पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, February 22, 2012
Delhi Police: Delhi: Baba Ramdev: दिल्ली पुलिस ने अदालत में स्वीकार किया, बाबा रामदेव ने नहीं भड़काया था माहौल...
NEW DELHI: Baba Ramdev and Janata Party chief Subramanian Swamy did not incite any communal passion, leading to the beating up of a man by their followers for throwing black ink on yoga guru's face in a press meet here, the city police told a Delhi court today.
In a report to the court of Metropolitan Magistrate Jasjeet Kaur, police said, "During the press conference, Baba Ramdev neither spoke against the Muslim community nor abetted the supporters to assault him (Kamran Siddiqui). Subramanian Swamy was also with Baba Ramdev and he also did not incite any person to assault Siddiqui."
The report, which gave clean chit to Ramdev and Swamy, was filed by the police in response to the court's direction to it on a private complaint by Siddiqui, seeking prosecution of Ramdev and Swamy, allegedly for committing offences of promoting communal enmity, assaulting and dishonouring him besides trying to kill him.
The court fixed the matter for further hearing on March 6 and asked the police to file a fresh status report on Siddiqui's medical records. It also asked the police to explain as to why Siddiqui was not examined at Ram Manohar Lohia Hospital instead of Lady Hardinge Hospital here.
दिल्ली पुलिस ने शहर की एक अदालत को बताया कि योगगुरू रामदेव और जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी ने कोई सांप्रदायिक भावना नहीं भड़काया था जिसकी वजह से एक व्यक्ति ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान रामदेव के चेहरे पर काला रंग फेंकने वाले व्यक्ति की रामदेव के समर्थकों ने पिटाई की.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जसजीत कौर की अदालत में पेश रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘संवाददाता सम्मेलन के दौरान बाबा रामदेव ने न ही मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयान दिया था और न ही उसको (कामरान सिद्दीकी) पीटने के लिए समर्थकों को उकसाया था. सुब्रमण्यम स्वामी भी बाबा रामदेव के साथ थे और उन्होंने सिद्दकी को पीटने के लिये किसी को उकसाया नहीं था.’
रामेदव और स्वामी को क्लीन चिट देने वाली यह रिपोर्ट पुलिस ने अदालत के निर्देश पर दाखिल किया. अदालत ने सिद्दीकी की निजी शिकायत के बाद यह निर्देश दिया था.
सिद्दीकी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए मांग की थी कि रामदेव और स्वामी ने सांप्रदायिक घृणा फैलाने, उसपर हमले करने और उसका अपमान के साथ उसकी हत्या करने के सिलसिले में रामदेव और स्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाये.
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिये छह मार्च की तिथि निर्धारित की और पुलिस से कहा कि वह सिद्दीकी के चिकित्सा रिकार्ड पर ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment