Friday, October 28, 2011

Bihar Police: Bijli Thana: बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष पुलिस थाना बनाने का एक प्रस्ताव, पटना में खुलेगा पहला बिजली थाना..

पटना। बिहार राज्य विद्युत बोर्ड ने राज्य में बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष पुलिस थाना बनाने का एक प्रस्ताव सरकार को भेजा है। यह थाना सिर्फ बिजली चोरी रोकने के मामलों को ही देखेगा। राज्य विद्युत बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में विशेष पुलिस थाना बनाने का निर्णय विद्युत बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक में लिया गया। जल्द ही सरकार से इस मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बोर्ड का मानना है कि राज्य में बिजली की चोरी एक बड़ी समस्या है, जिसका खामियाजा केवल बोर्ड ही नहीं बल्कि वैध बिजली उपभोक्ता भी भुगत रहे हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए बोर्ड हर कदम उठा रहा है। इस बीच राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष प़ी क़े राय भी राज्य में बिजली चोरी को एक प्रमुख समस्या मानते हैं। बोर्ड पिछले एक वर्ष में बिजली चोरी में लिप्त 48 अभियंताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा चुका है। बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष थाना खोला जाएगा। पहला थाना पटना में खोला जाएगा।

No comments:

Post a Comment