Tuesday, August 2, 2011

HR Police: आईएसओ थाने को किसका शाप, नहीं टिकता कोई इंस्पेक्टर

हिसार, जागरण संवाददाता : हिसार के एकमात्र आईएसओ सर्टिफिाई सिविल लाइन थाना को करीब एक माह से प्रभारी के तौर आखिरकार पुलिस इंस्पेक्टर क्यों नहीं मिल रहा है? पुलिस विभाग में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि यह थाना किसी भी इंस्पेक्टर के लिए शुभ नहीं है। हालांकि इसके प्रशासनिक कारण भी हो सकते हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां पर पिछली बार सबसे ज्यादा करीब एक वर्ष का कार्यकाल इंस्पेक्टर रामरूप ने किया। जब 13 जून को लघु सचिवालय में लाठीचार्ज हुआ तब इंस्पेक्टर गोदारा ही यहां पर थे। इसके बाद वे भी यहां से चले गये और राजबीर सैनी को इसका प्रभारी बनाया गया लेकिन वे भी एक सप्ताह से ज्यादा नहीं टिके। इसके बाद भौंडसी से आये इंस्पेक्टर अशोक कुमार को यहां का प्रभारी नियुक्त किया गया जिन्होंने मात्र सात दिन काम किया और चार दिन के अवकाश पर चले गये। इसके बाद जब वे वापस लौटे तो उन्होंने तीन दिन काम किया और फिर दो दिन की छुट्टी पर चले गए। इसके बाद फिर से इंस्पेक्टर राजबीर सैनी को यहां लगाने के आदेश जारी किए गए लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। अब यह थाना बिना पुलिस इंस्पेक्टर के ही चल रहा है। आखिरकार जिला पुलिस के पास आईएसओ थाने के लिए कोई इंस्पेक्टर नहीं है या कुछ और बात है, यह बात पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment