Friday, August 19, 2011

Foreign Police: Anna Hazare: अन्ना हजारे के आंदोलन की आग पाकिस्तान तक

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी अन्ना हजारे के आंदोलन की आग अब देश के बाहर भी जा रही है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में रहने वाले 68 वर्षीय व्यवसायी जहांगीर अख्तर ने अन्ना के आंदोलन से प्रभावित होकर 12 सितंबर से पाकिस्तान में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन करने का फैसला किया है।

अन्ना के आंदोलन की प्रशंसा करते हुए जहांगीर ने कहा कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार भारत से कहीं ज्यादा है। अख्तर चाहते हैं कि पाकिस्तानी संसद में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून पारित हो, जिसकी रूपरेखा बहुत हद तक वैसी ही हो, जिस तरह के कानून की मांग भारत में की जा रही है।

फोटोग्राफी बिजनेस से जुड़े अख्तर ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार विरोधी कानून को नेशनल असेंबली में जल्द ही पेश होना चाहिए और इसके लिए तुरंत प्रयास किए जाने चाहिए।

अख्तर पहले भी इस्लामाबाद के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए 22 दिनों तक अनशन किया था। (एजेंसियां)

No comments:

Post a Comment