नई दिल्ली.दिल्ली यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा। इस दौरान जहां बदमाश अमेरिकन पिस्तौल से लैस था, वहीं हेड कांस्टेबल निहत्था था। पकड़ा गया अपराधी गुलाबी बाग थाने का घोषित बदमाश है। उसपर 10 मामले दर्ज हैं। उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा।
मिली जानकारी के अनुसार महेश कुमार राजौरी गार्डन सर्किल में चेस एंड चालान विंग में कार्यरत है। मंगलवार की शाम महेश की ड्यूटी राजा गार्डन चौक पर लगी थी। बाइक सवार दो युवक को रेड लाइट जंप करता देख उसने उनका पीछा किया। थोड़ी देर बाद युवकों की गाड़ी को रोककर उसने उनसे वाहन के कागजात दिखाने को कहा।
युवकों ने 200 रुपए देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगने के बाद उसने इसकी सूचना आसपास तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को दी। इसी दौरान आरोपी सुनील को पिस्तौल निकालते देख उसने उसे दबोच लिया। इसके बाद सुनील के साथी ने एक राउंड फायर किया। तब तक अन्य पुलिसकर्मियों को आता देख वह फरार हो गया। सुनील को कीर्तिनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मिला इनाम :
महेश की बहादुरी को देखते हुए उसका नाम समय पूर्व प्रमोशन के लिए प्रस्तावित किया गया है। दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त सत्येंद्र गर्ग ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस का हिस्सा नहीं होते हुए भी महेश कुमार ने जो बहादुरी दिखाई उसे देखते हुए उसका नाम समय से पहले प्रोन्नति के लिए आगे भेजा गया है।
गौरतलब है कि महेश कुमार 1991 में बतौर सिपाही दिल्ली पुलिस में शामिल हुआ था।2006 में उसे प्रोन्नत कर हेड कांस्टेबल बनाया गया।
No comments:
Post a Comment