पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Thursday, October 20, 2011
WB Police: IRB Jawans Revolt: अनुशासनहीनता के चलते आईआरबी के 300 जवानों का ट्रांसफर
कोलकाता।। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माओवाद प्रभावित जंगलमहल के दौरे से घंटों पहले अधिकारियों ने अनुशासनहीनता के चलते इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 300 जवानों का ट्रांसफर कर दिया।
राज्य सशस्त्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने 21 सितंबर को जंगलमहल के शिविरों में आंदोलन करने वाले आईआरबी के पहले बटालियन के 300 जवानों का बैरकपोर राज्य सशस्त्र पुलिस बैरक में ट्रांसफर कर दिया गया है।
माओवाद विरोधी अभियान से जुड़े आईआरबी के सात जवानों को जोखिम भरे क्षेत्रों में भेजे जाने और अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उदासीन रवैया रखने के खिलाफ आंदोलन करने के कारण शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने सात जवानों को अनुशासनहीनता करने के चलते सस्पेंड कर दिया और अभी कुछ और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या जवानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कोई सुनवाई होगी तो उन्होंने कहा कि वह अभी इस पर कुछ कह नहीं सकते।
21 सितंबर को जंगलमहल में माओवादियों के खिलाफ अभियान में लगे आईआरबी के जवानों ने अपने शिविरों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया था। यह आंदोलन उन्होंने अधिकारियों की उनके प्रति उदासीनता और जोखिम भरे जगहों पर नियुक्ति करने के खिलाफ किया था।
सशस्त्र पुलिस के पूर्व महानिदेशक गौतम मोहन चक्रवर्ती के दखल देने के बाद दो दिन बाद यह आंदोलन खत्म कर दिया गया था। उन्होंने जवानों को भरोसा दिलाया था कि अधिकारी उनकी मांगों पर ध्यान देंगे।
मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से ममता बनर्जी दूसरी बार नक्सल प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र का दौरा करेंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment