पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, December 18, 2011
Mumbai Police: अन्ना का अनशन, मुंबई पुलिस की मुसीबत..
मुंबई। सशक्त लोकपाल बिल लाने को प्रयासरत समाजसेवी अन्ना हजारे का अब अनशन मौसम के चलते 27 दिसंबर को दिल्ली में ना होकर मुंबई में होगा जिसकी वजह से आने वाले दिनों में मुंबई पुलिस के लिए समस्या खड़ी हो सकती है।
अन्ना ने मुंबई पुलिस से आजाद पार्क को एक महीने के लिए मांगा है जो कि मुंबई पुलिस के लिए परेशानी भरा हो सकता है। टीम अन्ना ने मुंबई पुलिस से कहा कि मैदान में 1,000 अनशनकारी आयेंगे। जबकि पुलिस का कहना है कि टीम अन्ना की यह बात मानी नहीं जा सकती है क्योंकि मैदान की क्षमता 3000-4000 को लोगों की है।
1000 तो केवल अन्ना के स्वंयसेवक ही है। पुलिस क कहना है कि जो लोग अन्ना के अनशन में पहुंचेंगे उनकी संख्या हर हालत में करीब 4000 से ज्यादा ही होगी।
दूसरी सबसे बड़ी समस्या यह है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में आजाद मैदान मैराथन वालों को दिया गया है। ऐसे में मैराथन वालों को मना करके अन्ना को अनशन के लिए जगह देना मुश्किल ही है। जबकि टीम अन्ना ने पूरा भरोसा है कि बिना किसी समस्या के मुंबई पुलिस अन्ना को अनशन के लिए मैदान दे देगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment