Thursday, October 20, 2011

Bihar Police: Patna: बिहार के डीजीपी अभ्यानंद का बयान, भ्रष्ट्राचार को आर्थिक अपराध के दायरे में लाया जाएगा..

पटना।। बिहार के डीजीपी अभ्यानंद ने बुधवार कहा कि प्रदेश में आर्थिक अपराध के दायरे में भ्रष्टाचार को भी लाया जाएगा और इसके लिए आर्थिक अपराध कोषांग को और भी सशक्त बनाया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश के प्रमंडलीय स्तर और जिलास्तर के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की आज से शुरू मीटिंग के पहले सेशन के बाद बातचीत करते हुए अभ्यानंद ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक अपराध के दायरे में भ्रष्टाचार को भी लाया जाएगा और इसके लिए आर्थिक अपराध शाखा को और भी सशक्त बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के लिए प्रदेश में पहले से निगरानी विभाग है, लेकिन उसकी तुलना में पुलिस विभाग बड़ा विभाग है। कानूनी रूप से भ्रष्टाचार के मामले को पुलिस विभाग भी दर्ज कर सकता है, लेकिन परंपरा के अनुसार उनका विभाग ऐसे मामलों को दर्ज नहीं करता था।

No comments:

Post a Comment