हकीकत है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान काटने और उन पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस मुलाजिम साइकिल से गश्त करेंगे। पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने और पुलिस मुलाजिमों की सेहत सुधारने की यह अनूठी कवायद शुरू हुई है कैंट क्षेत्र में।
शुक्रवार को सदर बाजार समेत अन्य बाजारों में ट्रैफिक समस्या सुधारने के लिए बैठक करने के बाद एसीपी जगजीत सिंह ने पुलिस मुलाजिम ज्ञान चंद को साइकिल देकर गश्त के लिए रवाना किया। पहले दिन 11 चालान काटे गए।
साइकिल में चालान बुक और स्टीकर चालान भी
पुलिस कर्मचारी की इस साइकिल में चालान बुक और स्टीकर चालान भी मौजूद होगा। साथ ही साइकिल पर एक माइक भी लगाया गया है। यह मुलाजिम कैंट के सभी बाजारों में गश्त करेगा और अवैध तरीके से खड़े वाहन चालकों के चालान काटेगा। इसके अलावा यह दुकानदारों को सामान बाहर न रखने की चेतावनी भी देगा।
courtesy- db.
शुक्रवार को सदर बाजार समेत अन्य बाजारों में ट्रैफिक समस्या सुधारने के लिए बैठक करने के बाद एसीपी जगजीत सिंह ने पुलिस मुलाजिम ज्ञान चंद को साइकिल देकर गश्त के लिए रवाना किया। पहले दिन 11 चालान काटे गए।
साइकिल में चालान बुक और स्टीकर चालान भी
पुलिस कर्मचारी की इस साइकिल में चालान बुक और स्टीकर चालान भी मौजूद होगा। साथ ही साइकिल पर एक माइक भी लगाया गया है। यह मुलाजिम कैंट के सभी बाजारों में गश्त करेगा और अवैध तरीके से खड़े वाहन चालकों के चालान काटेगा। इसके अलावा यह दुकानदारों को सामान बाहर न रखने की चेतावनी भी देगा।
courtesy- db.