पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Friday, October 21, 2011
JK Police: Srinagar: जम्मू-कश्मीर के पुलिस ट्रेनिंग संस्थान होंगे अपग्रेड, मिलेगी बिना हथियार एवं लाठी चलाए हिंसक भीड़ को काबू करने की ट्रेनिंग..
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख डीजीपी कुलदीप खुड्डा ने राज्य स्थित पुलिस ट्रेनिंग कालेजों की अपग्रेडेशन कर ट्रेनिंग करने वाले जवानों को अत्याधुनिक तकनीकी एवं सुविधाएं मुहैया करवाए जाने पर जोर दिया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जेवन स्थित पुलिस ट्रेनिंग कालेज में आयोजित परेड समारोह का निरीक्षण करने बाद जवानों को संबोधित करेंगे।
डीजीपी कुलदीप खुड्डा ने मनीगाम पुलिस ट्रेनिंग कालेज में माडल पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए संबंधी ट्रेनिंग कालेजों में सिखाए जाने वाले विभिन्न विषयों एवं शारीरिक कोर्सों को और बेहतर ढंग से करवाए जाने के निर्देश दिए। पुलिस प्रमुख गांदरबल मनीगाम स्थित पुलिस ट्रेनिंग कालेज में 838 ट्रेंड जवानाें द्वारा की गई परेड का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधी ट्रेनिंग कालेजों में ट्रेनिंग हासिल करने वाले जवानों को विभिन्न तरह के आपराधिक वारदातों एवं चुनौतियों से निपटने के हुनर ट्रेनिंग के दौरान सिखाए जा रहे हैं। खासकर हिंसक भीड़ पर बिना गोली, लाठीचार्ज के काबू किए जाने संबंधी हुनर सिखाए जा रहे हैं।
इसके अलावा साइबर क्राइम, फेक करेंसी संबंधी अन्य गैरकानूनी कारनामों में संलिप्त गिरोह सदस्य से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है। डीजीपी का कहना था कि वर्तमान हालात के मुताबिक ट्रेनिंग ले रहे पुलिस जवानों को बिना हथियार एवं लाठी चलाए हिंसक भीड़ को काबू करने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
वहीं डीजीपी कुलदीप खुड्डा ने राज्य स्थित पुलिस ट्रेनिंग कालेजों में जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधी स्टाफ एवं कालेज प्रिंसिपलों के प्रयासों की सराहना की। खुड्डा ने कहा कि बेहतर आधुनिक तकनीक से ट्रेनिंग एवं स्थानीयवासियों के सहयोग से जम्मू-कश्मीर पुलिस राष्ट्र की सबसे ईमानदार एवं सतर्क पुलिस का दर्जा बनाए हुए है। इस अवसर पर अतिरिक्त डीजीपी एएस बाली, अतिरिक्त डीजीपी एसपी वेद के अलावा आईजीपी एनडी वानी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment