Tuesday, August 2, 2011

UP Police : दरोगा बाबू सोएंगे गांववालों के संग

अमरोहा। जनता से तालमेल बनाने व क्राइम पर नियंत्रण के लिए पुलिस जल्दी ही नई पहल शुरू करने जा रही है। अब पुलिस अधिकारी गांवों में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों से बातचीत करेंगे। उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी तथा अमन व शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की जाएगी। इस रात्रि विश्राम में सिर्फ थाना प्रभारी ही शिरकत नहीं करेंगे बल्कि एसपी भी शामिल हैं।


एसपी उदय प्रताप के आदेश पर पिछले दिनों थानाध्यक्षों ने आपकी पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें थानाध्यक्ष गांव-गांव चौपाल आयोजित कर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। इस क्रम में एसपी एक और नई पहल शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने जनता से तालमेल बनाने व अपराध पर नियंत्रण के लिए गांवों में रात्रि विश्राम का ऐलान किया है। इसके तहत एसपी, एएसपी, सीओ व थानाध्यक्ष गांव-गांव रात्रि विश्राम करेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। एसपी ने बताया कि जल्दी ही जिले में रात्रि विश्राम कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें वह स्वयं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पुलिस व जनता के बीच की दूरी को खत्म किया जाएगा तथा जनता से तालमेल कर अपराध नियंत्रण में लोगों से सहयोग मांगा जाएगा। इस बाबत सभी थानाध्यक्षों को बता दिया गया है। जल्दी ही अभियान शुरू किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment