Friday, April 15, 2011

MP Police : एमपी पुलिस को आदेश, ईसाइयों का ‘हिसाब-किताब’ रखो



भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने ईसाई मिशनरीज, स्कूलों और चर्च को एक सर्कुलर जारी कर उनसे उनकी आमदनी के जरिए पूछे हैं। ईसाई समुदाय ने इस आरएसएस की साजिश करार देते हुए इस सर्कुलर का विरोध शुरू कर दिया है।

भोपाल के सभी थानों को एक चिट्ठी भेजी गई है। भोपाल के एसएसपी की इस चिट्ठी में सभी थाना इंचार्जों से ईसाई समुदाय के जुड़ी जानकारियां मांगी गई हैं।

एमपी पुलिस को आदेश, ईसाइयों का ‘हिसाब-किताब’ रखो
-ईसाई समुदाय की गतिविधियों के बारे में पूछा गया है

-ईसाइयों के कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट वर्ग के लोगों की आबादी औऱ क्षेत्र ब्यौरा मांगा गया है।

-मिशनरी स्कूलों और उसमें पढ़ने वाले बच्चों की संख्या पूछी गई है।

-मिशनरी स्कूलों को विदेशों से मिलने वाली मदद की जानकारी मांगी गई है।

-आपराधिक गतिविधियों में शामिल ईसाइयों और उनको मिलने वाले राजनैतिक संरक्षण का ब्यौरा भी पूछा गया है।

पुलिस के इस सर्कुलर से मध्य प्रदेश में रहने वाले 15 लाख ईसाई बेहद खफा हैं। उनके मुताबिक ताजा जनगणना में ईसाइयों से जुड़े सभी आंकड़े मौजूद हैं। ऐसे में ये सर्कुलर सिर्फ ईसाइयों को परेशान करने के लिए जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment