Tuesday, August 2, 2011

UP Police : दरोगा बाबू सोएंगे गांववालों के संग

अमरोहा। जनता से तालमेल बनाने व क्राइम पर नियंत्रण के लिए पुलिस जल्दी ही नई पहल शुरू करने जा रही है। अब पुलिस अधिकारी गांवों में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों से बातचीत करेंगे। उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी तथा अमन व शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की जाएगी। इस रात्रि विश्राम में सिर्फ थाना प्रभारी ही शिरकत नहीं करेंगे बल्कि एसपी भी शामिल हैं।


एसपी उदय प्रताप के आदेश पर पिछले दिनों थानाध्यक्षों ने आपकी पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें थानाध्यक्ष गांव-गांव चौपाल आयोजित कर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। इस क्रम में एसपी एक और नई पहल शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने जनता से तालमेल बनाने व अपराध पर नियंत्रण के लिए गांवों में रात्रि विश्राम का ऐलान किया है। इसके तहत एसपी, एएसपी, सीओ व थानाध्यक्ष गांव-गांव रात्रि विश्राम करेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। एसपी ने बताया कि जल्दी ही जिले में रात्रि विश्राम कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें वह स्वयं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पुलिस व जनता के बीच की दूरी को खत्म किया जाएगा तथा जनता से तालमेल कर अपराध नियंत्रण में लोगों से सहयोग मांगा जाएगा। इस बाबत सभी थानाध्यक्षों को बता दिया गया है। जल्दी ही अभियान शुरू किया जाएगा।

Punjab Police : कारबाइन तलाशने में छूटे पुलिस के पसीने

लुधियाना आईआरबी के कांस्टेबल भजन सिंह की आत्महत्या के बाद बेशक डबल मर्डर केस का सुलझ गया हो, लेकिन पुलिस की चिंता अभी खत्म नहीं हुई है। कांस्टेबल भजन सिंह की ओर से हत्या के लिए इस्तेमाल कारबाइन को तलाशने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। पुलिस भजन सिंह का स्कूटर भी कई बार खंगाल चुकी है।


पुलिस ने कंगनवाल और गांव गिल के सड़क के साथ लगते खेत भी छान मारे हैं, लेकिन कारबाइन का कुछ अता-पता नहीं है। पुलिस को यह भी शक है कि संभवत: हत्याकांड के बाद भजन सिंह ने यह कारबाइन नहर में फेंक दी हो। कारबाइन की तलाश में पुलिस सोमवार को नहर में गोताखोर उतारेगी। इस समय सिधवां नहर पानी से लबालब है और ऐसे में पुलिस को दिक्कत आना स्वाभाविक है। पुलिस के अनुमान के मुताबिक, कारबाइन की मैगजीन में करीब 18 गोलियां अभी बाकी हैं। पुलिस को डर है कि अगर यह कारबाइन किसी असामाजिक तत्व के हाथ लगती है, तो इसके परिणाम भयानक हो सकते हैं।

Punjab Police : रिश्वत लेते होशियारपुर एसपी गिरफ्तार, घर पर मिली एके-47, शराब

होशियारपुर। पंजाप के होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह उप्पल को पचास हजार रूपए रिश्वत लेेत गिरफ्तार किया गया है।
उप्पल ने रोप़ड के एक शख्स से जमीन के एक मामले में दो लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी।

रिपुदमन ओहरी नाम के शख्स की शिकायत पर विजिलेंस विभाग ने एसपी उप्पल के खिलाफ यह कार्रवाई की। एसपी उप्पल के अमृतसर के घर से भी पुलिस ने हथियार और विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने एसपी के घर से 2 एके-47, एक 12 बोर की राइफल, एक 38 एमएम की रिवॉल्वर, 25 पेटी विदेशी शराब और एक लाख रूपए नकद जब्त किए हैं।

Delhi Police : सस्ते में स्कार्पियो दिलानेवाले नकली दरोगा धराया

दिल्ली। दरियागंज थाने में घुसकर ठगी करने वाले फर्जी सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सिसोदिया (24) को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। अश्वनी ने एक फल विक्रेता को नीलामी में स्कार्पियो कार दिलवाने का झांसा देकर सवा लाख ठग लिया था। पुलिस ने गिरफ्तारी से आठ मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने उसके पास से सबइंस्पेक्टर की वर्दी, बाइक, छह हजार रुपये और बैंक का पासबुक बरामद किया है जिसमें ठगी की रकम जमा किया था। हैरत की बात यह थी कि नकली पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सिसोदिया थाने पहुंचकर करीब दो घंटे तक रौब गांठता रहा था और ठगी कर फरार हो गया था।

जहांगीरपुरी निवासी मोहर्रम अली आजादपुर मंडी में फलों के व्यापारी हैं। 20 जून को उनकी दुकान पर एक पुलिस वाला आया। वह वर्दी में था और वर्दी पर दो स्टार लगे हुए थे। साथ ही नेम प्लेट पर नीरज मिश्रा लिखा हुआ था। उसने बताया कि दिल्ली पुलिस गाड़ियों की नीलामी करती है। वह उसे एक स्कारपियो कार दिला देगा। जिसकी कीमत सिर्फ एक लाख 11 हजार रुपये होगी और यह ओल्ड पुलिस लाइन से मिलेगी। उसके बाद उसने तीन हजार रुपये की मांग करते हुए कहा कि वह आरसी बनवा देगा।

मोहर्रम अली के मुताबिक 10 जुलाई को उसने फोन करके कहा कि रुपये का इंतजाम कर लेना। अगले दिन वह उन लोगों को लेकर दरियागंज थाने पहुंचा और रुपये लेने के बाद उन्हें रसीद लेकर आने की बात कही। वह दो घंटे तक रौब दिखाता रहा। इसी बीच वह गायब हो गया। इंतजार करने के बाद जब उसके बाबत पूछताछ की तो उस नाम का कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं होने की बात कही गई। फिर उन लोगों ने उसके बताए अनुसार पहाड़गंज में भी पता किया लेकिन वहां भी उस नाम का कोई सब इंस्पेक्टर नहीं है।

उसके बाद मोहर्रम अली ने इस बाबत दरियागंज में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस जांच में पता चला कि इसी तरह की ठगी में अश्वनी शामिल रहा है। एक सूचना पर पुलिस ने महावीर वाटिका के पास पुलिस वर्दी में खड़े बस्ती (उत्तर प्रदेश) निवासी अश्वनी कुमार सिसोदिया को दबोच लिया। मोहर्रम अली से ठगी की बात स्वीकारते हुए उसने बताया कि ठगी के बाद बाइक खरीदी, 26 हजार रुपये बैंक में जमा कर दिए। छह हजार रुपये परिजनों को भेज दिया।
Topics: दिल्‍ली, पुलिस, गिरफ्तार, अपराध, delhi, police, arrest, crime
English summary
24-year-old man ashwani kumar sisodia was arrested for allegedly impersonating as a sub-inspector and cheating a fruit seller .The arrest came after investigations into a complaint filed by Moharram who reported that a sub-inspector with name plate as ''Neeraj Mishra'' came to his shop and told that he could provide him an auctioned car at a very low price.

UP Police :17 पुलिस कर्मियों पर है 85 गांव के सुरक्षा का दारोमदार

हुजूरपुर(बहराइच), हुजूरपुर थाना क्षेत्र के 85 गांवों में सुरक्षा का दारोमदार 17 सिपाहियों के कंधों पर है। ऊपर से बैंक सुरक्षा, रात्रि गश्त, पिकेट ड्यूटी और डाकसेवा के लिए अतिरिक्त सिपाहियों की जरूरत है। पहले से ही सुरक्षा कर्मियों की कमी झेल रहे थाने से दो सिपाही और एक हेड कांस्टेबल जीआरपी में अलग से भेज दिए गए हैं।

थाने पर एक थानाध्यक्ष के साथ चार उपनिरीक्षक, दो हेडकांस्टेबल और 35 सिपाही का नियतन स्वीकृत है, लेकिन थानाध्यक्ष के अलावा सिर्फ तीन दरोगा, एक हेडकांस्टेबिल और 17 सिपाहियों की तैनाती है। 58 ग्रामपंचायतों के 85 राजस्व गांव थाना क्षेत्र की परिधि में आते हैं। क्षेत्र में पांच बैंक स्थापित हैं। यहां नियमित दो-दो सिपाहियों की ड्यूटी लगती है। थाने पर नियमित पहरा के लिए एक सिपाही, कस्बा गश्त, पिकेट ड्यूटी, वाहन चेकिंग और रात्रिकालीन गश्त ऊपर से करने की जिम्मेदारी है।

इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय ले जाने, क्षेत्राधिकारी, पुलिस कार्यालय और न्यायिक पैरवी के लिए पैरोकार की जरूरत पड़ती है। औसतन थाने पर प्रतिदिन 40 से 50 शिकायती प्रार्थना पत्र आते हैं। इनके जांच की जिम्मेदारी भी सिपाहियों को सौंपी जाती है। अपराधियों की धर-पकड़ और मामलों के खुलासे में थानेदार इन्हीं सिपाहियों की मदद लेते हैं। कार्य की दृष्टि से अगर देखा जाए तो यह सिपाही अगर 24 घंटे भी ड्यूटी करें तो थाने का कार्य निपटाना इनके वश के बाहर की बात है। लेकिन इसके बावजूद सारा कुछ चकाचक चल रहा है। सिपाहियों की कमी और कार्यो की अधिकता के सवाल पर जब थानाध्यक्ष बृजेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य का निस्तारण करना ही उनका दायित्व है। सिपाहियों की कमी निश्चित तौर पर है, लेकिन जिले पर ही नियतन के अनुरूप सिपाही नहीं हैं, इसलिए थाने पर भी उनकी कमी है। किसी तरह कार्य चलाया जा रहा है।

Rajasthan Police :45 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

5 इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन भेजा, 7 इंस्पेक्टरों को कमिश्नरेट व डीसीपी कार्यालय में लगाया

जयपुर। पुलिस महानिदेशक ने सोमवार को 45 इंस्पेक्टरों की बहुप्रतिक्षित तबादला सूची जारी कर दी। इसमें 5 इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं 7 इंस्पेंक्टरों को पुलिस कमिश्नरेट में लगाया गया है। जबकि शेष को अन्य थानों में लगाया गया है।
आदेशानुसार विधायकपुरी थानाप्रभारी रमेशचंद्र, चाकसू थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह, करधनी थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह व चौमूं थानाप्रभारी ओमप्रकाश कासलीवाल तथा इंस्पेक्टर शिवभगवान गोदारा को पुलिस लाइन में भेजा गया है। सोढाला थानाप्रभारी नेमसिंह को अति. पुलिस आयुक्त(प्रथम) कार्यालय, लालकोठी थानाप्रभारी प्रदीप हापावत तथा इंस्पेक्टर सपात खान को कमिश्नरेट अपराध शाखा, महिला थानाप्रभारी (पूर्व) सीताराम को कमिश्ररेट आसूचना शाखा, विद्याधर नगर थानाप्रभारी मोहन सिंह को पुलिस उपायुक्त कार्यालय(पश्चिम), ट्रांसपोर्ट थानाप्रभारी विजयपाल सिंह को पुलिस उपायुक्त कार्यालय(पूर्व) तथा दुर्घटना थाना दक्षिण के थानाप्रभारी बाबूलाल जोशी को पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में स्थानांतरित किया है।


इसके अलावा इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को ट्रांसपोर्ट नगर थाना, रामचंद्र मूंड को वैशाली नगर, पुष्पेंद्र सिंह को कोतवाली थाना, विद्याप्रकाश को जवाहर सर्किल थाना, दीपक खंडेलवाल को मोतीडूंगरी थाना, शंकरलाल छाबा को करधनी थाना, सुरेश कुमार यादव को गांधी नगर थाना, माधोसिंह को शिप्रापथ थाना, रामगोपाल पारीक को श्याम नगर थाना, राजेंद्र सिंह राठौड़ को चौमूं थाना, मदनदान सिंह को यातायात निरीक्षक (पूर्व), महेश मीणा को दुर्घटना थाना (दक्षिण), सुरेश सांवरिया को जालुपूरा थाना, चंद्रपुरोहित को विधायकपुरी थाना, राजेंद्र सिंह को बनीपार्क थाना, धर्मवीर सिंह को मानसरोवर थाना, शिवकुमार भारद्वाज को चाकसू थाना, अनूप सिंह को हरमाड़ा थाना, दिनेश मीणा को गलतागेट थाना, कुशाल ङ्क्षसह को विद्याधर नगर थाना, हरिशंकर शर्मा को मालवीय नगर थाना, जगमोहन शर्मा को प्रताप नगर थाना, हरिचरण मीणा को लालकोठी थाना, अशोक चौहान को बस्सी थाना, भंवर रणधीर सिंह को सिंधीकैंप थाना, आस मोहम्मद को अशोक नगर थाना, सूर्यवीर सिंह को आदर्श नगर थाना, नीलकमल मीणा को जवाहर नगर थाना, महावीर सिंह को महिला थाना (पूर्व), राजेंद्र सिंह को करणी विहार थाना, रायसिंह बेनीवाल को महेश नगर थाना, विक्रम सिंह को सोढाला थाना व संजय शर्मा को (अटैच) कालवाड़ थाने में लगाया गया है।

Foreign Police : Afganistan Police: पुलिस मुख्यालय में बम धमाका, 11 मृत

दक्षिणी अफगानिस्तान के लश्कर गाह स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर रविवार को एक आत्मघाती बम हमलावर द्वारा विस्फोट कर देने 10 पुलिसकर्मियों और एक बच्चे की मौत हो गई।

हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जिम्मा अफगान बलों द्वारा संभाल लेने के बाद यह हमला हुआ है।

विदेशी बल वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान छोड़ देंगे। इस हमले के कारण अफगान सैनिकों और पुलिस की तालिबान के हमलों से देश को बचाने की काबिलियत पर सवाल खड़े हो गए हैं।

हेलमंद प्रांत के प्रवक्ता दाउद अहमदी ने कहा कि हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चा और 10 अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। घायलों में सात पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक हैं।

उन्होंने कहा कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। विस्फोटक एक एसयूवी वाहन में रखे गए थे। (भाषा)